bablusah00004

Jul 30 2024, 07:26

देवघर-रेडक्रॉस सदस्यों एवं आई पी सी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं फलाहार का वितरण किया गया।
देवघर: श्रावणी मेला के दूसरे सोमवारी को मध्य रात्रि से ही देवतुल्य श्रद्धालुओं का भीड़ देखा जा रहा था और थके हारे कांवरिया बंधुओं की सेवा में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य अहले सवेरे से ही क्यू कॉम्प्लेक्स में अपने सेवा शिविर में मुस्तैद दिखे....रेडक्रॉस सदस्यों एवं आई पी सी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा देवतुल्य श्रद्धालुओं के बीच पेयजल एवं फलाहार का वितरण किया जा रहा था जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते हुए सेवा देते रहे.....इस सेवा शिविर में मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन  जीतेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, संगीता सुल्तानिया, उमा छावछरिया, रीता चौरसिया, कैलाश सिंह, सहित अन्य सेवायतों की उपस्थिति रही

bablusah00004

Jul 30 2024, 07:13

देवघर-बैद्यनाथधाम बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गयासे संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है।
देवघर: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के तहत् है। इस एप्प के माध्यम से बैद्यनाथधाम बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गयासे संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है, जैसे कि श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, पर्यटन स्थल आदि। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप्प के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ एप्प के माध्यम से कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी मिलती रहती है, जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है। इसकी जानकारी भी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित Baba Baidyanath App से प्राप्त किया जा सकता है, जिसे दिए गए बार कोड या Google Play Store App से डाउनलोड किया जा सकता है।

bablusah00004

Jul 30 2024, 07:04

देवघर श्रावण मास की दूसरी सोमवारी में 271140 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के दूसरी सोमवारी को जलार्पण करने श्रद्धालुओं की संख्या 2,71,140 बाह्य अर्घा के माध्यम से 98,795 आंतरिक अर्घा से 1,72,345 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।

bablusah00004

Jul 26 2024, 07:30

देवघर-भारतीय स्टेट बैंक ने बाबा मंदिर, देवघर को एंबुलेंस प्रदान की।
देवघर: 25 जुलाई भारतीय स्टेट बैंक के पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक के. वी. बंगारराजू ने आज देवघर के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में बाबा मंदिर, देवघर को एक एंबुलेंस प्रदान की। यह कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर, देवघर डीसी और बाबा मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी विशाल सागर को के. वी. बंगारराजू ने एंबुलेंस की चाबी सौंपी। यह एंबुलेंस सावन के पवित्र माह के दौरान प्रदान की गई है, जब लाखों श्रद्धालु बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए देवघर आते हैं। सावन माह में भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिलेगा, और सालभर श्रद्धालु इसका उपयोग कर पाएंगे। यात्रा के दौरान किसी कांवड़िया का स्वास्थ्य खराब हो जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने यह एंबुलेंस प्रदान की है। भारतीय स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय देवघर के द्वारा सीएसआर एक्टिविटी के तहत पूर्व में भी कई कार्यक्रम किए गए हैं, और इसी कड़ी में यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इस अवसर पर एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय के उप महाप्रबंधक अभिजीत पांगरेकर, देवघर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा,दुमका ,पाकुर,गोड्डा एवं गिरिडीह रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक नितेश आनंद, सहायक प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार, रतन सिंह, राजीव दुबे सहित बैंक के कई गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। इस प्रकार, भारतीय स्टेट बैंक ने देवघर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है।

bablusah00004

Jul 25 2024, 22:04

देवघर- एसबीआई ने श्रावण मास मेला के सफल संचालन के लिए एवं सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस अधीक्षक को आवश्यक सामग्री प्रदान की।
देवघर: भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय देवघर द्वारा श्रावण मेला के सफल संचालन के लिए देवघर जिला के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को बैरीकेडिंग, प्लास्टिक लाठी, रेनकोट, और छाता प्रदान किए गए। उपरोक्त सामग्री भारतीय स्टेट बैंक के पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के. वी. बंगारराजू के द्वारा दी गई। कांवड़ियों की सुविधा के लिए चलंत ATM का उद्घाटन कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय स्टेट बैंक ने एक चलंत ATM की सेवा शुरू की है। इस चलंत ATM का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक के. वी. बंगारराजू द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य देवघर आने वाले कांवड़ियों को नकद पैसे की उपलब्धता में सहूलियत प्रदान करना है, ताकि वे अपने यात्रा के दौरान किसी भी वित्तीय समस्या का सामना न करें। पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, के. वी. बंगारराजू ने भारतीय स्टेट बैंक साधना भवन के कैंपस में पौधारोपण किया। इस पहल का उद्देश्य हरे-भरे पर्यावरण को प्रोत्साहित करना और समाज में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर करना है। इस अवसर पर, उप महाप्रबंधक अभिजीत गणपतराव पांगरेकर और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया।इस मौके पर देवघर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक शक्ति शेखर मिश्रा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । इस प्रकार, भारतीय स्टेट बैंक ने सफल यातायात संचालन ,श्रावण मेला के सफल संचालन, कांवड़ियों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

