सपा ने की डीएम को सीएम के नाम का ज्ञापन-सौंपा

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में कलेक्ट पहुंचकर धरना दिया। सपाइयों ने जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।

इस दौरान सफाईयों ने मांग किया कि जल्द से जल्द महत्वपूर्ण समस्याओं का निस्तारण किया जाए।बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर धरना दिया । सफाईयों ने जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौपा।

इस दौरान प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए भदोही जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके । उन्होंने कहा कि भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण बीडा द्वारा संचालित महा योजना 2041 को जनहित में स्थगित किया जाए एवं महा योजना लागू करने से पहले वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जाए। भदोही जनपद को विद्युत कटौती से मुक्त किया जाए एवं 24 घंटे विद्युत आपूर्ति किया जाए। उन्होंने कुनिया रजवाहा से आगे तक पानी पहुंचाने का मांग किया। जिले के गांव में लगे ट्यूबवेल व ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं उसे तत्काल चालू कराया जाए। जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके । इस अवसर पर हरिशंकर यादव, दिलीप पासी, जवाहरलाल यादव, गुलाब पाल ,सुभाष यादव, कृपा शंकर, संतोष यादव सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

भदोही में उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश, किसानों के चेहरे खिले

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। उमस भरी गर्मी से आज सुबह झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को राहत मिला। गर्मी का आलम यह था कि लोग बेचैन थे और शरीर से पसीना टपकता रहा। ऐसे में बुधवार की सुबह शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत पहुंचा तो दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल उठे।

बता दें की मानसून आने के बाद भी जिले में ठीक-ठाक बारिश न होने के कारण गर्मी लगातार लोगों को परेशान कर दिया था। लोग बारिश के इंतजार में भगवान इंद्र की और आस लगाए बैठे थे। गर्मी का आलम यह था कि लोगों के शरीर से पसीना टपकता रहा गर्मी से बचने के लिए लोग उपाय खोजने रहे किंतु गर्मी से राहत नहीं मिल पा रहा था। आज सुबह आसमान में छाए बादल झमाझम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिला। दूसरी और किसान अपने खेत में धान की बुवाई करने में जुटे थे झमाझम बारिश होने के बाद उनके भी चेहरे खिल उठे।

किसान विनोद मिश्रा, श्याम सुंदर बबलू अधियार ,अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि मानसून आने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में जहां बाढ़ आ गया जबकि भदोही जिले में बारिश न होने के कारण सुखा की कगार पर पहुंच रहा है ।पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भदोही जनपद में बारिश नहीं हुई। जिसका परिणाम रहा की जहां लोग गर्मी से परेशान है तो वही हम सभी किसान खेत में बुवाई भी फसल की नहीं कर पा रहे हैं। आज सुबह बारिश होने के बाद किसान अपने खेतों में बुवाई तेजी के साथ करने लगे और गर्मी से भी लोगों को राहत मिला है।

महावीर मंदिरों में बही आस्था की बयार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्थानीय चकवा महावीर मंदिर में सावन के दूसरे मंगलवार को आस्था की बयार बही। भक्तों ने दर्शन-पूजन कर मंगल कामना की। भोर की आरती के बाद से दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान सिंदूर और तिल क ा लेपन कर भक्तों ने बल, बुद्धि और विद्या से समृद्धि करने का आशीर्वाद मांगा।सावन मास में पड़ने वाले मंगलवार को पवनसुत का दर्शन-पूजन करने का महात्म्य ही कुछ अधिक हो जाता है।

भक्त सुबह ही स्नान-ध्यान कर श्रीराम भक्त हनुमान का दर्शन-पूजन करने के लिए कतार में लग जाते हैं। हनुमान भक्त सिंदूर और तिल का लेपन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।अधिकांश भक्त हलवा, रोट के अलावा उनके प्रिय मिष्ठान लड्डू से भोग लगाते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त तुलसी पत्र का माला बनाकर हुनमान को अर्पित करता है उसे परम सुख की प्राप्ति होती है। चकवा महावीर मंदिर, छतमी स्थित हनुमान मंदिर में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ और हरि कीर्तन करते रहे। स्थानीय स्तर पर सावन के अंतिम मंगलवार को ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जाता है।

भदोही में अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को खारिज करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने आज जिला महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को तत्काल खारिज करने की मांग किया।इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने कहा कि पिछले कई महीने से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनीतिक खड्यंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जबकि आज तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ईडी और सीबीआई को नहीं मिला ।

