Purnea

Aug 01 2024, 16:03

स्थानीय प्रशासन की लचर हालत से अपराधियों का मनोबल चरम पर : पप्पू यादव


शोक संदेश सांसद पप्पू यादव ने कसबा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव की हत्या जताया शोक कहा – स्थानीय प्रशासन की लचर हालत से अपराधियों का मनोबल चरम पर 01 अगस्त : कसबा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव की हत्या पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अवधेश प्रसाद यादव की हत्या अपराधियों ने उनके घर के पास गोली मारकर कर दी। इस दुखद घटना पर सांसद पप्पू यादव ने कहा, "हम इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हैं। इस तरह की आपराधिक घटना काफी चिंताजनक है और इस पर शीघ्र अंकुश लगाने की आवश्यकता है।" उन्होंने स्थानीय प्रशासन की लचर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल चरम पर है। सांसद पप्पू यादव ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की और कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जानी चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह अवधेश प्रसाद यादव की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दें।

Purnea

Aug 01 2024, 08:27

बेखौफ बदमाशों ने कसबा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवदेश यादव को गोली मार कर हत्या कर दी


बेखौफ बदमाशों ने कसबा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवदेश यादव को गोली मार कर हत्या कर दी । कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमेन अवधेश यादव को घर के सामने अपराधियों ने गोली मारकर सनसनी फैला दी। जिसकी पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई । देख सकते हैं कि किस तरह अपराधी पीछे पीछे आता है और अचानक गोली मारकर फरार हो जाता है । गोलीबारी के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाने की टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में निजी हॉस्पिटल मैक्स सेवन में अवधेश यादव को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अवधेश यादव की मौत हो गई। पूर्णिया के डीएडपी विमलेंदु कुमार गुलशन ने बताया कि छापामारी चल रही है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसने और क्यों गोली मारी है। इसके पीछे की वजह क्या रही इन सारे बिंदुओं की जांच चल रही है ।

Purnea

Jul 31 2024, 16:55

बेऊर जेल में रची थी तनिष्क लूट कांड की साजिश,पढ़े पूरी खबर


पूर्णिया के लाइन बाजार में दिनदहाड़े तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ो की डकैती मामले का आज पूर्णिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि अबतक पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अभिमन्यु सिंह, राहुल श्रीवास्तव, अपराधी चुनमुन झा के भाई आनंद झा और बमबम यादव शामिल हैं। उनके पास से दो देसी कट्टा, तीन बाइक, तीन कारतूस ,चार मोबाइल और जला हुआ कपड़ा व सामान का अवशेष बरामद हुआ है । एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि 26 जुलाई को तनिष्क में सात अपराधियों ने 3 करोड़ 70 लाख रुपए के हीरे और सोने के जेवरात की डकैती की थी । उसमें मुख्य सरगना नालंदा निवासी सुबोध सिंह, वैशाली का प्रिंस और पूर्णिया सरसी के कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह ने बेउर जेल में इस डकैती की साजिश रची थी। उन्होंने बाहर के अपराधियों को हायर किया था। इन अपराधियो को अररिया के एक लाज में एक डॉक्टर गोपाल झा के यहां भाडा पर कमरा लेकर एक.माह तक रखा था। वहां से पूर्णिया आकर उसने कई दिनों तक रैकी की थी। लंबे समय तक रैकी के बाद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि सुबोध सिंह नालंदा जिला का है और वह देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड का माफिया है । वह अब तक कई राज्यों में अरबो रुपए के आभूषण की डकैती कर चुका है । फिलहाल वह बंगाल पुलिस के रिमांड पर है। वहीं सरसी निवासी अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का बेउर जेल में उनसे संपर्क हुआ था। वहीं पर सुबोध सिंह , प्रिंस और बिट्टू सिंह ने इस लूट कांड की साजिश रची थी। डकैती के बाद सभी अपराधी बंगाल और नेपाल की ओर फरार हो गया है। एसपी ने कहा कि एसटीएफ और जिला पुलिस की 10 टीमें अलग-अलग जगह पर छापामारी कर रही है। उम्मीद है जल्द ही इन लोगों की भी गिरफ्तारी हो जाएगी । उन्होंने कहा कि अररिया के पलासी थाना के मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा समेत सभी डकैतों की पहचान कर ली गई है। चुनमुन झा मास्क लगाकर डकैती में शामिल था। उसके अलावा अन्य अपराधी जो बाहर के थे वह बिना मास्क लगाए हुए थे। सभी के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।

