जहानाबाद महोत्सव के एक वर्ष पूरे होने पर नागरिक विकास मंच द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद जिले के 38 में स्थापना दिवस के अवसर पर आज होटल राज दरबार में जिले के प्रमुख बीस साहित्यकार कवि एवं कवयित्री को नागरिक विकास मंच द्वारा किया गया सम्मानित। जहानाबाद महोत्सव जिसका गठन एक वर्ष पूर्व 31 जुलाई 2023 को किया गया था। उसके एक वर्ष पूरे होने पर महोत्सव के अंतर्गत संचालित होने वाले जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष डॉ एस के सुनील सचिव, संतोष श्रीवास्तव प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डा अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्रा तथा सत्येंद्र पाठक ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर जिन साहित्यकार कवि कयवित्री को सम्मानित किया जा रहा है
उनमें डा उमाशंकर सुमन ,सत्येंद्र कुमार मिश्रा, डा सत्येंद्र पाठक, चितरंजन चैनपुरा, अनिल कुमार फतेहपुरी, डॉ रवि शंकर शर्मा, विश्वजीत अलबेला ,अरविंद कुमार अंजाम, डॉ सुनैना , मानसी सिंह ,सावित्री सुमन ,महेश कुमार मधुकर, नंदन मिश्रा ,अजय विश्वकर्मा ,सुधाकर राजेंद्र, रुबी कुमारी ,डॉ रमेश शर्मा, ममता राज प्रिया, निशांत शायर अमृतेश, राजू इंकलाबी( जहानाबाद कलरफुल ब्लॉगर) शामिल हुए। कार्यक्रम कि अध्यक्षता मंच के डा एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर कवि , कवियत्री के द्वारा एक से बढकर एक प्रस्तुति किया । सभी लोगो ने एक दूसरे को जहानाबाद जिले के शुभकामनाए दिया ।
Aug 02 2024, 17:52