MANOJ GARG

Aug 01 2024, 08:58

सीसीएल गोविंदपुर परियोजना में होलपेक पलटा, ऑपरेटर घायल
बोकारो - जिला के बेरमो में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में कोयला अनलोड करने के दौरान हॉलपेक पलट गई। इस हादसे में होलपेक ऑपरेटर नुनूचंद महतो को हल्की चोटें आई हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि नुनुचंद महतो होलपेक में कोयला लोड कर परियोजना के ज़ीरो पॉइंट के निकट यार्ड में कोयला अनलोड के लिए पहुंचा था। ऑपरेटर जैसे ही कोयला अनलोड करने लगा उसी समय होलपेक का एक साइड का चक्का दब गया, जिसके कारण होलपेक पलट गई. यह घटना सुबह आठ बजे की है। जैसे ही हादसे की जानकारी अन्य सीसीएल कर्मी को मिली वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ऑपरेटर को होलपेक से बाहर निकाला। उसे कथारा स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सीसीएल ढोरी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस संबंध गोविंदपुर के पीओ अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि स्टॉक यार्ड में कोयला अनलोड करते समय होलपेक स्कीट कर गया जिसके कारण हॉलपेक पलट गई. होलपेक ऑपरेटर को तुरंत चिकित्सकीय जांच कराई गई है उसे हल्की चोट लगी है, वह ठीक है।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 22:38

गुप्त सूचना पर अपर समाहर्ता ने की कार्रवाई बोकारो डीसी ने जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच का दिया निर्देश
बोकारो -गुप्त सूचना पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने बुधवार देर शाम चास अंचल कार्यालय समीप स्थित एक निजी कमरे में छापेमारी की। इस दौरान कई राजस्व संबंधित दस्तावेज एवं अन्य बरामद हुआ। कमरे का संचालन प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा किया जा रहा था। अपर समाहर्ता ने मामले से उपायुक्त बोकारो को अवगत कराया। वहीं, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मामले की गंभीरता से विभिन्न बिंदुओं पर जांच को लेकर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित किया है। टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 22:31

बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एमओयू
बोकारो - बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में इंडियन आयल कॉर्पोरेशन द्वारा घरेलु और कमर्शियल उपभोक्ताओं को गैस पाइपलाइन नेटवर्क द्वारा गैस की आपूर्ति की जाएगी. टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस पाइप लाइन लेइंग हेतु 31 जुलाई को बीएसएल और इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (एच आर, अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, सीजीएम (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, सीजीएम (टेक्निकल) लक्ष्मी दास, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए के सिंह, वरीय प्रबंधक (नगर प्रशासन) एन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित थे. इंडियन आयल कॉर्पोरेशन की ओर से अधिशासी निदेशक (सीजीडी) संजय कुमार झा, सीजीएम (सीजीडी) शैलेश कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सीजीडी) चिन्मय गुहा बिस्वास तथा अन्य अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे.ज्ञातव्य है कि अगस्त, 2020 में ही बीएसएल द्वारा इंडियन आयल को बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन लेइंग और लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित इससे जुड़े तकनीकी सुविधाओं के इंस्टालेशन हेतु वर्किंग पर्मिशन प्रदान कर दी गई थी. एमओयू के सम्पन्न हो जाने से अब बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में घरेलु उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी कनेक्शन और वाहनों के लिए सीएनजी आउटलेट की सुविधा के विस्तार में और तेजी आएगी.उल्लेखनीय है कि पीएनजी सीएनजी हाई कैलोरिफिक वैल्यू का होने के साथ ही सुरक्षित, किफायती, इको-फ्रेंडली और क्लीन फ्यूल होती है जिससे कार्बन फुटप्रिंट काम करने में भी मदद मिलेगी.

