*भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर, हिंदू संगठनों में आक्रोश*
रिपोर्ट-शिवम दीक्षित
गोला गोकर्ण नाथ खीरी- गोला गोकर्ण नाथ के नानक चौकी क्षेत्र में हिन्दुओं के आराध्य महादेव पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश हैं। आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार गोला को सौंपा है। गिरफ्तारी की मांग को को लेकर एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी गोला अजेंद्र यादव को भी हिन्दू संगठनों ने सौंपा है।
गोला पुलिस की लचर व्यवस्था मामले को हवा देती नजर आ रही है। वहीं सनातन धर्म के लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। घटना को तीन दिन हो गए और अभद्र टिप्पणी करने वाल राम सेवक वर्मा अभी तक फरार है। मुकदमा पंजीकृत होने के बाबजूद पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जिसकी वजह से सनातन धर्म के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने लोगों को सांत्वना देने के लिए मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं।
गोला पुलिस की पहुंच से राम सेवक अभी तक बाहर है। वहीं दूसरा व्यक्ति राम निवास वर्मा ने भी शिव जी के मंदिर पर पूजा करने पर आपत्ति जनक टिप्पणी की है, पुलिस इन लोगों पर मेहरबान है। लोगों का आरोप है कि दोनों आरोपी वर्मा बिरादरी से है, जिनको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। फिलहाल हिन्दू संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री सहित कई लोगों को ज्ञापन भी सौंपा गया है जिसमे सख्त करवाई का आश्वासन मिला है।






लखीमपुरखीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया। भाजपा को फिरसे बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे। खीरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Jul 31 2024, 09:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k