अखंडानंद पी जी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच टैबलेट वितरण, तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की कोशिश
अमेठी- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन के तहत छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में दक्ष बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसके तहत श्री निषाद राज अखंडानंद पी जी कालेज किटियावा में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। टैबलेट का वितरण कॉलेज प्रबंधक शिव प्रसाद कश्यप की देखरेख में किया गया।

छात्र छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क टैबलेट वितरण किया गया। कॉलेज में एम ए उत्तीर्ण समस्त छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरण हुआ, कॉलेज के 53 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया, प्रदेश सरकार द्वारा नई तकनीक विकसित करने के लिए 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने, तकनीकी सशक्तिकरण के अंतर्गत टैबलेट वितरित हुआ। टैबलेट पाकर कॉलेज के छात्र छात्राओं में एक नया जोश तथा उल्लास देखने को मिला। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र तिवारी, सीमा कश्यप, रंजना, रोमा सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची

अमेठी जिले में एक मां ने जन्म दिये बच्चे को प्लास्टिक की पन्नी में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया ।सुबह जब कुछ लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर उस पन्नी में पैक बच्ची पर पड़ी ।इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ग्रामीण एकत्रित हुए और आया को बुलाया गया।आया द्वारा बच्ची की साफ सफाई की गई।

जन्मी बच्ची को लिए ईलाज के लिए नजदीकी चाइल्ड हेयर केयर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी मिलते ही अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची को देखा।और उन्होंने तैनात महिला डॉक्टर से जानकारी ली । सीएमओ अमेठी डाक्टर अंशुमान सिंह ने बताया आज सुबह चाइल्ड हेयर केयर से सूचना दी गई कि एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी एम्बुलेंस के माध्यम से चाइल्ड हेयर केयर शाहगढ़ लाई गई है।

सूचना पर मैं चाइल्ड हेयर केयर पहुंचा और जानकारी ली तो बच्ची का वजन 1500ग्राम वजन करके दिखाया गया।और यह जानकारी मिली की थाना मुंशीगंज के शाहगढ़ गड्ढे के पास तुरंत जन्मी बालिका एक झाड़ी में मिली है।उसको एस एन सी यू जिला अस्पताल में भर्ती गौरीगंज कराया गया।बच्ची अभी स्वस्थ हैं।

10 ग्राम पंचायत के प्रधानों से सीडीओ ने किया संवाद

अमेठी । सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम प्रधान संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संवाद किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत रसूलाबाद, कोडारी, मोहिद्दीन पुर, सरैया सबलशाह, गाजनपुर दुवरिया, दादरा, भदौर, निजामुद्दीन पुर, चंदीपुर तथा रंजीतपुर के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से संवाद किया गया एवं इन ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों से ग्रामों में कराए गए निर्माण कार्यों अथवा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के मानक को पूर्ण करने वाले पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे वा पत्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं से सीधा लाभ प्राप्त होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

तदोपरान्त श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा एक-एक करके उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों वा पंचायत सचिवों से उन्हें आ रही समस्याओं का अवलोकन करते हुए मौके पर ही निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से शासनादेश में दी गई व्यवस्था तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार पाए जाने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।

उन्होंने समस्त आशा एवं एएनएम को सलाह दी कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रोकथाम एवं बचाव हेतु गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का समय-समय पर फॉलो-अप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा पी0एम0एस0एम0 दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जाए। गर्भवती महिला के एचआरपी होने पर बिना किसी विलंब के तत्काल जिला चिकित्सालय पर संदर्भित कराकर समुचित उपचार प्रदान कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं सीएचओ को निर्देशित किया कि सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि समस्त आशाओं का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर समस्त प्रकार की जांच की सुविधा एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मनायी गयी प्रेमचंद की जयंती,रही साहित्कारों का भीड़

