sultanpur

Aug 05 2024, 15:15

*एआरटीओ नंद कुमार ने अपने कार्यालय पर मारा छापा*
सुल्तानपुर: उप संभागीय कार्यालय पर एआरटीओ नंद कुमार ने दलालों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान कार्यालय के परिषर में इर्द-गिर्द दलालों पर कसा शिकंजा मौके पर चार लोगों को एआरटीओ नंद कुमार ने पकड़ा सूचना पर अमहट चौकी इंचार्ज पहुंचे साथ मे यातायात प्रभारी अपनी टीम के साथ रहे मौजूद वही एआरटीओ ने बताया कि आए दिन यह लोग कार्यालय को बदनाम करने में लगे रहते हैं और यहां पर आने वाले भोली भाली जनता को मन माफिक पैसा लेते है आज हमने अपनी टीम के साथ इन चार लोगों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है

sultanpur

Aug 05 2024, 14:35

वृक्ष हमारी धरती माता का है श्रृंगार-बृजेश मिश्र
सुलतानपुर-समाचार स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर"एक पेड़ मां के नाम" को समर्पित पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ,वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत वृहद् वृक्षारोपण का कार्य एक माह से चल रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस ट्रेनिंग सेंटर हसनपुर सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक मा.बृजेश कुमार मिश्र ने महाविद्यालय परिसर में प्रबन्धक मा.ओमप्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” के नेतृत्व में पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ,अभियान में “एक पेड़ माँ के नाम”पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अंग्रेज़ सिंह "राणा" के साथ आम,जामुन,नीम,आॉंवला इत्यादि के पौधे लगाए।मा.पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि दो पेड़ सभी लोगों को लगाना चाहिए एक पेड़ अपने लिए और दूसरा समाज के लिए ज़रूर लगाएँ,पेड़ हमारी धरती माता का श्रंगार है। पौधों को लगाने के साथ-साथ उसका रख-रखाव,हम सभी का नैतिक कर्तव्य है ।पीपल,तुलसी,आंवला,बेल,नींबू, गूलर,नीम इत्यादि औषधीय वृक्ष हैं,वृक्ष हमारी धरती माता का शृंगार है आइये हम सब मिलकर वृक्ष लगाकर धरती माता का शृंगार करें।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह “राणा” ने कहा कि पर्यावरण को बनाये रखने के लिए पेड़ लगाना बहुत ही ज़रूरी है ।बहुत से ऐसे पेड़ पौधें हैं जिनमें औषधीय गुण पाए जाते उन्हें ज़रूर लगायें पीपल और तुलसी ऐसे हैं जिससे चौबीस घण्टे आक्सीजन मिलता रहता है। इस मौक़े पर मुख्य महाविद्यालय परिसर के प्रभारी प्रो.मो.शाहिद,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शाहनवाज़ आलम,डॉ.विनय कुमार मिश्र,डॉ.दीपा सिंह,डॉ.आलोक तिवारी,तथा डॉ.रवीन्द्र शुक्ला,डॉ.एस.बी.सिंह,डॉ.नीरज श्रीवास्तव,लक्ष्मी नारायण शुक्ला,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दिनेश कुमार दूबे,अंशू श्रीवास्तव,अरुण कुमार मिश्र सहित शिक्षा संकाय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। ‎

sultanpur

Aug 05 2024, 14:14

*भारतीय मज़दूर संघ के 70 वे वर्ष में पदार्पण के उपलक्ष में कार्यक्रम किया गया*
भारतीय मजदूर संघ के 70वें वर्ष के पदार्पण होने पर वर्षभर होंगे पंच परिवर्तनीय कार्यक्रम इसकी समीक्षा बैठक नगर के दुल्हन मैरिज हॉल में संघ के कार्यवाह नवीन श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य व दिनेश शुक्ल विभाग प्रमुख के सँयोजकत्व में तीनो जनपद अमेठी प्रतापगढ़ सुल्तानपुर की सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने की। संचालन बी एम एस के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बी सी शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दत्तोपंत ठेंगड़ी जी व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिलामंत्री दीपक मिश्रा ने सभी सम्बध्द संगठनों के सदस्यों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। संघ के गीत को आगनवाड़ी संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चित्रा सिंह व रा०संघठन मंत्री विजयलक्ष्मी सिंह ने गाया। जिसे सभी मौजूद सदस्यो ने भी गाया ।बी एम एस जिला कार्यकारणी सदस्य गुंजा सिंह ने व आशा बहु जिलाध्यक्ष किरन शुक्ला ने सभी से पर्यावरण दिवस पर एक एक पेड़ लगाने व देखभाल करने की बात कही। तो आगनबाड़ी जिला मंत्री कंचन सिंह ने स्थापना दिवस पर कार्यकताओ द्वारा लगाये गए पेड़ो की देखभाल करने पर जोर दिया। बड़ौदा बैंक संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह टीटू ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। प्रतापगढ़ के पदाधिकारी विकास व धनन्जय ने स्वदेशी जागरण पर जोर दिया। तो अमेठी के संघ मंत्री निशान्त अग्रहरि ने केंद्र सरकार से विश्वकर्मा जयंती को मजदूर दिवस के रुप मे अधिसूचित करने का संघ द्वारा ज्ञापन देने की मांग की। कार्यक्रम में बोलते हुए रोडवेज के मण्डल अध्यक्ष सतीश मिस्र ने "कलयुगे संघे शक्तिः" की महत्ता बताई। कार्यक्रम में पटरी गुमटी अध्यक्ष मदन सोनकर, ई-रिक्सा संघ अध्यक्ष विजय कश्यप, नलकूप ऑपरेटर संघ अध्यक्ष प्रेमचन्द, विजली संविदा संघ अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी अपने विचार रखे।अंत मे संघ अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो का आभार व्यक्त कर समापन किया ।

