MANOJ GARG

Aug 03 2024, 11:37

बोकारो हजारीबाग को जोड़ने वाला पुल जरा सैकड़ों ग्रामीणो का संपर्क कटा
बोकारो - जिला के गोमिया प्रखंड स्थित डुमरी और ढ़ेंढ़ें गांव को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा गिर गया जिससे दोनों गांव के लोगों का परिचालन बंद है। ढ़ेंढ़ें का यह पुल बोकारो और हजारीबाग जिला को जोड़ता है स्कूल के गिर जाने के कारण एक भी बस बोकारो से रांची की नहीं जा पाया करीब 10000 की आबादी वाला यह गांव अब पूरी तरह से एक दूसरे से कट गया है ज्ञात हो कि 2012 में यह पुल बना था। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के बह जाने की भी सूचना है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। इस पुल में टोटल 6 पिलर था जिसमें बीच वाला एक पिलर बढ़ गया जिसके कारण पुल का ऊपरी हिस्सा नदी में समा गया।

MANOJ GARG

Aug 01 2024, 19:14

बोकारो परिक्षेत्र के आईजी ने बेरमो अनुमंडल ऑफिस का किया निरक्षण
बोकारो - जिला के बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बोकारो परिक्षेत्र के आईजी डॉ माइकलराज एस पहुंचे। वहीं डॉ माइकलराज एस ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय के समक्ष गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी ली। तत्पश्चात बेरमो अनुमंडल स्थित सभी पुलिस निरीक्षक और थाना के थाना प्रभारी से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुके देकर डॉ माइकलराज एस और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश का स्वागत किया। वहीं निरक्षण के बाद डॉ एस ने पत्रकारों को बताया की प्रत्येक साल विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने की आवश्यकता पड़ती है, ताकि कार्यालय का जो कार्य शैली है उसमें अगर सुधार की आवश्यकता है तो उसे और भी सुधार की जाएगी। अपराध पर नियंत्रण, नक्सली घटनाओं को नियंत्रण के लिए किए जा रहे शैली के बारे में जानकारी ली और बताया कि अगर जरुरत हुई और सुधार की आवश्यकता पड़ती है तो सुधार किया जा सकता है। आने वाला विधानसभा चुनाव के बारे में पूछने पर बताया कि अभी-अभी लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है जो पूरी तरह से शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। जिससे यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी प्रशासन पूरी तरह सफलता पूर्वक अपना कार्य करेगी और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा और वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा। नक्सली के बारे में बताया कि झारखंड में एक-दो जिले छोड़कर लगभग सभी जगह नक्सली पूरी तरह समाप्त होने के कगार पर है और उम्मीद है कि झारखंड में बहुत जल्द नक्सली पुरी तरह से समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, बेरमो पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, जरीडीह पुलिस निरीक्षक, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक और थाना प्रभारी मौजूद थे।

MANOJ GARG

Aug 01 2024, 18:37

शिक्षक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग का डीसी ने किया निरीक्षण
बोकारो - प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार गुरुवार को पारा शिक्षक एव गैर पारा शिक्षकों के कक्षा 01 से 05 एवं कक्षा 06 से 08 के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एसजीएस विद्यालय एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में हुआ। काउंसलिंग कार्य का निरीक्षण डीसी विजया जाधव ने किया। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने निदेशालय के मार्ग-दर्शन अनुरूप शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कार्य को पूरा करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे को दिया। उन्होंने दोनो पदाधिकारियों से अभ्यर्थियों की संख्या की जानकारी ली। कहा कि निर्देशानुसार काउंसलिंग कार्य को आज ही पूरा करना है। ज्ञात हो कि काउंसलिंग के लिए कक्षा 01 से 05 को लेकर पारा शिक्षक अभ्यर्थी 2520 एवं गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थी 097 हैं। वहीं कक्षा 06 से 08 के लिए पारा शिक्षक अभ्यर्थी कला संकाय में 55,भाषा संकाय में 118 एवं विज्ञान संकाय में 274 शामिल हैं। इसी तरह गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थी में कला संकाय में 596, भाषा संकाय में 118 एवं विज्ञान संकाय में 331 शामिल हैं।

MANOJ GARG

Aug 01 2024, 16:51

आयुक्त उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को बोकारो में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
बोकारो - द्वितीय मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में आज आयुक्त उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग का आगमन बोकारो जिला में हुआ, जिसमें उपायुक्त विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश द्वारा पौधा देकर स्वागत किया तथा सर्किट हाउस परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके उपरांत आयुक्त महोदया, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग की अध्यक्षता में बोकारो सर्किट हाउस के सभागार में बैठक की जा रही है जिसमें आयुक्त ने निर्देश दिया की इसके हर पहलु पर गहन मंथन कर समय रहते पुनरीक्षण कार्यक्रम को पुरा कर लिया जाय।

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमण्डल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता चास प्रभास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खलको सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 01 2024, 16:28

सीसीएल के दो बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर लाखो की चोरी
बोकारो - जिला के बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सुभाषनगर बंजरंग मोड़ स्थित न्यू लिटिल प्लावर स्कूल के समीप बंद दो सीसीएल माइन्स क्वार्टर में चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी लाखो की चोरी कर ली। गुरूवार को पड़ोसियो ने देखा कि दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ है। बक्सा और दिवान में रखा सारा समान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी संजीत कुमार सिंह और एसआई ननका उरांव ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगो का बयान लिया और छानबीन में जुट गए। पीड़ित गृह स्वामी जितेन्द्र दूबे के भाई रत्नेश्वर दुबे ने बताया कि कई दिनों से वे पूरे परिवार सहित बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा गए हुए है। कहा कि शुक्रवार को लौटने के बाद ही कितना का चोरी हुआ है पता चल सकेगा। वही मिठाई लाल के बंद आवास का ताला तोड़कर जेवरात, कीमती कपड़े और नगद की चोरी हुई है। मिठाई लाल पूरे परिवार के साथ इलाहाबाद गये हुए है। भाजपा फुसरो नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी और भाजपा नेता छोटु रवानी ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। इस दौरान टिंकू तिवारी,चंदन पासवान,आर एस तिवारी,सुदर्शन यादव उर्फ बुआ, बिक्की कुमार, गणेश रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Aug 01 2024, 08:58

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में होलपेक पलटा, ऑपरेटर घायल
बोकारो - जिला के बेरमो में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कोयला अनलोड करने के दौरान हॉलपेक पलट गई। इस हादसे में होलपेक ऑपरेटर नुनूचंद महतो को हल्की चोटें आई हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि नुनुचंद महतो होलपेक में कोयला लोड कर परियोजना के ज़ीरो पॉइंट के निकट यार्ड में कोयला अनलोड के लिए पहुंचा था। ऑपरेटर जैसे ही कोयला अनलोड करने लगा उसी समय होलपेक का एक साइड का चक्का दब गया, जिसके कारण होलपेक पलट गई. यह घटना सुबह आठ बजे की है। जैसे ही हादसे की जानकारी अन्य सीसीएल कर्मी को मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ऑपरेटर को होलपेक से बाहर निकाला। उसे कथारा स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीसीएल ढोरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस संबंध गोविंदपुर के पीओ अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि स्टॉक यार्ड में कोयला अनलोड करते समय होलपेक स्कीट कर गया जिसके कारण हॉलपेक पलट गई. होलपेक ऑपरेटर को तुरंत चिकित्सकीय जांच कराई गई है उसे हल्की चोट लगी है, वह ठीक है।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 22:38

गुप्त सूचना पर अपर समाहर्ता ने की कार्रवाई बोकारो डीसी ने जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच का दिया निर्देश
बोकारो -गुप्त सूचना पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने बुधवार देर शाम चास अंचल कार्यालय समीप स्थित एक निजी कमरे में छापेमारी की। इस दौरान कई राजस्व संबंधित दस्तावेज एवं अन्य बरामद हुआ। कमरे का संचालन प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा किया जा रहा था। अपर समाहर्ता ने मामले से उपायुक्त बोकारो को अवगत कराया। वहीं, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मामले की गंभीरता से विभिन्न बिंदुओं पर जांच को लेकर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित किया है। टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 22:31

बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू
बोकारो - बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन द्वारा घरेलु और कमर्शियल उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन नेटवर्क द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी. टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस पाइप लाइन लेइंग हेतु 31 जुलाई को बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (एच आर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, सीजीएम (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए के सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) एन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे. इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की ओर से अधिशासी निदेशक (सीजीडी) संजय कुमार झा, सीजीएम (सीजीडी) शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सीजीडी) चिन्मय गुहा बिस्वास तथा अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.ज्ञातव्य है कि अगस्त, 2020 में ही बीएसएल द्वारा इंडियन आयल को बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन लेइंग और लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित इससे जुड़े तकनीकी सुविधाओं के इंस्टालेशन हेतु वर्किंग पर्मिशन प्रदान कर दी गई थी. एमओयू के सम्पन्न हो जाने से अब बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में घरेलु उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी कनेक्शन और वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में और तेजी आएगी.उल्लेखनीय है कि पीएनजी सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और क्लीन फ्यूल होती है जिससे कार्बन फुटप्रिंट काम करने में भी मदद मिलेगी.

