मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन पद्मश्री अवार्ड डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कंकड़बाग में किया गया
पटना मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह (पद्मश्री अवाडी) अध्यक्ष कैंसर केयर इंडिया ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन इंडिया एक्स डायरेक्ट महावीर कैसन संस्थान पटना पारस कैंसर सेंटर पटना डायरेक्टर स इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस हाजीपुर एसएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पटना) किया एवं मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर के डायरेक्टर को शुभकामनाएं दी! साथ में मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर के डायरेक्टर केसरी नंदन जी एवं उनकी पूरी टीम मौजूद थे! मेदांता लैब कलेक्शन सेंटर पटना के मलाई पकड़ी चौक में कंकड़बाग पटना में ब्रांच खुला एक महीने तक मेदांता के लैब मे सभी जाँच मे करीब चालीस से पचास प्रतिशत तक छुट भी दिया जायेगा।वही सेम्पल कलेक्शन के लिए घर तक जाने और रिपोर्ट पहुंचाने की भी व्यवस्था भी निशुल्क की जा रही है। मनीष पटना
बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लिए मंत्री नित्यानंद राय ने पीएम का जताया आभार, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने राजद पर लगाया यह आरोप
*

* पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज पटना मे मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। बिहार के विकास के लिए उन्होंने पहले भी विशेष आर्थिक पैकेज का 2020 में ऐलान किया था। इस बजट में जिस तरह से बिहार को विशेष पैकेज देने का काम किया है इसके लिए बिहार के 13 करोड़ लोग मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करते है। श्री राय ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के लिए भविष्यवाणी की थी कि 21 वीं सदी के भारत मे कोई अशिक्षित नहीं होगा, कोई भूखा, बेघर, बेवश नहीं होगा। अगर ऐसी स्थिति आ भी जाए तो सरकार साथ हो। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी का नाम भी नरेंद्र था। आज सही अर्थों में नरेंद्र के सपने को दूसरे नरेंद्र पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है इसमें बिहार में 3 एक्सप्रेस- वे का निर्माण 26,000 करोड़ की लागत से होगा तो वही बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्वरपर खास ध्यान दिया गया है जिसके तहत नए हवाई अड्डों, नए अस्पतालों (कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज), नई खेल संरचनाओं के विकास के लिए पैसा मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह से महाबोधि कॉरिडोर को विकसित करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है वह ऐतिहासिक है। नालंदा विश्वविद्यालय को पुराना गौरव फिर से हासिल हो इसके लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है। राजगीर से लेकर बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद करेगी। बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्बर यानी बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी बल्कि इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने कई कदम उठाए है और इसकी जितनी सराहना की जाए वह काम है। टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है जिसके जरिए लाखो लोगों को न सिर्फ अस्थाई रोजगार मिलता है बल्कि इससे इलाके का तीव्र गति से विकास होता है। इसी विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर बिहार के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है। श्री राय ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार 3:0 के इस बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिहार को संघ करों और शुल्कों की नेट प्रोसीड्स में कुल लगभग 1,25,444 करोड़ रुपये मिले हैं जो 28राज्यों में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा है एवं कुल भाग का लगभग 10 प्रतिशत है। इस बजट में उद्योग हेतु इंडस्ट्रियल नोड बनाने की घोषणा किया गया है जिसके तहत अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर गया में इंडस्ट्रियल नोड बनेगा। ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ से 2,400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा। इस बजट में बिहार में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 11,500 करोड़ की मदद दी जाएगी। कोसी-मेची इन्टर स्टेट लिंक, बैराज, नदी प्रदूषण को खत्म करने के लिए, कोसी को बाढ़ से मुक्तकरने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस बजट के बाद बिहार को 12 से 15 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बजट में रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सोन नगर अंडाल के बीच मल्टी ट्रैकिंग जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के तहतआता है, इसके लिए 12,334 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। गोरखपुर कैंट वाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण जो बिहार और उत्तर प्रदेशके तहत आता है. इसके लिए 1,121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है जिससे देश के अन्नदाताओं को सीधे फायदा होगा और किसानो की जिंदगी में नए सिरे से खुशहाली, तरक्की, उन्नति, प्रगति होगी। श्री राय ने कहा कि 2009 से 2014 के दौरान बिहार को 1132 करोड़ रुपये औसत बजट दिया गया था और वर्ष 2024- 25 में बिहार को 10033 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। वही इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो विरासत की राजनीति कर रहे और चांदी का चम्मच मुंह मे रखकर भावनात्मक बातें कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक बातें कर समाज को जातियों में बांटना चाहते हैं। आरक्षण को लेकर झूठ बोल रहे हैं। उन्हें राजनीति के बुजुर्गों से पूछना चाहिए कि क्या कभी वे आरक्षण दिए हैं। भाजपा अध्यक्ष ने अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करने वाली है, लेकिन यह कह रहे रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ऐसी राजनीति करने में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एनडीए और विपक्ष में अंतर को लेकर कहा कि विपक्ष भावनात्मक बाते कर समाज को बांटना चाहते हैं जबकि पीएम मोदी विकास के रथ को लेकर बढने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पटना के विकास को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि पहले विकास क्यों नहीं हुए थे। उन्होंने गृह राज्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह बिहार के हित की बात दिल्ली में रखते हैं। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल,भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु", प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष उपस्थित रहे।
प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि सभा की हुई बैठक, नए प्रतिनिधियों का हुआ चुनाव

* पटना : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा आज राज्य प्रतिनिधि सभा की बैठक की गई। बैठक में नए प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया और राज्य में शिक्षकों की समस्या सरकार के द्वारा शिक्षकों की मांगों को पूरी नहीं करना और नियोजित शिक्षकों के सामने लगातार सरकार के द्वारा खड़ी की जा रही समस्या के विरोध में आवाज बुलंद की गई। संघ के सचिव आनंद कुमार ने बताया कि नए कार्यकारिणी में तमाम लोगों को जगह दी गई है। जिस तरह से शिक्षकों की समस्या है और सरकार के द्वारा लगातार शिक्षकों को किसी न किसी रूप में परेशान किया जा रहा है संघ इसके लिए आवाज उठाएगी। कहा कि सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता की जाएगी और मांगे पूरी नहीं होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में बोले जगदानंद सिंह, गरीबों और बेसहायों की करें मदद

* पटना : राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय (कर्पूरी सभागार) में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई है। इस अवसर पर प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ मोहित यादव के द्वारा की गई। इस मौके पर सभी नेतागण को चिकित्सकों के द्वारा बुके और अंग वस्त्र पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष से जगदानंद सिंह ने चिकित्सको को मंच पर से जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप ऐसे प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं कि जन्म से मृत्यु और मृत्यु के बाद भी आपकी आवश्यकता पड़ती है। जगदानंद सिंह ने कहा कि कोई भी ऐसा प्रोफेशन नहीं है जिसका इतना ज्यादा विस्तार हो। गांव के छोटे अस्पतालों से लेकर राष्ट्रीय स्तर के बड़े अस्पतालों तक डॉक्टर, स्पेशलिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट के रूप में आप लोग उपस्थित रहते हैं। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संदेश देते हुए डॉक्टर से कहा कि कोई गरीब पैसे के आभाव में स्टेशन पर फुटपाथों पर अपना जीवन बिताता है। वह लौट कर न जाने पाए। उनके दवा का इंतजाम जरुर करें। डॉक्टर साहब अपनी थोरी सी बुद्धि का प्रयोग गरीबों के लिए कर देते हैं तो उसकी छोटी सी झोपड़ी बस जाती है। नहीं तो उस पर बुलडोजर चलाने वाले की कमी नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद
पटना मे जनसुराज का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, प्रशांत किशोर ने कही यह बड़ी बात
*
* पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन मे जनसुराज के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप मूर्खो को राजा नही बनाना चाहते है तो समझदारो को सामने लाइये। सबकी दुदर्शा है, नेता और उनके परिवारो को छोड़कर। प्रशांत किशोर इसे दूर करने मे आपकी मदद कर सकते है। कहा कि बिहार सरकार मे नौकरी ऐसे लोगो को दी गयी है जो पहले से ही नौकरी मे थे। डेढ़ लाख लोग ऐसे है जो दूसरे राज्यों से नौकरी करने आये है।जनसुराज इसका विरोध करता है। दरभंगा मे चल रहे एम्स के निर्माण पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कौन सा बिहार का अस्पताल चल रहा है सब बदहाल है। pmch, nmch सबका हाल खराब है। सरकार सिर्फ डॉक्टरों को परेशान करती है जो निजी प्रेक्टिस कर रहे है। प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को पार्टी की घोषणा होने के सवाल पर कहा कि प्रशांत किशोर को एक करोड़ लोग एक साथ मिलकर दल बना रहे है। अपने बेहतर भविष्य के लिए। पहले मै दूसरो को सलाह देता था कैसे जितना है।अब बिहार की जनता को सलाह दे रहे है।डेढ़ लाख लोग संगठन चला रहे है।एक करोड़ सदस्य के साथ पार्टी बनाना एक रिकार्ड होगा। दूसरे दलों से तुलना मे कहा कि अब किसी भी दल का वर्चस्व नही बचा है। सिर्फ जनता के मन मे डर भर दिया गया है। नीतीश और लालू के जाति के कितने लोग है जबकि ये शासन करते रहे है। विकल्प नही रहने के कारण सिर्फ डर के कारण लोग वोट देते है। आज मुस्लिम समाज लालू से डर कर वोट दे रहा है। NDA और बीजेपी को लालू के डर से वोट दे रहे है। nda और राजद के लोग जनता की मजबूरी का फायदा उठा रहे है। चुनाव को लेकर मेरी भविष्यवाणी गलत नही हुई है।बिहार के लोग बीजेपी और लालू के चक्कर से मुक्त होना चाहते है। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर कहा कि नीतीश कुमार अपने लिए मुख्यमंत्री पांच सालो के लिए सीएम मांगा ,बीजेपी का संगठन चेंज किया। नीतीश कुमार ने बीजेपी के सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवाया लेकिन नीतीश कुमार ने बंद चीनी मिल को चालू करवाने के लिए एक बार बात नही की। नीतीश कुमार को ये कहना चाहिए था कि बंद चीनी मिल खुलवाओ और उद्योग लगवाओ। लेकिन नीतीश कुमार को खुद के लिए मुख्यमंत्री और बीजेपी संगठन को परेशान करने मे ही खुशी दिखाई दिया। पटना से मनीष प्रसाद
पटना शहर को अतिक्रमण से कराया जायेगा मुक्त, कल सोमवार से अतिक्रमण के विरूद्ध स्पेशल ड्राईव चलाया जाएगा*

पटना : आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि के निर्देश पर पटना शहर में सोमवार दिनांक 05.08.2024 से अतिक्रमण के विरूद्ध स्पेशल ड्राईव चलाया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा द्वारा पाँच टीम का गठन किया गया है। यह एक मल्टी-एजेंसी अभियान होगा जो पटना नगर निगम के चार अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, बांकीपुर तथा कंकड़बाग अंचल के साथ नगर परिषद, दानापुर निजामत में चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नेहरू पथ, अटल पथ, जेपी गंगापथ, बाईपास जैसे मुख्य मार्गों को जनहित में अतिक्रमणमुक्त रखना अत्यावश्यक है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह टीम शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात हेतु प्रबंधन करेगी। प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है। नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों ,नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है। फॉलो-अप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी। इस फ़ेज़ में यह अभियान 13 अगस्त तक चलेगा। रोस्टरवार कई टीम कर्तव्य पर मुस्तैद रहेगी। आयुक्त द्वारा इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी तथा अभियान के परिणाम का ज़ायज़ा लिया जाएगा। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि जनहित में अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान चलाया जाता है। नगर निगम सहित सभी सम्बद्ध विभागों एवं एजेंसियों के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व के अभियानों में अच्छा काम किया गया है। खाली कराए गए जगहों पर वृक्षारोपण कार्य भी किया जाए। उन्होंने अभियान में शामिल सभी विभागों एवं एजेंसियों -प्रशासन, पुलिस, नगर निकाय, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, विद्युत, वन एवं अन्य विभाग- के अधिकारियों को आपस में सुदृढ़ समन्वय कायम करते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों तथा पुलिस बल को अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में लगाएँ। संबंधित अनुमंडलों के भूमि सुधार उप समाहर्ता अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नेतृत्व करें। प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, नगर निकायों से कार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों तथा वीडियोग्राफर की कर्तव्य स्थल पर ससमय उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात के लिए यह अनिवार्य है। आयुक्त श्री रवि ने नेहरू पथ (सगुना मोड़-राजाबाजार-चिड़ियाघर-राजवंशी नगर-शास्त्री नगर-विश्वेश्वरैया भवन/विकास भवन-बिहार म्यूजियम-आयकर चौराहा), खगौल नहर रोड, अटल पथ, चितकोहरा, गर्दनीबाग, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, चिरैयाटांड पुल, बांकीपुर, कुम्हरार, बाईपास, अशोक राजपथ, पटना सिटी एवं अन्य सभी क्षेत्रों में नियमित तौर पर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभियान चलाने से पहले क्षेत्र में विधिवत माईकिंग कराएंगे। अतिक्रमण हटाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करेंगे।अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाएगी तथा नियमानुसार अर्थदंड लगाया जाएगा। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस कार्य हेतु नगर निकायों को समुचित शक्ति प्रदत्त है । अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 5,000/- रुपया तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20,000/- रुपये का दंड लगाने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाया जाए। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें। आयुक्त श्री रवि ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने ऐसे तत्वों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने को कहा है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उक्त अतिक्रमण उन्मूलन एवं यातायात व्यवस्था सुचारू करने के कार्य के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था संधारण के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे। उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रहेगी। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
बैंकों से जाली चेक और जाली हस्ताक्षर करके पैसे निकालने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार
* पटना: फुलवारी शरीफ बैंक से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह बैंक में जाली चेक और हस्ताक्षर से पैसे निकालने में सक्रिय है उसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इस व्यक्ति को बैंक से गिरफ्तार कर लिया गया इस व्यक्ति के पास से 28 चेक. कई एटीएम कार्ड कई डेबिट कार्ड केसाथ कई मोबाइल भी बरामद किया गया है. इससे पूछताछ चल रही है कि आखिर इतना चेक कहां से लाया और किस तरीके से इसका गिरोह है इसके गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. सभी चेक की जांच की जा रही है. पटना से मनीष
टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन, बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित*

पटना: टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें माताएं हरे परिधान, हरी चूड़ियां और आभूषणों से सजी हुई बहुत ही मनमोहक लग रही थीं। माताओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की विजेताएं निम्नलिखित हैं: नृत्य प्रतियोगिता - प्रीति सिंहा , मेहंदी प्रतियोगिता - सुनीता बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता - रजनी सिंह सांत्वना पुरस्कार - सुजाता, आरती रंजन, रजनी सिंहा | साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा आराध्या कुमारी जिसने स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीता है उसकी मां प्रिया कुमारी को प्राउड मदर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | उपरोक्त चारों प्रतियोगिताओं में स्थान ग्रहण करने वाली माता – रूपम को 'सावन क्वीन' का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने सभी माताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन रेवा भार्गव द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इशिका , जागृति, निक्की, , साक्षी, आशी, रागिनी, और तस्कीन का योगदान रहा। पटना से मनीष
मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के ईडी की छापेमारी वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा*

पटना: मंत्री श्रवण कुमार ने राहुल गांधी के द्वारा यह कहे जाने पर की मेरे यहां Ed की छापेमारी हो सकती है उन्होंने कहा कि वह बड़े नेता हैं उनको डरना नहीं चाहिए। राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए रिजर्वेशन को नवमी अनुसूची में डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय का निर्देश आया था उसके बाद हम लोग सुप्रीम कोर्ट का है ,और हमें पुरी आशा है कि जनता का अहित नहीं होगा हम लोग सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखेंगे। तेजस्वी यादव पर बिहार की स्थिति यह है कि बड़े नेता के पिता की हत्या हो जा रही है इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर हत्या होना दुखद है घटना होना भी दुखद है लेकिन सरकार ने घटना ना हो इसको लेकर के विशेष निर्देश भी जारी कर दिया है और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्देश जारी किया है। पटना से मनीष
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी किसी छापेमारी से डर क्यों रहे हैं

* पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी को डरने की जरूरत नहीं है वह किसी छापेमारी से डर क्यों रहे हैं अगर वह सही है पाक् साफ है तो डरने की जरूरत नहीं है । वह तो पार्लियामेंट में बोलते थे कि डरो मत फिर अपने क्यों डर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें वायानाड पर ध्यान देना चाहिए वायानाड के लोग डरे हुए हैं उनको वहां जाना चाहिए।सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी पर दिए गए फैसले पर बचते नजर आए शाहनवाज हुसैन जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी बयान दे चुकी है। पटना से मनीष