कहां की अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में भाजपा अपने सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। जिला महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि दिल्ली के सीएम को जेल में डालकर प्रताड़ित करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को शुगर की बीमारी है जिनका सही इलाज नहीं हो रहा है। जबकि उनका शुगर लेवल कई बार कम हो जा रहा है जो जानलेवा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम का दोष इतना है कि जनता के हित में दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की संपूर्ण देश में निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबराई है। कार्यकतार्ओं ने उनके गिरफ्तारी को तत्काल खारिज करने की मांग किया एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।

अब तक 160 मिमी बारिश, किसानों को सूखे का भय

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। बारिश के सीजन में तापमान 35 से लेकर 37 डिग्री के पार पहुंच गया है। अच्छी बारिश न होने से सूखे की आशंका बढ़ गई है। जून और जुलाई में अब तक औसत से 55 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे धान की रोपाई से लेकर खरीफ सीजन की फसलों की किसानों को चिंता है। माना जा रहा है कि यही स्थिति बनी रही तो धान की पैदावार प्रभावित होगी।

अगस्त में बारिश नहीं हुई तो स्थिति विकट हो जाएगी। देश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश से जहां बाढ़ के हालात बने हुए हैं, वहीं जिले में बारिश की बूंदें भी नसीब नहीं हो रही है। जुलाई का अंतिम सप्ताह खत्म होने को है , लेकिन बारिश औसत से बहुत कम हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप और उसम से हर कोई बेहाल है। जिस समय धान के खेतों में एक फीट तक पानी होना चहिए। उस समय खेतों में दरारें है। कृषि विभाग के आंकड़ों पर गौर किए जाएं तो बारिश के सीजन में औसतन 988 मिमी बारिश होनी चाहिए, लेकिन जिले में अब तक 30 फीसदी से भी कम बारिश हुई है। वह भी ज्यादातर जुलाई में हुई है।

सितंबर के पहले पखवाड़े के बाद बारिश का दौर भी गुजर जाता है। जून - जुलाई में करीब 190 से 400 मिमी बारिश होनी चाहिए। लेकिन अब तक मात्र 160 से 170 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस सीजन में एक जुलाई को 46 और 11 जुलाई को 64 मिमी बारिश अधिकतम दर्ज की गई है। जिला कृषि अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि औसतन बारिश न होने से धान की पैदावार प्रभावित होगी। इससे पत्ती छेदक खैरा रोग समेत कई रोग धान में लग सकते हैं। सूखा घोषित करने में प्रशासन की ओर से क?ई मानक तय होते हैं

मोटे अनाज की खेती करें किसान

जिला कृषि अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि बारिश न होने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। किसानों की सुविधा के लिए शासन की ओर से मोटे अनाज खा बीज भेजा गया है। रागी,कादो, बाजरा समेत अन्य फसलों के बीच राजकीय बीज गोदामों पर आ चुके हैं। किसान निशुल्क बीज लाकर खाली पड़े खेतों में बोआई कर सकते हैं?।

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। हिंदू धर्म में सावन माह को तपस्या और प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है। इस माह का प्रत्येक दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना को समर्पित है। मान्यता है सावन में भगवान शिव की आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

साथ ही मनचाहे परिणामों के भी योग बनते हैं। इस दौरान चातुर्मास होने के कारण माह की महत्ता अधिक बढ़ जाती है। बता दें, चातुर्मास में पूरी सृष्टि का संचालन शंकर जी के हाथों में होता है। ऐसे में सावन सोमवार के व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है।सावन के दूसरे सोमवार पर जिले के विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी ।

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं को एक-एक कर दर्शन पूजन कराया । सावन का दूसरा सम्मान होने के कारण कांवरिया भी जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों पर पहुंच गए थे। सावन के मद्देनजर जिले के आला अधिकारियों ने शिवालयों का भ्रमण कर ड्यूटी पुलिस कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

सावन के दूसरे सोमवार पर जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ एवं तिरंगा गांव स्थित पांडव कालीन बाबा तिलेश्वर नाथ एवं गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव तथा कौलापुर गांव स्थित पांडव कालीन बाबा पांडवानाथ एवं सिद्ध पीठ बाबा सेमराधनाथ धाम में सुबह से जहां व्रति महिलाओं की भीड़ देखी गई तो वहीं जलाभिषेक के लिए कांवरिया व श्रद्धालु उमड़े रहे। सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण भीड़ श्रद्धालुओं की बढ़ गई ।