अमेठी।भारतीय-नार्वेजीय सांस्कृतिक फोरम के तत्वावधान में डिजिटल मंच पर प्रेमचंद जयंती मनायी गयी,जिसकी अध्यक्षता करते हुए नार्वे से मूल निवासी लखनऊ के सुरेशचन्द्र शुक्ल 'शरद आलोक' ने मुंशी प्रेमचंद को अपना आदर्श बताते हुए उन्हें वैश्विक कालजयी रचनाकार बताया और कहा कि हिन्दी साहित्य जगत में  वे सदैव प्रासंगिक रहेंगे।मुख्य अतिथि  प्रो. बाबूराम विभागाध्यक्ष हिन्दी, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक ने
प्रेमचंद के साहित्यिक योगदान पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य वक्ता  प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक और विभागाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, प्रो. कामराज संधू, हिंदी विभाग हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ और डॉ. ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी कबीर नगर, डॉ. नमिता आर्य पुणे, प्रो. रामप्रवेश रजक विभागाध्यक्ष हिन्दी कोलकाता विश्वविद्यालय, रावेल पुष्प कोलकाता, डॉ. सुषमा सौम्या लखनऊ, डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद, डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा 'गुणशेखर' सूरत आदि प्रमुख रहे। विदेश से डॉ.राम बाबू गौतम न्यूजर्सी,अमेरिका ने काव्य पाठ किया तथा नार्व से सुरेशचन्द्र शुक्ल शरद आलोक ने लघु कथा के साथ काव्य पाठ किया। गोष्ठी  के अन्त में डॉ. अर्जुन पाण्डेय अमेठी ने काव्य पाठ के साथ सभी साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कीचड़ भरे रास्ते से परेशान लोग,जनप्रतिनिध चुप
अमेठी। भूपति भवन अमेठी से चन्द कदम दूरी पर स्थित रणवीर नगर गांव आबाद है। आसपास के गांव गोडवा का यही हाल है। यही सड़क कीचड से भरी रहती है। लोगों का आवागमन दूरुह हो चला है। सड़क बनी थी। लेकिन हैरत इस बात की जर्जर हो चली है। अब इस पर सफर कर पाना मुश्किल है। लोग परेशान है। गाँव के राम लखन यादव का कहना है। कि मुराई का पुरवा से गांव गोडवा होते हुए रणवीर नगर आज कल कीचड से पडा है। गाँव गोडवा मे चन्द्रिका प्रसाद यादव के घर से गया प्रसाद यादव के घर दूरी 350 मीटर तक आवागमन ठप है।

ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के प्रधान बृज लाल कहते है कि ग्राम पंचायत के बिकास कोटे से काम नही हो पायेगा। कही और से काम करवा ले। ब्लाक प्रमुख अमेठी मंजू मौर्य का कहना है कि बीडीसी प्रस्ताव दे। ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के गांव गोडवा मे सीसी सड़क बनवा दी जायेगी।  जिला पंचायत सदस्य रेनू अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि रणवीर नगर और गोडवा गांव की  शिकायत मिली है। ग्राम वासियो की शिकायत पर अमल होगा।

विधायक महराजी देवी का कहना है कि रणवीर नगर से मुराई का पुरवा सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य हुआ था। जर्जर हो चला है। मरम्मत की जरूरत है। सरकार के बजट नहीं है।  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डा देव मणि तिवारी का कहना है कि जनता की समस्या के गम्भीर है। मामले की शिकायत करे। सड़क मार्ग निर्माण जरूर होगा।

गौरतलब है कि भूपित भवन की ग्राम पंचायत जंगल रामनगर है। लेकिन ग्राम पंचायत से बिकास कार्य नही होता है। पूर्व विधायक और पूर्व सांसद को अब बदलाव लाना होगा। जनता का धन लूटने वालो पर शिकंजा कसना होगा।  खण्ड बिकास अधिकारी अमेठी ने कोई जबाब नही दिया। और कहा कि ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पारित कराये। इसके अलाव कोई रास्ता नही है। ग्रामीणो ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी प्रशासन को दी है।

ब्लॉक मुख्यालय परिसर में चोर सक्रिय, चोरी हुई सफाई कर्मी की बाइक
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय और आसपास परिसर में चोर उचक्के सक्रिय हैं। विभागीय बैठक में आए हुए एक सफाई कर्मी की बाइक गुरुवार को ब्लाक प्रमुख कक्ष के पास से चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सफाई कर्मी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