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 14:39

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बोकारो - झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का प्रचार-प्रसार हेतु उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों सहित सभी पंचायतों में जाकर आमलोगों को जागरूक करेगी। बोकारो डीसी विजया जाधव ने कहा की इस योजना का लाभ 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की सभी महिलाएं जो ओहर्ता रखती हैं वह ऐसी महिलाएं इसका लाभ ले। वहीं उपायुक्त ने कहा कि इस योजना से संबंधित फार्म बिलकुल निशुल्क है इस योजना का लाभ महिलाएं बढ़ चढ़कर ले।

MANOJ GARG

Jul 31 2024, 11:46

बोकारो में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर विवाद गहराया, डीसी को दिया ज्ञापन
बोकारो - जिला परिषद एक बार फिर अपने विवादों की वजह से चर्चा में है। अध्यक्ष सुनीता देवी बनाम उपाध्यक्ष बबीता कुमारी के बीच का यह जंग अविश्वास प्रस्ताव तक आ गया है। बोकारो जिला परिषद के सदस्य अब परेड करने लगे हैं। उपायुक्त बोकारो के समक्ष इनका परेड चर्चा में आ गया है।बोकारो जिला परिषद एक बार फिर अपने विवादों की वजह से चर्चा में है। बबीता कुमारी के नेतृत्व में आज जिला परिषद के कई सदस्यों ने परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उपायुक्त बोकारो विजय यादव के समझ सदस्यों का परैड कराया और और अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया। यह भी दावा किया गया की 26 लोग इस अविश्वास प्रस्ताव के साथ खड़े हैं। उपायुक्त को अपने प्रस्ताव की प्रति देकर यथा समय जिला परिषद के इस विवाद पर एक्शन लेने का आग्रह किया गया। बोकारो जिला परिषद में 31 सदस्य हैं। इनमें 12 सदस्य जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी के साथ खड़े होकर सुनीता देवी का समर्थन कर रहे हैं। विरोधियों ने 26 लोगों का हस्ताक्षर का पत्र उपायुक्त को दिया है, जबकि 12 लोग अध्यक्ष के साथ खड़े हैं। अगर इनकी संख्या जोड़ दी जाए तो 38 होती है जबकि जिला परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 31 है। इस हालत में जिला परिषद के अध्यक्ष के साथ खड़े परिषद के सदस्य अविश्वास प्रस्ताव पर ही सवाल उठाते हैं, और उन्हें आश्चर्य होता है कि जब 12 लोग यहां पर हैं ,तो 31 सदस्यीय जिला परिषद में 26 लोगों का हस्ताक्षर पत्र में कैसे हो गया।सवाल यह उठाया जा रहा है कि गड़बड़ झाला है । उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के बीच विवाद नया नहीं है जब चुनाव हुआ था उस वक्त बबीता कुमारी और सुनीता देवी एक दूसरे के खिलाफ अध्यक्ष पद के दावेदार थे। सुनीता देवी अपनी रणनीति की वजह से चुनाव जीत गई और अध्यक्ष बन गई। बबीता कुमारी को अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजय का मुंह देखना पड़ा था। जिला परिषद की वर्तमान अध्यक्ष सुनीता देवी कहती हैं कि उनकी कार्यशैली और जनता का मिलता समर्थन कई लोगों के पेट में दर्द कराने लगा है और वे लोग साजिश रचने लगे हैं। बोकारो जिला परिषद का विवाद अब कहां जाकर थमेगा अभी नहीं पता चल रहा लेकिन विवाद के पीछे कहीं ना कहीं जिला परिषद से निकलने वाले निर्माण कार्य का ठेका है जिस पर सब की नजर रहती है। कायदे से काम हो तो उनका भी काम बने और काम में अगर बाधा आ रही है तो विवाद की वजह भी यही बतायी जा रही है। अब यह देखने लायक बात होगी की जिला परिषद का यह विवाद आगे चलकर थमता है या और गहराता है। वैसे चर्चा है कि विवाद को देखते हुए डैमेज कंट्रोल की भी कोशिश शुरू हो गई है।लोगों को मनाने समझाने और रिझाने के लिए उनके दिलों का टटोलने का काम शुरू हो गया है।

