पुलिस भर्ती: अब छह केंद्रो पर होगी परीक्षा
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। 23 से 31 अगस्त के मध्य पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा को पारदर्शी और सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रो पर पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश समेत अन्य सुविधाओं को दुरूस्त कराया जा रहा है। केंद्रो पर निगरानी रखने के लिए इस बार सिर्फ छह केंद्र बनाए गए हैं जबकि फरवरी में होने वाली परीक्षा के दौरान कुल 36 केंद्र बनाए गए थे।
सूबे में आरक्षी पुलिस भर्ती के 60,244 पदों के लिए 52 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। शासन की ओर से 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित होनी थी। इसके लिए 36 केंद्र भी बनाए गए, लेकिन पेपर लीक के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई। करीब पांच महीने के बाद अब शासन ने दोबारा परीक्षा की तिथि तय की है। परीक्षा में कोई दिक्कत न हो इसलिए अबकी बार पांच दिनों तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा।
23, 24, 25 और 30-31 अगस्त को दो-दो पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में 3048 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि शासन से छह केंद्रो की सूची भेजी गई है। चयनित केंद्रो पर व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम तय करेंगे मजिस्ट्रेट, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
पारदर्शी पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए शासन ने जिलाधिकारी को कमान सौंपी है। प्रश्नपत्र रखने से लेकर केंद्रो तक पहुंचाने, परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से लेकर नोडल अधिकारियों की तैनाती डीएम करेंगे। कोषागार कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा 24 घंटे चालू रहेगा। लॉक की चाबी दो अधिकारियों के पास रहेगी। कोषागार हॉल के बाहर दो गार्डों की तैनाती होेगी।
ये स्कूल बनाए गए परीक्षा केंद्र
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ज्ञानपुर, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज, रामसजीवन इंटर कॉलेज खमरिया और सेवासदन इंटर कॉलेज मोढ़ बनाए गए हैं।
Aug 01 2024, 15:38