जहानाबाद बैठक मे प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय
जहानाबाद स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक के समीप रविवार को जन सुराज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हुए लोगों ने कहा कि व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है। हम लोग जात धर्म से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुने जो निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा कर सके। लोगों ने कहा कि प्रशांत किशोर लगातार बिहार का भ्रमण कर लोगो को जागृत करने में लगे हुए हैं। जिसका परिणाम है कि समाज में नई चेतना आ रही है। इस दौरान बुद्धिजीवियों ने संकल्प लिया कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खातमे के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही साथ प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। लोगों ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर प्रशांत किशोर चेतन की नई अलख जगा रहे हैं। उनके प्रयास से समाज में व्यापक बदलाव आ रहा है। लोगों की सोच अब विकास से जुड़ रही है।बैठक में वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, सूरज कुमार निराला, चंदन कुमार, पंकज कुमार, शुभम कुमार, चुन्नू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Aug 05 2024, 11:59