*भदोही में विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा*
भदोही- कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आज जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में विद्युत कटौती को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिले में विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि विद्युत कटौती से जिले का आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं तो दूसरी हो किसान अपने फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे। विद्युत कटौती को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हित की बात करती है। किंतु वर्तमान में किसान धान की बुवाई करने को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर विद्युत विभाग पर लगाम नहीं लगाया तो किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। दुबे ने बताया कि जनपद में लगातार विद्युत कटौती से आम जनमानस त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है और जनता व किसान परेशान है।
इस अवसर पर वसीम अंसारी ,सुरेश उपाध्याय, हसनैन अंसारी, माबूद खान ,संतोष बघेल, नाजिम अली सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Aug 03 2024, 15:32