जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया ऐसा बयान, एनडीए के अंदर मच सकता बवाल

डेस्क : सीतामढ़ी से जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। जिससे बिहार एनडीए के अंदर बवाल मच सकता है। देवेश चंद्र ठाकुर ने इशारो ही इशारो में जहां जदय-बीजेपी पर बड़े आरोप लगा दिए है। वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, बीते दिनों सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर हाजीपुर पहुंचे। जहां एक बार फिर लोकसभा चुनाव को लेकर उनका दर्द छलका। अपने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए सभी पार्टियों ने जोड़ लगा दी थी। राजद तो हमारे सामने थी ही लेकिन जदयू मेरे साथ थी या मेरे पीछे मुझे ख्याल नहीं, बीजेपी मेरे साथ थी या पीछे ये भी ख्याल नहीं। देवेश चंद्र ठाकुर ने इशारों इशारों में ही बिहार की डबल इंजन सरकार और एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है।
देवेश चंद्र ठाकुर इतने पर नहीं रुके। उन्होंने कहा है कि राजद, बीजेपी, जदयू, कांग्रेस, लिफ्ट सभी पार्टियों ने मिलकर उन्हें हराने की कोशिश की, लेकिन अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण वो चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों से हमारे व्यक्तिगत संबंध और 20-25 साल में द्वारा किए गए हर एक काम के कारण हम चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि, उनके पास जिस जाति के, जिस वर्ग के लोग आते थे वे सभी की सहायता करते थे। छोटे से लेकर बड़े काम तक उन्होंने किया। जिसके कारण वहां की जनता को उनके ऊपर विश्वास था। इसी विश्वास के कारण वो चुनाव भी जीते।
वहीं इस दौरान सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ की। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा। जब हम पहली बार 2002 में स्नातक से एमएलसी का चुनाव लड़े थे तब लालू यादव के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी से मेरा सामना था लेकिन लालू जी ने हमें जुबान दिया और अपने जुबान पर बने रहे और चुनाव में हमारा साथ भी दिए।
Aug 02 2024, 10:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.7k