बिहार के इन जिलों में रविवार को होगी जोरदार बारिश, ठनका गिरने का अलर्ट जारी
डेस्क: रविवार को बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद में रविवार को भारी बारिश की संभावना जतायी है.
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण समेत कई जिलों में वज्रपात के आसार जताए हैं. वहीं शनिवार की शाम को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कैमूर, रोहतास, बक्सर में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र और उससे सटे झारखंड के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना है जिससे बिहार में मानसून की सक्रियता और अधिक बढ़ी है. अगले एक सप्ताह तब बिहार में बारिश के प्रबल आसार जताए गए हैं. आइएमडी के अनुसार, बिहार की नदियों के भी जलस्तर बढ़ने की संभावना है.
आपदा विभाग ने किसी भी तरह की सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 1070 और हेल्पलाइन नंबर 0615-2294204/205 भी जारी कर दिया है.
मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि बंगाल के खाड़ी से चलने वाली हवा का असर है. लो प्रेशर के इफेक्ट से इतनी तेज हवा चल रही है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में भी अगले 24 से 48 घंटे तक अच्छी बारिश की संभावना है. मुजफ्फरपुर में 40 से 50 एमएम बारिश के साथ ही सीवान और चंपारण में अच्छी वर्षा होगी.
इसके साथ ही अभी दो दिनों तक हवा की गति भी तेज रहेगी. उसके बाद मानसून की सक्रियता में कमी आयेगी. वहीं पटना में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि इस महीने जुलाई से अधिक वर्षा होने की गुंजाइश हैं.
भागलपुर में शनिवार को रूक-रूक कर बारिश होती रही. सुबह से ही धूप के दर्शन नहीं हुए. आसमान में बादल छाए रहे. बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि सात अगस्त तक मॉनसून की गतिविधि जिले में सक्रिय रहेगी. इसके प्रभाव से जिले में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा, मेघ गर्जन व ठनका गिरने की संभावना है.
Aug 03 2024, 21:35