Purnea

Jul 30 2024, 20:51

कोलकाता से गायब महिला को जिस्मफरोशी के बाजार से पुलिस ने किया बाहर



कोलकाता से अगवा महिला को सदर थाना की पुलिस ने कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया से सकुशल बरामद किया है। कोलकाता से अगवा महिला से पूर्णिया में जिस्मफरोशी का गोरख धंधा करवाया जा रहा था। महिला कोलकाता में अपने पति के साथ किराए के एक मकान में रहती थी। महिला पिछले तीन महीने से गायब थी। जिसकी शिकायत उसके पति ने स्थानीय थाने में कर रखी थी।
      दलाल महिला को अगवा कर पूर्णिया के कटिहार मोड़ स्थित रेड लाइट एरिया ले आए थे। पुलिस ने रेड लाइट एरिया के मो चांद नाम के दलाल के घर रेड कर महिला को आजाद कराया और दोबारा से एक नई जिंदगी दी। मामले की जानकारी देते हुए हुए महिला के पति ने बताया कि 3 महीने पहले मेरी बीवी अचानक से कोलकाता स्थित मेरे किराए के मकान से लापता हो गई थी, जिसे बहुत ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने लोकल पुलिस स्टेशन में पत्नी की गुमशुदगी का मामला भी दर्द कराया था। कुछ दिन पहले पूर्णिया से एक युवक ने उनके मोबाइल पर फोन किया और मुझे जानकारी दी कि तुम्हारी पत्नी ने मुझे तुम्हारा नंबर दिया है और कहा है मेरे पति को बुला दो मुझे रेड लाइट एरिया में लोग जबरन बंधक बनाकर रखा गया था। वे उससे गंदे काम करवाते हैं।
       जिसके बाद महिला के पति ने पूर्णिया रेंज के डीआईजी विकास कुमार से संपर्क किया। डीआईजी के निर्देश मिलते ही सदर थाना की पुलिस हारकर में आई। जिसके बाद पुलिस वालों की मदद से रेड लाइट एरिया के घर में रेड किया गया और फिर मेरी पत्नी को सकुशल बरामद किया गया।

Purnea

Jul 30 2024, 17:59

मातृ मृत्यु दर नियंत्रण के लिए पूर्णिया प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण



प्रसव के बाद 42 दिनों में हुई मृत्यु को जोड़ा जाता है मातृ मृत्यु में, अधिकारियों करेंगे समीक्षा -अप्रैल से जून 2024 में पूर्णिया प्रमंडल में दर्ज हुए हैं 17 मातृ मृत्यु -मातृ मृत्यु को रोकने के लिए एएनसी जांच जरूरी, गंभीर महिला की पहचान कर पहुँचाया जाएगा बेहतर चिकित्सा पूर्णिया, 30 जुलाई बिहार में संख्या के आधार पर हर साल 35 लाख महिलाएं गर्भवती होती है और उनसे लगभग 30 लाख से अधिक बच्चों का जन्म होता है।

      गर्भावस्था के बाद से बच्चों के जन्म के बाद तक बेहतर चिकित्सकीय जांच और इलाज नहीं करवाने के कारण हर साल लगभग 03 हजार 750 स्व अधिक गर्भवती महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। बिहार में मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है। संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रमंडलीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य (आरएडी) डॉ सरवन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमंडल के चारों जिलों के जिला एवं प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होटल आदित्य, खुश्कीबाग पूर्णिया में आयोजित किया गया। इस दौरान यूनिसेफ के राज्य सलाहकार मातृ स्वास्थ्य शेख वाहिद अली और जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद द्वारा सभी अधिकारियों को मातृ मृत्यु नियंत्रण के लिए गंभीर और अतिगंभीर गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए उन्होंने चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने और प्रसव के बाद मृत्यु होने पर संबंधित महिलाओं की जानकारी एकत्रित करते हुए अन्य लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए विशेष ध्यान रखने हेतु आवश्यक जानकारी दिया गया।

