नवादा :- काशीचक प्रखंड के इंटर विद्यालय चंडीनावां में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन कीट का किया गया वितरण ।
काशीचक प्रखंड के इंटर विद्यालय चंडीनावां में कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए एफ एल एन कीट का वितरण छात्र छात्राओं के बीच किया जा रहा है ।
प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने छात्रों को वितरित करते हुए कहा कि इससे छात्रों को पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किट में एक स्कूल बैग मे स्लेट, पेंसिल, कॉपी ,पेंसिल बॉक्स, कलर बुक, कलर पेंसिल पानी की बोतल सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है।

मौके पर डॉ वेद प्रकाश, अरविंद कुमार मिश्रा, विकास कुमार, रितुराज कुमार, मुकेश कुमार, चंद्रकांत मणि, अमरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- चार ने महिला को घसीट घसीटकर पीटा, एक गिरफ्तार।
नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के चोरवर गांव में सिंचाई पाइप के झगड़े में महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को चार लोगों द्वारा बुरी तरह पीटा जा रहा है। इस दौरान बाल पकड़कर घसीटा भी जा रहा है। वायरल वीडियो 26 जुलाई की बताया जा रहा है। पीड़ित महिला का नाम सीमा देवी बताया जा रहा है। घटना का कारण खेत में सिंचाई के लिए बिछाया गया पाइप बताया जा रहा है।

सीमा देवी का आरोप है कि छोटेलाल राजवंशी ने पाइप को अपना बताते हुए उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। सीमा देवी के अनुसार, अपने खेत में सिंचाई के लिए पाइप लगा रही थी। तभी छोटेलाल राजवंशी ने पाइप पर अपना हक जताते हुए अपने बेटे नीतीश, बेटी सोनम और पत्नी बच्ची देवी के साथ मिलकर मारपीट की।मारपीट के बाद घायल सीमा देवी को स्थानीय लोगों ने रोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

सीमा देवी ने बताया कि उनके भैंसुर और जेठानी ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। पीड़िता ने कादिरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें छोटेलाल राजवंशी, नीतीश राजवंशी, सोनम देवी और बच्ची देवी को नामजद बनाया गया है। थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन के रिपोर्ट !
काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत सभी एएनएम व जीएनम कर्मी तीन सूत्री मांगों को लेकर गए हड़ताल पर कामकाज बाधित।
नवादा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काशीचक में एनएचएम के तहत संविदा पर कार्यरत सभी एएनएम, सीएचओ, जीएनम कर्मी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं ।
हड़ताल पर चले जाने से सीएचसी पहुचने वाले मरीजों व लोगो का कार्य बाधित हो रहा है । इस संबंध में हड़ताल का नेतृत्व कर वैदेही कुमारी ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि समान काम समान वेतन , फेस अटेंडेंस का वापस लो, दोहरी नीति नहीं चलेगी इन मांगों को लेकर आज साप्ताहिक बैठक एवं भव्या सॉफ्टवेयर के ट्रेनिंग को बहिष्कार किया गया।

बिहार सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर अगले टीकाकरण के दिन कोल्ड चैन रूम में ताला जड़ दिया जायेगा और ओo पीo डी0 को बाधित किया जायेगा. ज्ञात हो कि 9 जुलाई से अपनी तीन सूत्री मांगों को लगातर हड़ताल पर हैं।

मौके पर माया शर्मा, केमी कुमारी, नेहा राज, प्रिया भारती, पुष्पा रानी, रंजु कुमारी, उषा कुमारी, जानकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, वंदना कुमारी, चंचला कुमारी, सोनी कुमारी, मोना कुमारी, गुरु दयाल तंवर, काउंसलर गौतम कुमार, एवं अन्य संविदा कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नारदीगंज पुलिस ने अवैध गिट्टी लोड हाईवा को जब्त कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार, जेल भेजने की कार्रवाई जारी।
नवादा जिले के नारदीगंज पुलिस ने अवैध गिट्टी लोड हाईवा को जब्त किया है। मौके से दो युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि हाईवा बिना चालान के गिट्टी लोड कर ले जा रहा था। जिसके बाद पुलिस न उक्त हाईवा को जब्त कर लिया। साथ ही मौके से दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक के विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। नारदीगंज पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगो को किसी भी हाल में पुलिस नहीं छोड़ेगी हर हाल में आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सिमेंट फैक्ट्री के लिये विधिवत किया गया भूमि पूजन, मुख्यमंत्री क़ो करना था भूमि पूजन।
नवादा जिले के वारिसलीगंज में बंद पड़े चीनी मिल की भूमि को बियाडा द्वारा अडानी ग्रुप को सौंंपे जाने के साथ सिमेंट फैक्ट्री निर्माण के लिए विधिवत भूमि पूजन किया गया।
29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भूमि पूजन की तिथि निर्धारित थी लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा। 1400 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सिमेंट ग्रेडिंग फैक्ट्री के निर्माण के लिए शुभ मुहूर्त होने के कारण कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बनारस से आये वेदाचार्यों के द्वारा भूमि पूजन कराया गया। भूमि पूजन के साथ ही फैक्ट्री निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

भूमि पूजन इतना गोपनीय तरीके से किया गया कि किसी को फोटो या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी गयी थी। ताकि इसे गोपनीय रखी जा सके। बावजूद कुछ चुनिंदा अधिकारियों को आमंत्रित किये जाने के कारण उन्होंने इसकी पुष्टि की है।

बता दें किसान मोर्चा संघर्ष समिति द्वारा सिमेंट फैक्ट्री निर्माण का विरोध किया जा रहा है। सिमेंट फैक्ट्री के स्थान पर फुड प्रोसेसिंग प्लांट की मांग को लेकर वारिसलीगंज बाजार बंद कराया जा चुका है। ऐसे में भूमि पूजन कर अडानी कंपनी के अधिकारियों ने निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा 1920 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद, चालक गिरफ्तार।
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने छापामारी कर ट्रैक्टर से ले जाये जा रहे 1920 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया है।
मौके पर ट्रैक्टर को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने बताया कि झारखंड की ओर से ट्रैक्टर के माध्यम से कच्चा स्प्रिट नवादा की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सादे लिबास में जवानों की तैनाती की गयी। योजना सफल रही तथा थाना गेट के पास ट्रैक्टर पहुंचते ही जवानों ने रोक ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में ले लिया।

ट्रैक्टर की तलाशी के क्रम में सिमेंट की बोरी में छिपाकर ले जाये जा रहे कच्चा स्प्रिट बरामद कर लिया। चालक की पहचान सीवान जिले के खंभौली गांव के सूरज कुमार के रूप में किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- साइबर अपराध में लिप्त 11 गिरफ्तार, लैपटॉप व 34 मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद, पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। सभी धनी फाइनेंस के नाम पर लोन देने के एवज में लोगों से ठगी किया करते थे।
इन लोगों के पास से साइबर अपराध में प्रयुक्त होने वाले आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने कार्रवाई के बावत पूरी जानकारी दी। बताया कि सूचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम द्वारा प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध साइबर क्राइम कर रहे नंबरों के लिए तकनीकी साक्ष्य के साथ छापामारी की गई।

वारिसलीगंज थाना इलाके के अपसढ़ व भवानी बिगहा के बगीचे में की गई छापेमारी के दौरान 11 बदमाशों को पकड़ा गया। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 49-2024 दर्ज की गई है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपि धनी फाइनेंस इंडिया बुल्स के नाम पर ठगी करते थे। इनके पास से भिसो वेबसाइट एवं अन्य का लिंक्ड डाटा था।

जिसमें नाम, नंबर, राज्य इत्यादि लिखा है। यह लोगों को कॉल करके लेन-देन के नाम पर ठगी करते थे। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति कर रही थी। टीम में पुलिस निरीक्षक संजीव सिंह अपर थाना अध्यक्ष साइबर थाना नवादा, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन मंडल साइबर थाना नवादा, स्वॉट टीम पुलिस केंद्र नवादा के अलावा साइबर थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे। इन लोगों की हुई गिरफ्तारी।

1) राजा राम कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता- रामाशीष सिंह, ग्राम- अपसढ़, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा। 2) अविनाश कुमार, उम्र 30 वर्ष, पिता- अशोक सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 3) पप्पू साव, उम्र 46 वर्ष, पिता-स्व. बौधु साव, ग्राम-शाहपुर, थाना-शाहपुर, जिला-नवादा। 4) भास्कर कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता-सुधीर सिंह, ग्राम नेपुरा, थाना-शाहपुर, जिला- नवादा। 5) संतोष कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अरुण सिंह, ग्राम-अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 6) अजय कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता- स्वर्गीय दानू प्रसाद, ग्राम-पावा, थाना दीपनगर, जिला- नालंदा। 7) लखन कुमार, उम्र 34 वर्ष, पिता- परमानंद सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 8) कृष्ण कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता- विकास सिंह, ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 9) धर्मेंद्र कुमार, 19 वर्ष, पिता- मनोज सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 10) सिद्धार्थ शंकर, उम्र 32 वर्ष, पिता- स्व. अरविंद सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। 11) बिट्टू कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता- कपिल देव सिंह,ग्राम अपसढ़, थाना वारसलीगंज, जिला-नवादा। बरामद सामान। लैपटॉप-01 मोबाइल- 34 डाटा शीट- 168 पेज सिम कार्ड- 13 पीस मोटरसाइकिल-01

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आयुक्त के आदेश के बावजूद मुखिया व पंचायत सचिव पर कार्रवाई नहीं।
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड बकसंडा पंचायत मुखिया व पं सचिव पर आयुक्त के आदेश के बावजूद अबतक कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
आयुक्त के आदेश के एक माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। आदेश की प्रति समाहर्ता को उपलब्ध करायी गयी है। 16/06/24 को पारित आदेश में आयुक्त ने डीएम को स्पष्ट आदेश निर्गत किया है कि मुखिया व पं सचिव वित्तीय अनियमितता के दोषी पाये गये हैं। ऐसे में दोनों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है।

उन्होंने डीएम को पं सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई आरंभ तथा मुखिया को पदमुक्त करने के लिये राज्य पंचायत राज के सचिव के पास अनुसंशा भेजने का आदेश निर्गत किया है। आदेश के एक माह व्यतीत होने के बावजूद अबतक अनुपालन आरंभ नहीं होने से प्रशासन की मंशा पर उंगलियां उठनी शुरू हो गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कौवाकोल के जैला गांव में पुराने रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर बदमाशों ने किया जख्मी अस्पताल में भर्ती ।
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड क्षेत्र के जैला गांव में बुजुर्ग व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान जैला गांव निवास विजय यादव के रूप में किया गया है।
जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस के एक घर में घरेलू विवाद को लेकर समझौता किए थे। इसी को लेकर रास्ते में छेककर पड़ोस के लोगों ने हमें मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फिलहाल जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट ।
नवादा :- नारदीगंज के दरियापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से किया जख्मी अस्पताल में भर्ती।
नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।
जख्मी व्यक्ति की पहचान दरियापुर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र सिंह का जमीन पड़ोस के लोग कब्जा कर रहा था जिसका विरोध करने पर सत्येंद्र सिंह को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !