अंबेडकर नगर: सिलेंडर फटने से लगी आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान
अंबेडकर नगर।
किराने की दुकान में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं भीड़भाड़ भरे इलाके में अचानक लगी आग से अफरा तफरी फेल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर मालीपुर रोड पर विवेक की किराने की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान के पीछे के कमरे में विवेक का परिवार निवास करता है जहां दोपहर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर अचानक फट गया। गैस सिलेंडर फटने से लगी आग घर से फैलती हुई दुकान तक पहुंच गई। दुकान से धुआं निकलता देख बाजार में अफरा तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई।
इस संबंध में अकबरपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है आज को बुझाया जा चुका है नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
अंबेडकर नगर: अनफिट वाहनों पर शिकंजा कसेगा परिवहन विभाग, चलेगा सघन अभियान..जानिए डिटेल
अंबेडकर नगर।
जनपद में बगैर फिटनेस संचालित हो रहे  वाहनों पर परिवहन महकमा आगामी पांच अगस्त से व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा।अभी तक सड़को पर चल रहे अनफिट वाहनों को रविवार तक फिटनेस कराने का मौका दिया गया है। सोमवार से सघन चेकिंग शुरू करने से पहले सार्वजनिक अवकाश रविवार को भी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी खुला रहेगा। रविवार को गहन अभियान चलाते हुए सुबह नौ बजे से वाहनों का फिटनेस किया जाएगा। स्कूली वाहनों के अलावा अन्य बसों को उक्त विशेष शिविर में परीक्षण के बाद फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के अनुसार स्कूल वाहन और यात्री बसों के संचालको द्वारा विशेष शिविर के दौरान वाहन का बीमा प्रदूषण टैक्स जमा होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही उक्त वाहनों का फिटनेस किया जाएगा वर्तमान समय में लगभग 275 वाहन अनफिट हैं।
वही इस इस विशेष शिविर के बाद अनफिट मिले वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।
अंबेडकर नगर: अबोध बालिका से दुष्कर्म,पुलिस ने दिखाई तत्परता...आरोपी गिरफ्तार
अंबेडकर नगर।
जनपद में एक तीन वर्षीय बालिका के साथ हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।प्रकरण जैतपुर थाने के एक गांव से संबंधित है जहां बालिका के पिता अपनी दुकान पर मौजूद था।पत्नी और बच्ची इस दौरान घर पर अकेले थे।

आरोप है कि मनबढ़ युवक रवि किशन शाम के के तकरीबन 6 बजे मकान के दूसरे तल पर मोबाइल चार्ज करने के बहाने गया वापसी में बच्ची का हाथ पकड़ कर नीचे ले जाने लगा। मां ने आपत्ति की तो कहा कि दुकान पर ले जा रहा हूं। बाहर ले जाकर गलत नीयत से बच्ची को मंदिर के पीछे नदी के किनारे झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म करने और बच्ची की चीख पुकार पर गला दबाकर पिटाई करने का पीड़ित बालिका के पिता ने आरोप लगाया है।
रोने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी भाग निकला। पिता ने बच्ची के साथ थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जयपुर बाग से गिरफ्तार कर लिया है। थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। अग्रिम विधिक और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
अंबेडकर नगर: बनारस रवाना हुए कांवड़िए,जयघोष से शिव मय हुआ माहौल
अंबेडकर नगर सावन की शिवरात्रि के बाद कावड़ लेकर जलाभिषेक करने अपने अभीष्ट तीर्थ जाने वाले शिव भक्तों का सिलसिला तेज हो गया है। अम्बेडकर नगर में भी बड़े बड़े जत्थों के साथ-साथ विभिन्न ग्रामीण अंचलों के छोटे-छोटे कांवड़ जत्थों द्वारा जलाभिषेक के लिए रवाना होने का सिलसिला जारी है।
जनपद के जलालपुर तहसील के मंगुराडीला समेत आसपास के ग्रामीण अंचल के शिव भक्तों का जत्था गाजे बाजे के साथ काशी विश्वनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस बल भी मंदिरों से लेकर कावड़ रूट पर तैनात रहा।
हर हर महादेव के गगन भेदी उद्घोष से माहौल शिवमय रहा, वही बड़ी संख्या में लोगों ने कावड़ यात्रियों को विदाई दी।
आपको बता दें कि मंगुऱाडीला समेत आस पास के ग्रामीणांचल से शिव भक्तों के काशी विश्वनाथ जाने से पहले जलालपुर नगर के श्री शीतला मठिया मंदिर में दर्शन कर रवाना होने की परंपरा दशकों से चली आई है। इसी का निर्वहन करते हुए शिवभक्तों ने पहले मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया फिर आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान सड़कों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे वही हर हर महादेव के नारों के जय घोष से माहौल शिवमय हो गया।
अंबेडकर नगर: एक्शन में एसपी, महकमे में हड़कंप.. दर्जनों सिपाही हुए लाइन हाजिर
अंबेडकर नगर।
जिले की कानूनव्यवस्था को दुरुस्त करने और आ रही शिकायतों के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में तैनात 47 सिपाहियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है इसमें से कुछ सिपाही ऐसे थे जो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात रहे।
पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर थाने से चार, बेवाना से एक, सम्मनपुर से दो, बसखारी से तीन, टांडा से पांच, इब्राहिमपुर से दो, हंसवर से दो, अलीगंज से चार, जलालपुर से चार, जैतपुर से तीन, मालीपुर से तीन, कटका से चार भीटी से दो, अहिरौली से एक, महरूआ से तीन, आलापुर से एक जहागीरगंज से तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया है।
अंबेडकर नगर: छात्र की सरेराह जमकर पिटाई,वीडियो हुआ वायरल
अंबेडकर नगर।
कोचिंग पढ़कर बाहर निकले छात्र पर हमले के दौरान हॉकी डंडे और रॉड से जमकर पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पूरा घटनाक्रम मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार का बताया जा रहा।हालांकि स्ट्रीटबज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस पूरे प्रकरण में पीड़ित द्वारा मालीपुर थाने पहुंचकर तहरीर दी गई। वीडियो वायरल होने के बाद मालीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बरौली आशानंदपुर गांव के मजरे भगलापुर का शिवम मिश्रा मालीपुर स्थित एक लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पढ़ने आता है। पढ़ाई कर जैसे ही वह बाहर निकाला एक ही बाइक से पहुंचे चार युवकों ने सरे राह लाठी डंडे रॉड से दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी। पीड़ित ने चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर करवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुवावा जमालपुर के सौरभ यादव शुभम यादव करीमपुर के विपुल यादव सोमेश विश्वकर्मा और अभिषेक यादव के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी का कहना है कि मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।जांच पड़ताल की जा रही है।
अंबेडकर नगर अनुशासनहीनता पर सख्त हुए पुलिस अधीक्षक के तेवर,छह पर गिरी कार्रवाई की गाज
अम्बेडकरनगर में अनुशासनहीनता के आरोप में 6 पुलिसकर्मियों के निलंबन से महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने निलंबित करते हुए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए है। बताया जाता है काफी दिनों से बिना किसी सूचना के ये पुलिसकर्मी गायब चल रहे थे।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुख्य आरक्षी सतवीर सिंह तालान, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी संदीप निषाद, आरक्षी राजन मिश्रा, आरक्षी अशोक कुमार सिंह को अनुसाशनहीनता के कारण निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए है।
एसपी ने बताया कि ये सभी पुलिसकर्मी पुलिस ल इन से लेकर अन्य कई थानों में तैनात है। ये सभी बिना सूचना के कई दिनों से अनुपस्थित है। जिसके कारण सभी को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
अंबेडकर नगर: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारी,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रूट हुए डायवर्ट
अंबेडकर नगर।
कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में तकरीबन 419 कांवड़ समितियां हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग कांवड़ लेकर चलते हैं। पवित्र नदियों से जल लेकर 87 मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू की है।
कांवड़ियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जिले को दो सुपर जोन, आठ जोन और 78 सेक्टर में बांटा गया है।
यातायात प्रभारी के द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जिले के अलावा अन्य जिलों से आने वाले वाहन यदि अयोध्या, कानपुर और लखनऊ जाना होगा तो वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे। आजमगढ़ से आने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। इन वाहनों को न्योतरिया बाईपास से डायवर्ट कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरफ भेजा जाएगा। आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को एनएच-28 से बसखारी बाईपास से डायवर्ट किया गया है। अयोध्या से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ जाना चाहते हैं, उन्हें अन्नावां से पहितीपुर रोड पर डायवर्ट कर न्योतरिया बाईपास से बसखारी रोड होकर भेजा जाएगा। गोरखपुर, बस्ती और संतकबीरनगर की तरफ से आने वाले वाहन कलवारी से धरमनगर टांडा से अकबरपुर न्योतरिया बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरेंगे।
अंबेडकर नगर: मानक विहीन कोचिंग को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, चलेगा व्यापक अभियान
अंबेडकर नगर
दिल्ली कोचिंग हादसे से सबक लेते हुए प्रशासन ने कोचिंग संचालकों की जांच हेतु टीमों का गठन कर दिया है। एसडीएम, सीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद मानक विहीन कोचिंगो के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जिला मुख्यालय समेत ग्रामीणांचल तक मान्यता अवधि बीतने के बाद 107 कोचिंग का संचालन अवैध तरीके से चल रहा है। कुछेक कोचिंग का संचालन भूमिगत कमरों में भी चल रहा है। 29 कोचिंग की मान्यताएं वर्ष 2020 में समाप्त हो चुकी हैं। वहीं 31 कोचिंग सेंटर की मान्यताएं वर्ष 2021 में समाप्त हुई हैं, जबकि 29 कोचिंग की मान्यता वर्ष 2022 में खत्म हो गई। इसके अलावा 12 कोचिंग की मान्यता वर्ष 2023 में समाप्त हुई है। चार कोचिंग की मान्यता इसी वर्ष खत्म हुई है। हालांकि कुछेक ने संचालन बंद कर दिया है, लेकिन अधिकांश कोचिंग चल रही हैं।
असुरक्षित व मान्यता विहीन संचालित कोचिंग संचालन पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्त तथा जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने टीमों का गठन किया है। शुक्रवार से जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया जाएगा।
अंबेडकरनगर: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अंबेडकर नगर
अहिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की घर में सो रही किशोरी के अपहरण और बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले किशोरी को बरामद किया ,तत्पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अहिरौली थाने के एक गांव की किशोरी अपने घर पर सो रही थी।आरोप है कि मंगलवार रात करीब तीन बजे गांव के ही अभिषेक कुमार किशोरी को अपहृत कर लिया। आठ घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।किशोरी के परिजन पता लगाते लगाते सुराग के आधार पर आरोपी के घर पहुंचे और किशोरी को बरामद किया, हालांकि आरोपी पकड़ में नहीं आया। तीन दिनों तक लोग प्रकरण को दबाने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम पीड़िता संग पुलिस के पास पहुंचे उसके पिता ने नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीम ने आरोपी अभिषेक को अशरफपुर बरवां के निकट मौरापारा मोड़ से गिरफ्तार किया है।