भदोही में अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को खारिज करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। आम आदमी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने आज जिला महासचिव पंकज कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकतार्ओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी को तत्काल खारिज करने की मांग किया।इस दौरान राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।प्रदर्शन कर रहे कार्यकतार्ओं ने कहा कि पिछले कई महीने से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनीतिक खड्यंत्र के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । जबकि आज तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ईडी और सीबीआई को नहीं मिला ।
कहां की अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश में भाजपा अपने सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। जिला महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि दिल्ली के सीएम को जेल में डालकर प्रताड़ित करने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम को शुगर की बीमारी है जिनका सही इलाज नहीं हो रहा है। जबकि उनका शुगर लेवल कई बार कम हो जा रहा है जो जानलेवा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम का दोष इतना है कि जनता के हित में दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की संपूर्ण देश में निरंतर बढ़ती लोकप्रियता से बीजेपी घबराई है। कार्यकतार्ओं ने उनके गिरफ्तारी को तत्काल खारिज करने की मांग किया एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा।
Jul 30 2024, 18:28