bablusah00004

Jul 25 2024, 18:51

देवघर के 10 जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग जूनियर में भाग लेंगे।
देवघर: के एक होटल के सभागार में स्विंमिंग चैंपियनशिप को लेकर प्रेस वार्ता के द्वारा जानकारी दी 26 से 28 जुलाई रांची के खेल गांव में होने वाले 14वी जूनियर सब जूनियर राज्यस्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए देवघर से बालिका में सौम्या भारद्वाज , नायरा वाजपेयी, सं जीवनी सत्पथी का चयन हुआ जबकि बालक वर्ग में सचिन कुमार , आईनिश कुमार ,मानव कुमार,वंश राज, अंशुमन कश्यप,अनुराग रंजन,उत्सव आनंद,खिलाड़ियों का चयन हुआ।कृष्ण कुमार बर्नवाल, ज्ञान शाही,मधुरंजन मालवीय को कोच जबकि नवीन शर्मा को मैनेजर बनाया गया है। खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए संजय मालवीय ,आशीष झा भी खिलाड़ियों के साथ रहेंगे।सभी प्रतिभागी देवघर के स्विमिंग शार्क एकेडमी के खिलाड़ी है जो सालो भर नंदन पहाड़ लेक में सुधाकर , ज्ञान शाही,कृष्ण कुमार बर्नवाल, प्रवीर कुमार राय के देख रेख में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते है। कोच ने बताया की स्विमिंग पूल होते हु भी आजतक खिलाड़ियों के लिए खुल नही पाया है नंदन पहाड़ स्तिथ लेक में लगभग 150 खिलाड़ी सीखने आते है, वही जिला स्विमिंग संघ की सचिव गोपा पाठक ने बताया की इससे पहले सौम्या भारद्वाज ने पहले भी देवघर के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था और इस बार पदक में और भी इजाफा होने की उम्मीद है। वही जिला ओलंपिक संघ की महासचिव चन्दना झा ने कहा की लगभग 6 वर्ष से स्विमिंग पूल है लेकिन दुर्भाग्य है खिलाड़ी इससे वंचित है। बिना उपयोग के ही मेंटेंस के कगार पर आ गया है। जिला खेल पदाधिकारी से मांग होगा जल्द से जल्द खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग खोला जाए। 25जुलाई को रवाना होने से पूर्व सभी खिलाड़ी को टीशर्ट और स्विमिंग कैप एकेडमी के द्वारा प्रदान किया गया जिसे विशिष्ट अतिथि डॉक्टर संजय , जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय, स्विमिंग संघ के अध्यक्ष सुरेशानंद झा, आजाद पाठक , छोटी मालवीय के हाथों खिलाड़ियों और कोच मैनेजर को दिया गया मौके पे स्विमिंग शार्क एकेडमी के रामू टेकरीवाल,बबलू पासवान,विद्यानंद राय,प्रीतम भारद्वाज,डॉक्टर विकास,सोनू कुमार और खिलाड़ियों के अभिभावक सदस्यगण मौजूद थे। *जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े तबियत खराब होने के कारण नहीं आ सके लेकिन सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी और कहा की मेडल जीत कर आने के बाद खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जायेगा।* *डॉ संजय* ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए यहां के खेल प्रेमी सदा लगे रहते है।और उनके द्वारा जहां तक संभव होगा इसके लिए काम करेंगे।।

bablusah00004

Jul 25 2024, 08:22

देवघर- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रद्धालु की सुविधा को देखते हुए 32 सूचना केंद्र बनाए गए।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 32 सूचना केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी सूचना केन्द्रों में मोबाईल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं से त्वरित सम्पर्क स्थापित करते हुए उनके परिजनों से मिलाया जा सके। साथ ही मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना व सहायता हेतु कुल 32 सूचना केन्द्रों का फोन नंबर जारी किया गया है, जो निम्न है-दुम्मा-8757141096, कलकतीय- 8757141096, आध्यात्मिक भवन-8757147095, बांक-8757147144, सरासनी-8757141140, खिजुरिया-8757141265, रांगा मोड़ 8757141162-, बाघमारा-8757147335, कोठिया-8757147630, भुरभूरा-8757141181, देवघर कