सोनपुर में दिल दहलाने वाली घटना, मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेलकर्मी की हत्या
डेस्क: सोनपुर डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित पार्क के अंदर इंजीनियरिंग डिस्पैच कार्यालय के लिपिक 56 वर्षीय निभाई चंद मंडल का शव शुक्रवार की देर रात मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आननफानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया। मृत लिपिक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
इससे प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनकी हत्या की गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। शव को लेकर हरिहरपुर थाने के साथ आये मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस के पास बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे उनकी बात अपने पिता से हुई थी, लेकिन तीन बजे के बाद मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद काल रिसीव नहीं हो रहा था। इस वजह से सभी सशंकित हो गए और उनकी खोज शुरू कर दी।
रात करीब 10 बजे डीआरएम सोनपुर के कार्यालय परिसर में स्थित पार्क में स्टीम इंजन के समीप उन्हें अचेत अवस्था में देखा गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और हरिहरनाथ थाने के सहयोग से रेल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया। राहुल ने बताया कि उनके पिता के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और चेहरा और गले पर जख्म के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि उनकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया था।
बताया जाता है कि मृतक निभाई चंद मंडल पश्चिम बंगाल के मालदह के निवासी थे और सोनपुर अकाउंट्स कालोनी के क्वार्टर में परिवार के संग रहते थे। उन्होंने 1993 में सोनपुर में योगदान किया था। राहुल कुमार की माने तो उनके पिता का मोबाइल और पर्स उनके पास ही मिला है, जिससे यह साबित होता है कि हत्या लूटपाट के उद्देश्य से नहीं की गई है।
उनके पिता का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था। इस संबंध में हरिहरनाथ थाना प्रभारी स्वर्ण सुप्रिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Aug 04 2024, 09:32