MANOJ GARG

Jul 30 2024, 22:53

झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो ने मुख्यमंत्री से मिलकर गोमिया सहित आयोग के ज्वलंत मुद्दों से अवगत करवाया
बोकारो - झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने राजधानी रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से पिछड़ा वर्ग के उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। आयोग की ओर से ट्रिपल टेस्ट की अनुशंसा और संबंधित विषयों से अवगत कराते हुए जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावे वर्ग में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों आदि की भी जानकारी उन्होंने मुख्यमंत्री को दी। अध्यक्ष जी ने उनके समक्ष गोमिया विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विभिन्न मामलों से अवगत कराते हुए त्वरित निष्पादन करने पर भी बल दिया। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत त्वरित गति से उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस दौरान झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान भी उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 30 2024, 21:53

उपायुक्त के निर्देशानुसार छापामारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद ,एक गिरफतार
बोकारो -उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में जिला उत्पाद टीम ने दुग्धा थाना अंतर्गत एसआइटी कॉलोनी दुग्धा ग्राम में छापेमारी किया। विधिवत तलाशी क्रम में माइकल जॉन एंथोनी के घर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ।इस मामले में मौके पर मौजूद माइकल जॉन एंथोनी को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी अभियान में विदेशी शराब 42 लीटर जब्त किया गया।छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी सहित प्रतिनियुक्त गृहरक्षक बल शामिल थे।

MANOJ GARG

Jul 30 2024, 20:41

संरक्षित वन प्राणियों की हत्या और तस्करी के मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार
बोकारो - वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित वन प्राणियों की हत्या और तस्करी के मामले में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से भारी मात्रा में हाथ जोड़ी कस्तूरी तथा अलग-अलग जीवों के चमड़े ,हाथी दांत,वन जिवों की हड्डियां जैसे कई नकली को वस्तुए में बरामद की गई है ,जिले के अलग-अलग स्थान में की गई छापेमारी में इन तस्करों को पकड़ा गया और वन जीवों से जुड़े असली और नकली सामानों को जप्त किया गया ।वन विभाग की एक विशेष टीम ने वन्य जीवों की हत्या और उससे अंगों की तस्करी की शिकायत पर यह कार्रवाई की और बड़े पैमाने पर वन्य जीवों की हत्या और तस्करी के मामले को उजागर किया। वन्य जीवों के तस्कर फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर वन्यजीवों के महत्वपूर्ण सामानों का दावा करते हुए अपना नेटवर्क चला रहे थे।फिलहाल वन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। मामले की शिकायत दर्ज कर दी गई है और अब यह पता करने की कोशिश की जा रही है इन तस्करों के संबंध किस गिरोह से है और इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है। वन्यजीवों की हत्या वन संरक्षण अधिनियम और वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कानून जुर्म है। बावजूद इसके वन जीवों की हत्या और तस्करी के मामले में कई लोग लगे हुए हैं। और लगातार वनों में मिलने वाले वन प्राणियों की हत्या की जा रही है ।उनकी चमड़ी व उनके महत्वपूर्ण अंगों की तस्करी की जा रही है।अभी जो मामला पकड़ में आया है उसमें 120 जोड़ी हाथ जोड़ी ,51 पीस से ज्यादा कस्तूरी बरामद किए गए हैं जिस कस्तूरी के बरामदगी की बात कही जा रही है या जिसे हाथी दांत बताया गया है,वे नकली पाएं गये हैं। कयी अन्य बरामद सामानों को अन्य महत्वपूर्ण जीव जंतु की हड्डी बताया गया है। वह फिलहाल नकली पाया गया है । आमलोगों को ठगने के लिए यह तस्कर ऑनलाइन बिजनेस प्लेटफार्म के साइट पर सक्रिय थे । वे इन सामानों का उपयोग अंधविश्वास में पड़े लोगों को ठगने में किया करते थे। आम मान्यता यह है कि इन सामानों को अपने पास रखने से बुरी आत्माएं सामने नहीं फटकती, जिंदगी की कठिनाइयां दूर हो जाती है और जीवन में तंगहाली ,बदहाली और संकट का दौर हमेशा के लिए टल जाता है और खुशहाली का रास्ता खुल जाता है। आम लोगों की इसी भावना को भुनाने के लिए ये तस्कर तरह-तरह के फंडा अपनाते रहे हैं और इसी में छोटे-बड़े वन प्राणियों की हत्या कर उनकी चमड़ी उनकी हड्डी या उनके अंग को महत्वपूर्ण बताकर उसे विभिन्न माध्यमों से बेचकर हसीन सपना दिखाते थे। इनके झांसे में आकर आम लोग इनके जाल में फंसते थे और फिर में चालक जलसाजो के चक्कर में अपनी गाड़ी कमाई गंवाकर ठगी का शिकार बनते थे।

MANOJ GARG

Jul 30 2024, 17:25

सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता नहीं हो रहा नियमानुसार काम, ठेकेदार कर रहा मनमानी
बोकारो - जिला स्थित पेटरवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरजुवा पंचायत के तेनुघाट डैम के विस्थापित गांव गागा में लगभग 4 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम गागा से मेरदारू तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस सड़क का शिलान्यास गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने संयुक्त रूप से किया था। यह काम क्लासिक कम्पनी ने लिया था जिसके द्वारा काम का शुरवात किया गया मगर काम की शुरवात में ही सड़क का निर्माण घटिया किस्म से शुरवात किया गया जिसका स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया। वही सड़क के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा भारी अनियमितता वर्ती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा जहां सड़क के निर्माण में प्राक्कलन को अनदेखा कर जैसे तैसे सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जहां सड़क की मोटाई 6 इंच की होनी चाहिए उस स्थान पर ठेकेदार के द्वारा कार्य में लीपा पोती कर महज डेढ़ से दो इंच की ढलाई कर सड़क की निर्माण कि जा रही है। मामले पर ललिता देवी ने बताया की जहाँ सड़क छः इंच ढालना है वहां ठीकेदार के मन- मानी तरीके से डेढ़ से दो इंच ढाल कर निकल जा रहा है किसी की बात भी नहीं सुन रहा। इससे अच्छा पुराना वाला ही सड़क सही था। संजू देवी ने बताया की सड़क पुराना वाला ही सही था। अभी सड़क ढलाई भी अच्छी तरह से नहीं हो रही है और सड़क ढलने के बाद घर में पानी घुस जा रहा है जिससे आपस में तनाव उत्पन्न हो जा रहा है। कुंती देवी देवी ने बताया की सड़क ऐसा ढलाई की है की घर में पानी घुस जा रहा है और मात्र दो इंच ही ढलाई कर रहा है। सुरेश यादव ने बताया ठीकेदार कभी भी देखने नहीं आया की कैसे काम हो रहा है। वहीं सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया एवं ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के बीच में महज डेढ़ से 2 इंच की ढलाई कर निर्माण में जमकर ठेकेदार के द्वारा लुटखसोट की जा रही है। कहा की इस सड़क से पूर्व बना पुराना सड़क इससे कहीं अधिक मजबूत व टिकाऊ था। यह सड़क सिर्फ सड़क बनाने के नाम पर सरकारी राशि की लूट खसोट है। अगर सड़क बनाना ही है तो उचित मापदंड के अनुसार निर्माण होनी चाहिए जिससे सड़क लंबी समय तक चल सके और सरकारी पैसों की बर्बादी ना हो। ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदया से जांच कर ठेकेदार के ऊपर कारवाई करने एवं सड़क को सही तरीके से बनाने की मांग की गई है। गागा से मेर दारू मुख्य पथ बोकारो जिला को रामगढ़ जिला से जोड़ती है। प्रखंड क्षेत्र के मेरुदारू, अरजुवा, ओरदाना, पतकी सहित अन्य गांव के लोगों का रामगढ़ जिला के रजरप्पा जाने का एक मुख्य मार्ग है। जहां लोग रोजगार हेतु प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क के निर्माण होने से गांव से रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को आवागमन में आसानी होगी। मामले पर विभाग के जेई मनीष कुमार ने कहा कि सड़क की निर्माण कार्य की जांच की जाएगी तत्पश्चाप इस पर कारवाई की जाएगी। मामले पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यदि प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी है उसे बक्सा नहीं जायेगा। मुखिया उर्मिला देवी ने कहा की ठीकेदार को फोन करने पर फोन हम जनप्रतिनिधि का भी नहीं उठता है तो आम जनता का क्या सुनेगा। वही कही की सड़क का निर्माण पूर्ण घटिया हो रहा है इसकी शिकायत डी सी से करुँगी।

MANOJ GARG

Jul 30 2024, 17:21

सीसीएल के खासमहल परियोजना में मजदूरों ने ट्रांसपोर्टिंग किया ठप
बोकारो - सात सूत्री मांगों को लेकर संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कोनार खासमहल परियोजना का ट्रांसपोटिंग ठप कर दिया गया है। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के एकीकृत कोनार खासमहल परियोजना के मुख्य द्वार पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को नाकेबंदी कर ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया है। नाकेबंदी संगठित एवं असंगठित मजदूर संघर्ष मोर्चा के द्वारा किया गया। सुबोध सिंह पंवार, बीरेंदर सिंह, टीनू सिंह, अफताब आलम, बेलाल हाशिमी, शाहनवाज, मोती महतो, सीताराम महतो, बोधराम महतो, कलंदर अंसारी, इस्लाम अंसारी ने कहा कि बोकारो एंड करगली प्रक्षेत्र की एकेकेजेसीपी परियोजना पूरी तरह प्रशासकीय विफलता के करण अराजकतों की गिरफ्त में है। जिसका बुरा नतीजा यह है कि परियोजना की खदान से कोयाले की चोरी, भारी मशीनों से डीजल की चोरी के कारण अधिकारी और वर्कर को दहशत में रहने को विवश हैं। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को हेराफेरी रोकने सहित अन्य मांग पत्र दिया, लेकिन प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं कि इसलिए वे आंदोलन के लिए विवश हुए। कोयले ट्रांसपोटिंग में आर सी आर मोड को समाप्त किया जाए. कोयले के ग्रेड की हेराफेरी कर ट्रांसपोर्टरो को लाभ पहुंचाने के खेल पर विराम लगे। आर सी आर को बढ़ावा देने के करण पिछले 38 वर्षों से लदाई के काम में लगे हजारों स्थानीय ग्रामीण मजदूरों को रोजगार से वंचित होना पड़ा है. अविलंब आर सी आर मोड को बंद किया जाए। प्रबंधकीय विफलता के कारण अराजक तत्वों द्वारा खुलेआम डोजर, होलपेक आदि मशीनों से हजारों लीटर डीजल की चोरी प्रतिदिन किया जा रहा है इसकी जाँच कर ठोस कारवाई की जाए। हाईग्रेड के कोयले को लो ग्रेड का कोयला दर्शा कर ट्रांसपोर्टरो द्वारा कोयले की ढुलाई की जा रही है। जिससे सी सी एल को भारी नुकसान हो रहा है। कोल इंडिया प्रबंधन के निर्देशों का सौ फीसदी अनुपालन करते हुए ट्रांसपोर्टरो और सेल के कोयले का उठाव किया जाए ताकि कम्पनी को नुकसान होने से रोका जा सके। माइंस और लोडिंग प्वाइंट पर अराजक तत्वों की खुली गतिविधियों के करण सी सी एल के संगठित असंगठित वर्कर्स और प्रबंधक के ईमान्दार अधिकारी दहशत में काम कर रहे है। विधि सम्मत उत्पादन की प्रक्रिया को सामान्य बनाते हुए भय के माहौल को समाप्त किया जाए। एकेकेओसी पी के उत्पादित कोयले का 40% कोयला लोकल सेल को देने की गारन्टी की जाए।