उसम भरी गर्मी में तेजी से बढ़ा वायरल बुखार
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। एक दिन पूर्व हुई बारिश के शुक्रवार को तीखी धूप होते ही लोग उसम भरी गर्मी से व्याकूल होने लगे। मौसम में आए बदलाव से वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इन दिनों 11 सौ से ज्यादा मरीज इलाज को आ रहे हैं। हड्डी रोगियों में अचानक वृद्धि हो रहा है।
बेचैन करने वाली गर्मी ने हृदय मरीजों की दिक्कत बढ़ा दी है। धूप में पड़ते ही गर्मी से बेचैन हुए लोग हतास हो जा रहें हैं। उसम भरी गर्मी में शहर से गांवों तक वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। करीब हर घर में एक - दो लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं।
दिन - रात पंखा - कूलर की हवा में रहने से हड्डी रोगियों की भी दिक्कत बढ़ गई है। हड्डी पीड़ित करीब दो गुना जिला अस्पताल में बढ़ गए है। बेचैन करने वाली गर्मी हृदय रोगियों की भी दिक्कत बढ़ा दी है। अस्पतालों की ओपीडी अन्य दिनों के मुकाबले करीब दो गुना तक बढ़ गई है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं।
Aug 02 2024, 19:43