अतिक्रमण हटाने के दौरान फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त से वार्ता
धनबाद: गुरुवार को जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ विक्रेता समन्वय समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद नगर निगम के आयुक्त रविराज शर्मा से उनके कार्यालय में वार्ता किया।वार्ता के दौरान धनबाद नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर, विशेषकर हीरापुर हरि मंदिर रोड से अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल रोड तक, अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान
फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी की उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए विस्तार से चर्चा हुए। नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम रविराज शर्मा ने आश्वासन दिया की नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं के प्रति संवेदनशील है और शीघ्र जांच कर उस क्षेत्र के दुकानदारों के लिए समुचित व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा।
मौके पर ब्रजेंद्र सिंह ने कहा की 2014 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भारत में फ़ुटपाथ विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा करने और पथ विक्रय गतिविधियों को विनियमित करने के लिए पथ विक्रेता (जीविका संरक्षण और पथ विक्रय विनियमन) अधिनियम लागू किया था। यह अधिनियम शहरी गरीबी कम करने के लिए स्व-रोज़गार का एक ज़रिया उपलब्ध कराने के साथ-साथ पथ विक्रय गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भी है।
मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा ने कहा की झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ऐसी स्थिति में फुटपाथ दुकानदारों के साथ किसी भी तरह से बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा नगर निगम के पीवीसी सदस्य उमेश कुमार,श्यामल मजूमदार, रामनाथ सिंह, अभिजीत कुमार , सुधीर पंडित , मुकेश कुमार सिंह , सुनील ठाकुर ,गुरु पाल, परमेश्वर पंडित , मोहन पंडित, अजीत कुमार सहित दर्जनों दुकानदार उपस्थित थे।


 
						







 धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।
धनबाद रणधिर वर्मा चोक पर झारखण्ड बांगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को चार सुत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना को सम्मोधित करते हुए संस्थापक बेंगु ठाकुर ने कहा की झारखण्ड के बेदिया जाति मुल निवासी है। इस जाति को पहले कभी मुख्य धारा से जोड़ने को कभी प्रयास नहीं किया था। आज बेदिया जाति जो पहले इस जाति के पुरुष जंगल में जहरिला सांप पकड़ते थे और जहरिला सांप काटने से जड़ीबुटी दवा से ठिक करते थे। महिला सब जंगल से लकड़ी लाकर खाना बनाती थीं। यही इस जाति का पेशा है इस जाति को जबसे हमारे संगठन में धीरे-धीरे इस जाति के छात्र-छात्राऐं शिक्षा को अपनाया आज इस जाति का छात्र इन्टर पास है। छोटी-छोटी बच्ची धीरे-धीरे विद्यालय में पड़ने लगी सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्टाईपेन, साईकिल नहीं मिल रहा है। कारण सरकारी अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके पहले अनेक बार अंचल अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्रचार किया गया। लेकिन शुन्य निकला पुन धनबाद धरना के माध्यम से झारखण्ड सरकार से मांग करते है। बेदिया जाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाय। (2) बेदिया जाति को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाय। (3) बेदिया जाति के महिला को रोजगार दिया जाय। (4) बेदिया जाति को सरकार द्वारा जो भुमिका पट्टा दिया गया उस जमीन ऑनलाईन रशिद काटने की आदेश दिया जाय । घरना में मुख्य रूप से सपन बेदिया, तुलसी बेदिया, श्रीकान्त बेदिया, प्रलादने प्रबेदिया, माधुरी देवी, जनतारे  देवी, मिठू देवी, पूर्णिमा देवी, अमला है श बेदिया, स्थापन बेदिया कोड़ा बेदिया सविता कुमारी रोगनी कुमार  आदि मौजूद रहे।
   धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
धनबाद : बुधवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वादा निभाओ मनरेगा कर्मियों को स्थाई करो कार्यक्रम के तहत धनबाद इकाई के सभी मनरेगा कर्मियों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें सभी मनरेगा कर्मी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक कंप्यूटर ,सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी  और भाजपा नेता अमरेश सिंह ने भी समर्थन किया। । मीडिया से बातचीत करने के दौरान अरूप चटर्जी ने कहा कि जब तक इन्हें इनका हक नहीं मिलेगा तब तक उनके हक की लड़ाई में उनके साथ हैं। झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को उनके हित के लिए उनकी मांगों को पूरा करना होगा
   धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित विश्व संस्कृति फिल्म महोत्सव का उद्घाटन लॉस एंजिल्स में किया गया। चार दिवसीय महोत्सव में विभिन्न संस्कृतियों को प्रेरित व शिक्षित करने और उनका  उत्सव मनाने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।
   धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
धनबाद: मंगलवार को बैंक मोड़ स्थित भाकपा माले कार्यालय में पार्टी केंद्रीय अभियान के तहत जिला सचिव कॉमरेड कार्तिक प्रसाद की अध्यक्षता में हुई एक आवश्यक बैठक। मुख्य अतिथि के रुप में राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त  उपस्थित हुए । राज्य सचिव द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर बैंक मोड़ पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। बैठक में पार्टी के विकास -विस्तार और संगठनात्मक मजबूती को लेकर 28 से 31 जुलाई तक केंद्रीय अभियान के तहत हुई विशेष चर्चा।
   धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधि एव छात्रो ने डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात की मुलाकात कर अपनी मांगों को तथा समस्याओं को उनके समक्ष रखा जहां छात्रों का नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार ने किया तथा मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे।छात्रों का नेतृत्व करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2023 - 25 की परीक्षा तिथि 10 अगस्त  बताई गई है जबकि पीजी सेमेस्टर 2 में पढ़ रहे छात्रों का दूसरा जेनेरिक पेपर के परीक्षा भी अगस्त महीने में होने कि संभावना है तथा पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का अभी तक सिलेबस पूर्णता कंप्लीट नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र परीक्षा देने में असमंजस में है छात्र चाहते हैं कि उनकी परीक्षा तिथि में बदलाव कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए ।
धनबाद: मंगलवार को एनएसयूआई के प्रतिनिधि एव छात्रो ने डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी से मुलाकात की मुलाकात कर अपनी मांगों को तथा समस्याओं को उनके समक्ष रखा जहां छात्रों का नेतृत्व विश्वविद्यालय महासचिव मोहित कुमार ने किया तथा मौके पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण चौधरी उपस्थित रहे।छात्रों का नेतृत्व करते हुए मोहित कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर 2 सत्र 2023 - 25 की परीक्षा तिथि 10 अगस्त  बताई गई है जबकि पीजी सेमेस्टर 2 में पढ़ रहे छात्रों का दूसरा जेनेरिक पेपर के परीक्षा भी अगस्त महीने में होने कि संभावना है तथा पीजी सेमेस्टर 2 के छात्रों का अभी तक सिलेबस पूर्णता कंप्लीट नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र परीक्षा देने में असमंजस में है छात्र चाहते हैं कि उनकी परीक्षा तिथि में बदलाव कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाया जाए ।
   धनबाद:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल (आरसीडीसी) जिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पीएमसीएच के प्रधानाचार्य ज्योति रंजन प्रसाद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोटेरियन अमरेश सिंह ने किया फीता काटकर किया।
धनबाद:रोटरी क्लब ऑफ धनबाद सेंट्रल (आरसीडीसी) जिम्स अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन पीएमसीएच के प्रधानाचार्य ज्योति रंजन प्रसाद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रोटेरियन अमरेश सिंह ने किया फीता काटकर किया। 
   धनबाद:सोमवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में आधी आबादी के हक के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला कांग्रेस ने देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन की शुरुआत एवं सांसद भवन की घेराव की गई,उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह की उपस्थिति में धनबाद महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी सहित झारखंड के सभी जिला से महिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने भाग लिया।मौके पर धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस 29 जुलाई यानी आज से आधी आबादी के हक के लिए देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन शुरूआत की गई,यह आंदोलन जंतर मंतर से शुरू होकर पूरे देश में फैलेगा।आगे नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि महिला कांग्रेस ने महत्वपूर्ण तीन मांगों को लेकर महिला कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन कर रही है,हमारी तीन प्रमुख तीन मांगो में पहला
धनबाद:सोमवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में आधी आबादी के हक के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला कांग्रेस ने देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन की शुरुआत एवं सांसद भवन की घेराव की गई,उक्त कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुंजन सिंह की उपस्थिति में धनबाद महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी सहित झारखंड के सभी जिला से महिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीयों ने भाग लिया।मौके पर धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस 29 जुलाई यानी आज से आधी आबादी के हक के लिए देशव्यापी नारी न्याय आंदोलन शुरूआत की गई,यह आंदोलन जंतर मंतर से शुरू होकर पूरे देश में फैलेगा।आगे नगर अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि महिला कांग्रेस ने महत्वपूर्ण तीन मांगों को लेकर महिला कांग्रेस नारी न्याय आंदोलन कर रही है,हमारी तीन प्रमुख तीन मांगो में पहला 
   धनबाद समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री सह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट )के महामंत्री बच्चा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त कोयलांचल  में उनके निधन से शोक की लहर व्याप्त है। बता दे की लगभग 75 वर्ष उनकी आयु थी।पिछले कुछ दिनों से  बीमार चल रहे थे।बिनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएएस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
धनबाद समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने पूर्व मंत्री सह जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट )के महामंत्री बच्चा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त कोयलांचल  में उनके निधन से शोक की लहर व्याप्त है। बता दे की लगभग 75 वर्ष उनकी आयु थी।पिछले कुछ दिनों से  बीमार चल रहे थे।बिनोद बिहारी चौक स्थित एसजेएएस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
  
Aug 03 2024, 21:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k