        इस दौरान आरपीएम कैशर इकबाल, सभी जिले के सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीएमई, डीसीएम, अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी और प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रसव के बाद 42 दिनों में हुई मृत्यु को जोड़ा जाता है मातृ मृत्यु में, अधिकारियों द्वारा करना है उसका समीक्षा: प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य (आरएडी) डॉ सरवन कुमार ने कहा कि मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रखंड में स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है। इसके अनुसार किसी क्षेत्र में 15 से 49 वर्ष की गर्भवती महिला जिसकी मृत्यु गर्भावस्था के बाद से प्रसव के उपरांत भी 42 दिन बाद तक हो जाती है उन्हें मातृ मृत्यु की श्रेणी में जोड़ते हुए उनका मूल्यांकन करना आवश्यक है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित प्रखंड के स्वास्थ्य अधिकारियों को टीम बनाकर उनका मूल्यांकन करते हुए संबंधित रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना आवश्यक है।
          इसके साथ साथ संबंधित क्षेत्र में ऐसे अवस्था में उपलब्ध गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए उन्हें चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना चाहिए ताकि आगे से ऐसी अवस्था में गर्भवती महिलाओं की मृत्यु को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है ताकि संबंधित क्षेत्र में मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित रखा जा सके। अप्रैल से जून 2024 में पूर्णिया प्रमंडल में दर्ज हुए हैं 17 मातृ मृत्यु : यूनिसेफ से मातृ स्वास्थ्य के राज्य सलाहकार शेख वाहिद अली ने कहा कि मातृ मृत्यु दर की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल बनाया गया है जिसमें प्रखंड के साथ साथ जिला राज्य और केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए सभी प्रखंड को संबंधित पोर्टल का आईडी और पासवर्ड दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में होने वाले मातृ मृत्यु संबंधित सभी जानकारी स्थानीय आशा और एएनएम से प्राप्त करते हुए उसका सुनिश्चित समय के भीतर मूल्यांकन सुनिश्चित करना आवश्यक है। उसके बाद संबंधित रिपोर्ट पोर्टल पर जोड़ा जाना है जिसे जिला स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद राज्य और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उसी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी का मूल्यांकन किया जाता है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून 2024 तक में पूर्णिया प्रमंडल में 17 मातृ मृत्यु दर्ज किया गया है जिसमें से अररिया में 03, कटिहार में 08, किशनगंजके 04 और पूर्णिया में 02 मातृ मृत्यु पाया गया है। ऐसे मातृ मृत्यु के बाद संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उसका मूल्यांकन करते हुए उसका रिपोर्ट भी पोर्टल पर जोड़ना आवश्यक है ताकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र में ऐसी मृत्यु को रोका जा सके। मातृ मृत्यु को रोकने के लिए एएनसी जांच जरूरी, गंभीर महिला की पहचान कर पहुँचाया जाएगा बेहतर चिकित्सा : यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद ने बताया कि मातृ मृत्यु दर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) कराना जरूरी है। इससे गर्भावस्था के दौरान गंभीर गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सकेगी और मातृ मृत्यु को रोका जा सकेगा।

         उन्होंने बताया कि गंभीर गर्भवती महिलाओं में पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर अप्रैल से जून 2024 में कटिहार में 6.8 प्रतिशत, किशनगंज में 4.0 प्रतिशत, अररिया में 3.7 प्रतिशत और पूर्णिया में 3.6 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को गंभीर अवस्था में पाया गया है जिन्हें चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय सहायता प्रदान करते हुए सुरक्षित किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में अन्य गर्भवती महिलाओं की पहचान करते हुए भी उन्हें नियमित एएनसी जांच करवाने के लिए जागरूक करते हुए चिकित्सकीय जांच करवाना सुनिश्चित करना चाहिए जिससे कि मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित किया जा सके।

Purnea

Jul 30 2024, 17:22

महिला कॉलेज पूर्णियाँ में चल रहा है छात्र समस्या निवारण दरबार


छात्र जदयू पूर्णियाँ पूर्णियाँ छात्र जदयू पूर्णियाँ की नेत्री अंकिता मंडल के अध्यक्षता में पूर्णियाँ महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए लगाया गया छात्र समस्या निवारण दरबार और सैकड़ो छात्राओं के समस्या को सुन कर सभी के समस्या का निवारण त्वरित हुआ। अंकिता मंडल ने कहा की हमारी संगठन के द्वारा लगाया गया छात्र समस्या निवारण दरबार निरंतर अलग अलग कॉलेज में लग रही हैं इसी सिलसिले में आज से पूर्णियाँ महिला कॉलेज में लगी हैं। अंकिता मंडल ने कहा की अगर कोई भी छात्र-छात्राओं को किसी भी तरह के समस्या से परेशानी है तो छात्र समस्या निवारण दरबार में पहुंच कर अपना समस्या को बताएं और निवारण कराएं। वहीं छात्र जदयू नेत्री ज्योति कुशवाहा ने कहा की छात्राओं के समस्या निवारण दरबार सुबह 11 बजे शाम 4 बजे तक लगती हैं हम लोग खुद बैठ कर समस्या को सुनते है और आए हुए समस्या को निवारण कराते हैं, यही मुख्य उद्देश्य हैं। लगातार हमारी संगठन छात्र जदयू पूर्णियाँ छात्रों के लिए संघर्ष और सकारात्मक पहल कर रही हैं छात्र समस्या निवारण दरबार में आए हुए समस्या को समय से निवारण कराने से छात्रों में काफ़ी खुशी हैं। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष श्री अंकित झा ने कहा की लगातार कारवां बढ़ा रहे हैं, छात्र समस्या निवारण दरबार लगाने से छात्रों में अपने काम को कराने की उम्मीद जगी हैं। बहुत अच्छा लग रहा हैं छात्रों की प्रशंसा सुन के काम करने में हमारी संगठन के सभी साथी को सकारात्मक ऊर्जा मिल रहा हैं। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की 3 दिन लगातार यह छात्र समस्या निवारण दरबार महिला कॉलेज में लगेगा और छात्राओं के समस्या को सुन के उचित पहल किया जा रहा हैं। वहीं अमन श्रीवास्तव ने कहा की यह दरबार लगाने से छात्रों को काफी सुविधा मिल रही है ऐसा सोच और कार्य हमारी संगठन ही कर रही हैं छात्रों को अगर कोई समस्या है जिनके लिए परेशान है बिंदास हो कर छात्र जदयू द्वारा लगाया गया छात्र समस्या निवारण दरबार में पहुंच जाएं आपके समस्या का निवारण किया जाएगा। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ के नेता मोनू कुमार ने कहा की छात्र समस्या निवारण दरबार लगाने से छात्रों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं और आए हुए उनके समस्या को जल्द से जल्द निवारण भी करा दिया जाता हैं जिससे छात्रों को उम्मीद भी जगी की उनके भी समस्या को सुनने वाला कोई हैं और सुन कर निवारण भी कराने वाला ये उम्मीद और भरोसा जगी है। वहीं साजिम आलम ने कहा है की हमारी संगठन की प्राथमिकता ही है छात्रों के लिए उनके साथ मदद के लिए हमेशा अडिग रहे। वहीं छात्रा सुप्रिया कुमारी ने कहा की मैं अपना समस्या ले कर आई थी बहुत जल्दी समाधान करवा दिया गया बहुत अच्छा लगा की हमलोग के लिए भी कोई सोचने वाला संगठन हैं। वहीं इस कार्यक्रम में अंकिता मंडल, ज्योति कुशवाहा, अंकित झा, अमन श्रीवास्तव, प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, निशा कुमारी, पूजा कुमारी, मोनू कुमार, राजदीप कुमार, सजीम आलम, अनामिका कुमारी, नीतीश गुप्ता, अजीत साह, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।

Purnea

Jul 30 2024, 17:17

आदर्श रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित हो पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन : पप्पू यादव


पूर्णिया

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने केन्द्रीय बजट 2024-25 के संदर्भ में रेल मंत्रालय से कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशनों को आदर्श रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपनी मांग में कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास वाशिंग पिट का निर्माण किए जाने की आवश्यकता है, जिससे रेलगाड़ियों की सफाई और रखरखाव सुचारू रूप से हो सके। इसके साथ पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास रेल नीर संयंत्र स्थापित किए जाने की आवश्यकता है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके। पप्पू यादव ने पूर्णिया से नई दिल्ली तक एक नई वातानुकूलित एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाए जाने की भी मांग की, ताकि यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पूर्णिया और पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से मुंगेर रेल गंगा पुल यशवंतपुर होते हुए मुंबई, चेन्नई, नई दिल्ली, रांची, गया के लिए मेल/एक्सप्रेस वंदे भारत जैसी नई रेलगाड़ियाँ चलाए जाने की आवश्यकता है।
      इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत सहरसा-लहेरिया सराय, सहरसा-कुशेश्वरस्थान, सिमरी, बख्तियारपुर-बिहारीगंज, बिहारीगंज-नवगछिया नई रेल लाइन का निर्माण किया जाए। सांसद ने आगे कहा कि पूर्व रेलवे के तहत जमालपुर में 969 रेलवे इंजीनियरिंग रेजिमेंट ट्यूटोरियल "आर्मी कैंप" को जारी रखने के लिए अलग से धनराशि प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। पूर्व रेलवे के अंतर्गत जमालपुर रेल फैक्ट्री के कार्य में विविधता लाने के लिए पूर्णिया में वंदे भारत रेलगाड़ी का विनिर्माण कार्य आरंभ किए जाने की आवश्यकता है और पूर्णिया रेलवे स्टेशन के पास गुलाब उद्यान का सौंदर्गीकरण और राष्ट्रीय स्तर पर गुलाब के फूलों का विपणन किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने गया रेलवे स्टेशन से न्यू पटना होते हुए काठमांडू (नेपाल) तक माल ढुलाई गलियारा बनाने की भी मांग की। सांसद पप्पू यादव ने इन मांगों को पूरा करने की अपील की है ताकि क्षेत्र के विकास को गति मिल सके और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Purnea