सुरक्षा व्यवस्था में लग रहे पुलिसकर्मी इधर से उधर भाग दौड़ करते हुए एक-एक कर श्रद्धालुओं को भगवान शंकर का दर्शन कराया। भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए भोर से ही श्रद्धालु स्नान ध्यान करके जलाभिषेक करने के लिए मंदिर की ओर निकल गए थे। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ती गई ।

शिवालयों पर मेला भी लगा था जहां पर दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं द्वारा खरीदारी भी की गई।

भदोही में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,नहर में डूबा था युवक, परिजन बोले-हमारे बेटे की हत्या हुई है

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के दुगार्गंज तिहारे पर आज सुंदरपुर के ग्रामीणों ने अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने समझा- बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। परिजनों ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी सौंपा। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर पुलिया पर अपने दोस्तों के साथ पप्पू उम्र 22 वर्ष स्नान करने गया था।

नहाने समय नहर में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पीपलगांव के पास नहर में उतराता मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने रविवार को ज्ञानपुर के दुगार्गंज तिहारे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पाते ही मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा - बुझाकर चक्का जाम शांत कराया। बता दें पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली का है। थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली जाकर अपनी समस्या बताएं तब जाकर किसी तरह परिजन गोपीगंज कोतवाली गए। परिजनों ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या हुई है, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज किया जाए।

एमसीएच में होगा एलाइजा टेस्ट, आंधे घंटे में मिलेगी डेंगू की रिपोर्ट

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहली एलाइजा मशीन लगाई गई है। इससे आंधे घंटे में डेंगू जांच की रिपोर्ट मरीजों के हाथ में होगी। डेंगू की पुष्टि होने पर चिकित्सक दवा भी देंगे। पहले एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भदोही सीएचसी भेजा जाता था। अब ये सुविधा यहीं पर मिलेगी। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने लैबकर्मियों के साथ मशीन का डेमो किया, जो सही रहा।मानसून सीजन में डेंगू मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां तेजी से पैर पसारती हैं। पिछले साल जनपद में रिकॉर्ड डेंगू के 280 मरीज मिले थे। इसकी रोकथाम के लिए विभाग ने अभी से कमर कस लिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के बाद जिला चिकित्सालय में एलाइजा टेस्ट मशीन लगाई गई है। इससे डेंगू जांच की जाएगी। किसी भी व्यक्ति में डेंगू का लक्षण मिलने के बाद किट से उसकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एलाइजा टेस्ट कराया जाता है। एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू की पुष्टि होती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक दवा भी चलाते हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के गांवों में दवा का छिड़काव भी करवाते हैं। जिला चिकित्सालय में रोजाना करीब एक हजार के करीब मरीजों की ओपीडी होती है। जबकि लैब में हर दिन 1500 से 1800 की जांच की जाती है। वहीं दो से ढाई सौ मरीजों का एक्सरे भी किया जाता है।

एलाइजा मशीन का डेमो किया गया,ब्लड बैंक में मशीन रखी गई है ‌ , यही पर जांच की जाएगी। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन होने के बाद मशीन वहां पर शिफ्ट कर दी जाएगी।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर भदोही

अब एक साथ खेलेंगे परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। परिषदीयऔर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब संयुक्त रूप से खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसे लेकर स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इनका संपूर्ण ब्योरा भी वेब पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं होती थीं।

अब परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से खेलों का अभ्यास कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन कर पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किए जाएंगे। इस डाटा में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से जुड़ी उनके नाम, कक्षा के साथ उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट उपकरण, खेलकूद की सुविधा की जानकारी दी जाएगी।

बजट से 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे':मंत्री दयाशंकर सिंह बोले-इंटर्नशिप योजना से यूपी में 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख न‌ए उद्यमी तैयार होंगे। बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख न‌ए उद्यमी तैयार होंगे।

बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई हब और स्कोप व्यवस्था में अपडेट करने की घोषणा की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसमें 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड रुपए मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय मार्ग मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा। दयाशंकर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19.848 करोड़ रुपए दिए गए। झांसी से दतिया तक 23 किलोमीटर की लाइन पर तीन ट्रैक बनाए जाएंगे। इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर उनको संबोधित किया। जिला कार्यालय में पहुंचने के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने उनका स्वागत किया।