दुमका : गोपीकांदर में क्रशर कर्मियों को बंधक बनाकर अज्ञात अपराधियों ने लूटा 1.50 लाख, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
*
दुमका : जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखीबाद गांव में स्थित शिवशंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर कार्यालय में शुक्रवार को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे सात बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने शिवशंकर इंटरप्राइजेज नामक क्रशर कार्यालय में अचानक धावा बोला और हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपया और वहाँ मौजूद कर्मचारियों का सात मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए।
इस दौरान अपराधियों द्वारा क्रशर कार्यालय के सात कर्मियों को बंधक बनाकर दो की जमकर पिटाई किये जाने की सूचना है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
शुक्रवार को क्रशर कार्यालय में बारिश की वजह से काम बंद था। सभी सात कर्मचारी एक कमरे में बैठकर बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे। पहले दो बाइक में सवार चार अपराधी कार्यालय पहुंचे और कर्मियों को धमकाना शुरू किया। सभी कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया। थोड़ी देर के बाद पांच बाइक से दस अपराधी आए और तमंचा आदि का डर दिखाकर कर्मियाें को बाहर निकालकर तलाशी ली। केवल मोबाइल मिलने पर अपराधियों ने सभी को पीटा।
जानकारी के मुताबिक मिथुन मंडल और श्रवण मंडल के सीने पर तमंचा के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद अपराधियाें ने कमरे की तलाशी ली और एक झोला में रखा डेढ़ लाख रुपया कब्जे में कर लिया। कर्मी पुलिस को सूचित नहीं कर दें, इसलिए अपराधी सातों का मोबाइल लेकर फरार हो गए।
अपराधियों ने कर्मियों को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो फिर से आकर वारदात को अंजाम देंगे। कर्मियों से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे और कर्मियों से घटना की जानकारी ली। बाद में सदर एसडीपीओ विजय महतो भी क्रशर कार्यालय पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की।
थाना प्रभारी ने बताया कि कर्मियोंं का सात मोबाइल और झोले में रखा डेढ़ लाख रुपया अपराधी ले गए। अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। छानबीन पूरी होने पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 04 2024, 18:24