sultanpur

Aug 05 2024, 12:53

सुलतानपुर सपा सांसद की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव के दौरान मुकदमा छुपाने का आराेप
सुलतानपुर। सुलतानपुर से सपा सांसद व पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद की सांसदी पर मुश्किलें शुरू हो गयी है। उन पर लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे में अपने ऊपर दर्ज मुकदमों की संख्या को कम दर्शाने का आरोप है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में बीते दिनों रिट फाइल की है, जिसमें आज सुनवाई है।

जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी

मेनका गांधी ने अपने अधिवक्ता अटल प्रशांत के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजन राय की कोर्ट में रिट दाखिल की थी। मेनका गांधी द्वारा रिट दाखिल करने के बाद से जिले का राजनैतिक माहौल बदल गया है। भाजपा जिला प्रवक्ता विजय सिंह ने बताया कि सपा सांसद राम भुआल के निर्वाचन को रद्द करने को लेकर हाईकोर्ट में पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका संजय गांधी ने याचिका दायर की थी। जिस पर पांच अगस्त को सुनवाई होगी।

याचिका में मेनका गांधी ने लगाया आरोप

मेनका गांधी ने दायर याचिका में कहा है कि निर्वाचित उम्मीदवार राम भुआल निषाद पर कुल 12 अपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उन्होंने फार्म 26 दाखिल करते समय केवल 8 मुकदमों का जिक्र किया है। याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि अपराधिक पृष्ठभूमि को छुपाना भ्रष्ट आचरण का कार्य है। इस प्रकार यह पूरी तरह से लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 100 के तहत आता है। चुनाव याचिका में यह प्रार्थना की गई है कि केवल उसी आधार पर सुलतानपुर 38 लोकसभा निर्वाचन 2024 का निर्वाचन शून्य घोषित किया जा सके।

sultanpur

Aug 05 2024, 04:06

*आंख में मिचौली खेलने वाली समस्या का समाधान जल्द होने की उम्मीद*
सुल्तानपुर जिले के राजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से 33 केवीए स्वतंत्र लाइन गारवपुर उप केंद्र तक 2 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से खींची जाएगी विद्युत लाइन। सूत्र बताते है कि जिसकी दूरी 14 किलोमीटर होगी। शासन ने बिजनेस प्लान के तहत इस लाइन के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्दी ही इस कार्य को कराए जाने की उम्मीद अधिकारी लगाए हुए बैठे हैं यह नई लाइन बन जाने से इलाके में आए दिन आ रही समस्या से लोगों को राहत मिल जाएगी।

sultanpur

Aug 05 2024, 03:44

*रायबरेली का हिस्ट्रीशीटर को कुड़वार पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सुलतानपुर,कुड़वार थाने में तैनात उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह की टीम ने खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली निवासी 20 वर्षीय इमरान पुत्र इबरार को देवलपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर भी बरामद किया है,इमरान ने इस मोटर साइकिल को 24 जुलाई को अलीगंज से चोरी किया था.चोरी का यह मुकदमा कुड़वार थाने में पंजीकृत किया गया था. ----

*जिले में पैर ज़माने की कोशिश रही नाकाम*

पुलिस ने बताया की इमरान पर रायबरेली जिले में कुल 9 मुक़दमे विभिन्न थानों में दर्ज है,पुलिस की धरपकड़ से बचने के लिए वह सुल्तानपुर में आपराधिक गतिविधियों को चालू रखने के लिए पैर ज़माने की कोशिश कर रहा था। उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल राम कुमार यादव,कांस्टेब सुधीर कुमार की टीम इमरान को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाए थी। जैसे हो चोरी ली बाइक से देवलपुर पुलिस ने उसे दबोच लिया।

sultanpur

Aug 04 2024, 11:52

*चोर ने मंदिर के दान पात्र को बनाया निशाना,पुलिस मलती रही हाथ*
*सुल्तानपुर,चोर ने मंदिर के दान पात्र को बनाया अपना निशाना* *मंदिर के दान पात्र से चोरी करते हुए घटना हुई सीसीटीवी में कैद* सुल्तानपुर,बीती रात अयोध्या प्रयागराज मार्ग पर द्वारिका गंज चौकी के ठीक बगल दुर्गा मंदिर में एक चोर ने दानपत्र से पैसे पर किया हाथ साफ। बगल में बनी पुलिस चौकी के पुलिस हाथ मलती रह गई,उनको नही हुई कानों खबर। सूत्र की माने तो पैसे चुराकर चोर कुछ दूर पैदल चलने बाद वह बाइक से सुल्तानपुर की तरफ हुआ रवाना। पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी के बगल का मामला।

sultanpur

Aug 03 2024, 15:08

*कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर में जनसमस्याओं को लेकर आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने न सिर्फ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की बल्कि जिला प्रशासन पर भी दोहरा रवैय्या करने का आरोप लगाते हुए सात दिन का मौका देते हुए मांगों को माने जाने का ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है यदि इनकी मांगे नही मानी गयी तो ये सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के साथ जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। दरअसल आज कलेक्ट्रेट के बाहर दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर सड़क पर बैठ गए और धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। कांग्रेसियों ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है,लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह नहीं है। जिले के आलाअधिकारी उदासीन बने हुए है।दोहरा रवैया अपनाते है।भाजपा के लोग कुछ भी करते है। राहुल गांधी का पुतला फूंकते है तो उनपर कोई कार्यवाही नही होती है। अगर कांग्रेस के लोग कुछ भी करते है तो उनपर कार्यवाही होती है। डीजल महंगा है किसानों को खेती में दिक्कत है।नहरों में पानी नही है।अधिकारियो पर कोई फर्क नही पड़ रहा।बिजली पानी जैसे ऐसी तमाम जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों में आक्रोश है और वे प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैं,इनका ये भी कहना है की अगर इनकी मांगे 7 दिनों में नही मानी गयी तो ये और उग्र प्रदर्शन करने के साथ साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे।

sultanpur

Aug 03 2024, 14:57

*तहसीलदार सदर की मौजूदगी में नियम विरुद्ध हुई दुकानों की नीलामी,लगा आरोप*
तहसील दिवस व मुख्यमंत्री समेत डीएम,कमिश्नर से हुई शिकायत।

-नीलामी सूचना के पांच दिन बाद ही करा दी गई नीलामी,जबकि15 दिन का होना चाहिए था समय। -एक दुकान की सात राउंड तो दूसरी दुकान की 22 राउंड कराई गई बोली।

सुल्तानपुर,नियम विरुद्ध तरीके से तहसील परिसर में संचालित दो दुकानों की नीलामी कराई गई है।पहली बार इस बोली में तहसीलदार भी नीलाम अधिकारी के साथ मौजूद रहे। फिलहाल सदर में आयोजित तहसील दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई हैं। खैर इस अनियमित एवम विधि विरुद्ध नीलामी की तरह तरह की चर्चाएं आम है। देखा जाय तो एक दैनिक अखबार में 29 जुलाई को जो प्रकाशन कराया गया। कानूनी तौर पर अवधि15 दिन के बजाय पांचवें दिन निर्धारित कर दी गई।प्रायोजित तरीके से दुकान नंबर एक की बोली कुल सात राउंड कराते हुए 91हजार रु में फाइनल हुई।तहसीलदार सदर हृदयरम तिवारी व नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार दुर्गेश यादव ने कहा कि सात चक्र ही पर्याप्त है।वही दुकान नंबर दो की बोली 22 राउंड कराई गई।बीच- बीच में तहसीलदार बोली दाताओं को सर्वाधिक बोली के लिए प्रोत्साहित करते रहे।जब कि सात चक्र के बाद बोलीकर्ताओ में राम सिंह यादव,विजय सिंह,अंजनी तिवारी चंद्र मणि समेत शामिल लोगो ने आपत्ति जताई।इसके बावजूद तहसीलदार बोले की बोली का चक्र बढ़ाया जा सकता है।फिलहाल 22राउंड में फाइनल बोली एक लाख रु. से ऊपर की हुई।ऐसे में सवाल ये है कि जब वही बोली दाता दोनो दुकानों की बोली में शामिल थे तो किस प्रभाव में आकर एक दुकान की बोली सात राउंड तो दूसरी दुकान की बोली 22 राउंड क्यों कराई गई।फिलहाल नियम विरुद्ध ,पक्षपात पूर्ण तरीके से आयोजित नीलामी की चर्चाएं आम है।

sultanpur

Aug 03 2024, 04:14

*जिला अस्पताल की थायराइड की जांच मशीन अब धूल फांक रही*
सुल्तानपुर में मरीजों को सुविधा देने के लिए छह महीने पहले मेडिकल काॅलेज में थायरायड जांच मशीन आई थी। जिसे एमसीएच विंग के चौथे तल पर स्थापित कराया गया था,लेकिन सूत्रों की माने तो अभी तक इसके अलग- अलग भागों को मशीन में फिट नहीं किया जा सका है। जबकि यह मशीन के कल-पुर्जे अब धूल फांक रहे हैं और मरीज प्राइवेट लैब में थायरायड जांच कराने को मजबूर हैं,जो सरकार आम जनता निशुल्क सुविधाएं मुहैया करा रही है। वह सरकार के सरकारी डॉक्टर अपनी जेबों की इस प्रकार से सुविधा बना रखा है।