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 14:39

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बोकारो - झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी पंचायतों में जाकर आमलोगों को जागरूक करेगी। बोकारो डीसी विजया जाधव ने कहा की इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की सभी महिलाएं जो ओहर्ता रखती हैं वह ऐसी महिलाएं इसका लाभ ले। वहीं उपायुक्त ने कहा कि इस योजना से संबंधित फार्म बिलकुल निशुल्क है इस योजना का लाभ महिलाएं बढ़ चढ़कर ले।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 11:46

बोकारो में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर विवाद गहराया, डीसी को दिया ज्ञापन
बोकारो - जिला परिषद एक बार फिर अपने विवादों की वजह से चर्चा में है। अध्यक्ष सुनीता देवी बनाम उपाध्यक्ष बबीता कुमारी के बीच का यह जंग अविश्वास प्रस्ताव तक आ गया है। बोकारो जिला परिषद के सदस्य अब परेड करने लगे हैं। उपायुक्त बोकारो के समक्ष इनका परेड चर्चा में आ गया है।बोकारो जिला परिषद एक बार फिर अपने विवादों की वजह से चर्चा में है। बबीता कुमारी के नेतृत्व में आज जिला परिषद के कई सदस्यों ने परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उपायुक्त बोकारो विजय यादव के समझ सदस्यों का परैड कराया और और अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया। यह भी दावा किया गया की 26 लोग इस अविश्वास प्रस्ताव के साथ खड़े हैं। उपायुक्त को अपने प्रस्ताव की प्रति देकर यथा समय जिला परिषद के इस विवाद पर एक्शन लेने का आग्रह किया गया। बोकारो जिला परिषद में 31 सदस्य हैं। इनमें 12 सदस्य जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी के साथ खड़े होकर सुनीता देवी का समर्थन कर रहे हैं। विरोधियों ने 26 लोगों का हस्ताक्षर का पत्र उपायुक्त को दिया है, जबकि 12 लोग अध्यक्ष के साथ खड़े हैं। अगर इनकी संख्या जोड़ दी जाए तो 38 होती है जबकि जिला परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 31 है। इस हालत में जिला परिषद के अध्यक्ष के साथ खड़े परिषद के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर ही सवाल उठाते हैं, और उन्हें आश्चर्य होता है कि जब 12 लोग यहां पर हैं ,तो 31 सदस्यीय जिला परिषद में 26 लोगों का हस्ताक्षर पत्र में कैसे हो गया।सवाल यह उठाया जा रहा है कि गड़बड़ झाला है । उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के बीच विवाद नया नहीं है जब चुनाव हुआ था उस वक्त बबीता कुमारी और सुनीता देवी एक दूसरे के खिलाफ अध्यक्ष पद के दावेदार थे। सुनीता देवी अपनी रणनीति की वजह से चुनाव जीत गई और अध्यक्ष बन गई। बबीता कुमारी को अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ा था। जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष सुनीता देवी कहती हैं कि उनकी कार्यशैली और जनता का मिलता समर्थन कई लोगों के पेट में दर्द कराने लगा है और वे लोग साजिश रचने लगे हैं। बोकारो जिला परिषद का विवाद अब कहां जाकर थमेगा अभी नहीं पता चल रहा लेकिन विवाद के पीछे कहीं ना कहीं जिला परिषद से निकलने वाले निर्माण कार्य का ठेका है जिस पर सब की नजर रहती है। कायदे से काम हो तो उनका भी काम बने और काम में अगर बाधा आ रही है तो विवाद की वजह भी यही बतायी जा रही है। अब यह देखने लायक बात होगी की जिला परिषद का यह विवाद आगे चलकर थमता है या और गहराता है। वैसे चर्चा है कि विवाद को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की भी कोशिश शुरू हो गई है।लोगों को मनाने समझाने और रिझाने के लिए उनके दिलों का टटोलने का काम शुरू हो गया है।