सपा ने की डीएम को सीएम के नाम का ज्ञापन-सौंपा
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में कलेक्ट पहुंचकर धरना दिया। सपाइयों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।
इस दौरान सफाईयों ने मांग किया कि जल्द से जल्द महत्वपूर्ण समस्याओं का निस्तारण किया जाए।बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया । सफाईयों ने जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपा।
इस दौरान प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए भदोही जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीडा द्वारा संचालित महा योजना 2041 को जनहित में स्थगित किया जाए एवं महा योजना लागू करने से पहले वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जाए। भदोही जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए एवं 24 घंटे विद्युत आपूर्ति किया जाए। उन्होंने कुनिया रजवाहा से आगे तक पानी पहुंचाने का मांग किया। जिले के गांव में लगे ट्यूबवेल व ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं उसे तत्काल चालू कराया जाए। जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके । इस अवसर पर हरिशंकर यादव, दिलीप पासी, जवाहरलाल यादव, गुलाब पाल ,सुभाष यादव, कृपा शंकर, संतोष यादव सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Jul 31 2024, 20:43