महावीर मंदिरों में बही आस्था की बयार
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्थानीय चकवा महावीर मंदिर में सावन के दूसरे मंगलवार को आस्था की बयार बही। भक्तों ने दर्शन-पूजन कर मंगल कामना की। भोर की आरती के बाद से दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान सिंदूर और तिल क ा लेपन कर भक्तों ने बल, बुद्धि और विद्या से समृद्धि करने का आशीर्वाद मांगा।सावन मास में पड़ने वाले मंगलवार को पवनसुत का दर्शन-पूजन करने का महात्म्य ही कुछ अधिक हो जाता है।
भक्त सुबह ही स्नान-ध्यान कर श्रीराम भक्त हनुमान का दर्शन-पूजन करने के लिए कतार में लग जाते हैं। हनुमान भक्त सिंदूर और तिल का लेपन कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।अधिकांश भक्त हलवा, रोट के अलावा उनके प्रिय मिष्ठान लड्डू से भोग लगाते हैं। मान्यता है कि जो भी भक्त तुलसी पत्र का माला बनाकर हुनमान को अर्पित करता है उसे परम सुख की प्राप्ति होती है। चकवा महावीर मंदिर, छतमी स्थित हनुमान मंदिर में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ और हरि कीर्तन करते रहे। स्थानीय स्तर पर सावन के अंतिम मंगलवार को ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर बुढ़वा मंगल मेले का आयोजन किया जाता है।
Jul 31 2024, 15:27