*तहसील परिसर में जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने का दिलाया संकल्प*
भदोही- जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आज तहसील ज्ञानपुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। वृक्षारोपण के पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभा कर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के तहत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पौधारोपण करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को एक पौधरोपण अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण वृक्षारोपण से ही मिलता है। ऐसे में जिले के सभी आम जनमानस एक पौध लगाकर उसकी अपने संतान की तरह देखभाल करें जिससे आने वाली विधि को किसी भी तरह के समस्या से सूचना न पड़े उन्होंने कहा कि कोरोना कल में ऑक्सीजन के कमी से काफी संख्या मैं लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में हम सभी को शुद्ध वातावरण एवं भरपूर ऑक्सीजन के लिए जीवन में पौधरोपण अवश्य करें।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को पौधरोपण करने का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण करने के पश्चात तहसील दिवस में शामिल होकर आए हुए फरियादियों की समस्या सुनी।
Aug 05 2024, 16:26