बिहार में विस की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी की हुई बैठक, चारों सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की बनी रणनीति
डेस्क : बिहार में विधानसभा की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को पटना में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। चारों सीट पर एनडीए का कब्जा करने को लेकर भाजपा ने बड़ी रणनीति बना ली है।
बता दें लोकसभा चुनाव में इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी सीट के विधायकों ने संसदीय चुनाव में जीत हासिल की है। जिसकी वजह से यह सीट खाली हुई है और इन सीटों पर उपचुनाव होना हैछ । जिस कारण उपचुनाव हो रहा है।
इन चार सीटों में तीन पर महागठबंधन का कब्जा था। इसमें रामगढ़ और बेलागंज पर राजद के विधायक थे। वहीं तरारी सीट पर वामदल का कब्जा था जबकि इमामगंज सीट पर हम के जीतन राम मांझी विधायक थे। ऐसे में एनडीए के पास एक सीट थी। उपचुनाव में एनडीए की कोशिश सभी चार सीटों पर जीत हासिल करने की है। इसी को लेकर भाजपा ने अभी से चुनावी रणनीति बननी शुरू कर दी है। उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज होते ही भाजपा ने बड़े स्तर पर अब तैयारी शुरू की है।
बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि उपचुनाव को लेकर हमलोगों ने बैठक की है। सभी चार सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा और किस दल का प्रत्याशी होगा इसका निर्णय जल्द ही ले लिया जाएगा। पार्टी नेताओं ने चुनाव और उम्मीदवारों के नाम को लेकर व्यापक चर्चा की है। जल्द ही घटक दलों के साथ सभी मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा जिसके बाद उपचुनाव में प्रत्याशी उतारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर उपचुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी।
Aug 02 2024, 19:17