सफाई कर्मी शिवराम गुरुवार को ए डी ओ पंचायत की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए ब्लॉक कार्यालय आया था। अपनी स्पेन्डर प्लस ,काली कलर की गाड़ी प्रमुख कक्ष के पास खड़ी करके वह मीटिंग में चला गया। बैठक लगभग एक घंटे चली, बैठक से वापस आने के बाद उसकी बाइक गायब मिली। शिवराम काफी देर तक परेशान रहा ,बाईक के बारे में पता नहीं चल पाया। शिवराम ने प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने का अनुरोध किया है।
गायत्री मंदिर में आयोजित हुआ सम्मान एवं सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

अमेठी।बुधवार को नगर की गायत्री मंदिर परिसर में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के सम्मान में सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा विद जगदम्बा प्रसाद मिश्र मनीषी, वृक्ष मित्र टीपी सिंह, पर्यावरण विद् डॉ अर्जुन पांडेय ने उपहार भेंट कर डा आराधना राज का सम्मानित किया।

जगदंबा प्रसाद मिश्र मनीषी ने कहा कि डॉ आराधना राज की सेवाओं को नेहरु युवा केंद्र हमेशा याद करेगा उन्होंने जो नेहरू केंद्र में रहकर 30 साल की सेवाओं में लोगों को जागरूक करने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता।

डा आराधना राज के पिता मन्ना सिंह सेंगर ने उनके जीवन के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतिम क्षण में डॉ आराधना राज ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अपने 30 वर्ष 8 माह के सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि युवा ही देश का भविष्य होता है ।

कार्यक्रम में डा अर्जुन पांडेय,डा आशा गुप्ता, वृक्ष मित्र टीपी सिंह, वरिष्ठ लेखाकार दिनेश मणि ओझा आदि कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन डा रमेश सिंह ने किया।

पूर्व एनवाईवी ललित कुमार, विवेक मिश्रा, विकास शुक्ला, प्रज्ञेश,आकाश, प्रतिमा,सीमा,सरिता सिंह,रोली सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह , दीपशिखा, राहुल आदि ने उपहार भेंटकर डा आराधना राज की दीर्घायु की कामना की।

इस अवसर पर समाज सेवी अवधेश मिश्रा बेलौरा, पूर्व लेखाकार शिव शंकर यादव,राम अवतार, लाल मणि श्रीवास्तव,पवन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 02 अगस्त को

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स तिथियॉ निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता गोरखपुर का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 02 अगस्त 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 03 अगस्त 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता श्री गुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर गोरखपुर में 02 अगस्त 2024 से 04 अगस्त 2024 तक आयोजित की जायेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित होगा, उपरोक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले बालक निर्धारित भार वर्ग के तहत उ0प्र0 केसरी भार वर्ग में 74 कि0ग्रा0 से ऊपर (सीनियर आयु पुरूष वर्ग), उ0प्र0 कुमार भार वर्ग में 60 से 70 कि0ग्रा0 (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) एवं उ0प्र0 वीर अभिमन्यु भार वर्ग में 50 से 60 कि0ग्रा0 (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) तथा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, गदा एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

नशा मुक्त अमेठी अभियान के अन्तर्गत थाना कमरौली पुलिस द्वारा 45 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशामुक्त अमेठी अभियान के तहत उ0नि0 शिवमूर्ति यादव थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. अल्ताफ पुत्र गुलाम मोईन उर्फ लड्डन उम्र 19 वर्ष 2. गुलफाम पुत्र सुहेल उम्र 24 वर्ष निवासीगण पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी को कोयलारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1. अल्ताफ पुत्र गुलाम मोईन उर्फ लड्डन उम्र 19 वर्ष निवासी पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । (25 ग्राम स्मैक)

2. गुलफाम पुत्र सुहेल उम्र 24 वर्ष निवासी पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । (20 ग्राम स्मैक)

बरामदगी-

कुल 45 ग्राम स्मैक ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

मु0अ0सं0 114/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 शिवमूर्ति यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 अजय कुमार सोनकर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

3. का0 भानूप्रताप सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

4. का0 कमल सिंह यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

अभियुक्त अल्ताफ का आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 170/22 धारा 323,504,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 173/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।