Jul 30 2024, 17:13

रामपुर बेलवा महादलित टोला जा कर विधायक ने मृतक के परिजन से की मुलाकात

पूर्णिया पहुँचने पर सदर विधायक विजय खेमका ईस्ट ब्लॉक पंचायत रामपुर बेलवा महादलित टोला पहुंचकर मृतक परिवार के शोकाकुल वासुदेव ऋषि से मिले तथा ढाढस बंधाया | टोलावासी से वार्ताकर विधायक ने कहा चिकित्सक के अनुसार यह कोई महामारी बीमारी नहीं थी | बल्कि डायरिया रोग के चपेट में आने से घटना हुई | जिससे किसी को भी घबराने या शंका करने की जरुरत नहीं है | पंचायत में सामान्य स्थिति बनाने के लिए चिकित्सक टीम प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाज सेवी की विधायक ने सराहना की | तीनो मृतक परिवार को सरकारी पारिवारिक सहायता राशि का लाभ शीघ्र दिलाने का निर्देश विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया | रामपुर बेलवा उच्च विद्यालय का श्री खेमका ने निरिक्षण किया तथा प्रबंध समिति की बैठक में छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए आश्यक्तानुसार शीघ्र पंखा खरीद करने की स्वीकृति दी | विद्यालय की चाहरदिवारी निर्माण अब अन्य सुविधा हेतु शिक्षा विभाग को अनुशंसा करने की जानकारी से प्रबंध समिति को विधायक ने अवगत कराया।सबों के साथ विधायक ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम का वृक्षारोपण किया गया | घोरघट टोला में भाजपा बूथ अध्यक्ष धीरेन्द्र महालदार के निवास पर विधायक ने पंचायत के भाजपा बूथ अध्यक्ष तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक किया |

         विधायक ने बूथ अध्यक्षो का अंगवस्त्र से सम्मान किया तथा घर पर भाजपा का झंडा लगाया एवं वृक्षारोपण किया | विधायक के साथ भाजपा नेता डॉ० मनोज साह बिरेन्द्र सिंह प्रकाश साह अम्बिका महतो संजय महतो पूर्व मुखिया धनंजय भगत प्रदीप दास डब्बू भगत तारनी महालदार मुकेश महलदार अनिल दास राजू दास प्रभु यादव मुखिया निरंजन उरांव सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे |

Purnea

Jul 28 2024, 13:34

केंद्रीय बजट में बिहार को मिला बड़ा सौगात ,केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइरे


केंद्रीय राज्य आदिवासी कल्याण मंत्री दुर्गा दास उइके आज पूर्णिया में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद केंद्रीय बज़ट में बिहार की बड़ी भागीदारी पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री में बिहार के विकास के साथ-साथ बिहार के विरासत को समझने के लिए बजट में प्रावधान किया है उन्होंने कहा कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के अलावे एक्सप्रेसवे के निर्माण में बड़ी राशि दी गई है। वहीं दो एयरपोर्ट के निर्माण के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज और एम्स निर्माण की दिशा में भी बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार विक्रमशिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय और भागलपुर में थर्मल पावर निर्माण का बजट में प्रावधान किया गया है ।

Purnea

Jul 28 2024, 12:32

पूर्णिया के विभिन्न व्यवसाई संगठनों ने तनिष्क लूट कांड की निंदा की और 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम,होगा विरोध


शुक्रवार 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए तीन करोड़ 70 लाख के आभूषण की डकैती के बाद पूर्णिया की व्यवसाययों में दहशत का माहौल है। आज व्यावसायिक संगठनों ने बैठक कर प्रेस वार्ता की । जिसमें मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, ज्वेलर्स संगठन, बार एसोसिएशन, आईएमए समेत कई संगठनों ने प्रशासन और सरकार से जल्द इस घटना में अपराधियों पर कार्रवाई करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की ।


         चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती , ज्वेलर्स संगठन के संयोजक प्रहलाद कुमार उर्फ मुन्ना, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया में पिछले कुछ दिनों में व्यवसाईयों के साथ अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है। तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े जिस तरह की घटना हुई है ऐसे में प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं । उन लोगों ने डीजीपी को भी इसके लिए आवेदन दिया है। और पूर्णिया पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करती है कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी हो नहीं तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी टैक्स देते हैं और उस टैक्स से पूरा देश चलता है। आज वही दहशत के साए में है। अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यवसायी बिहार से पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे।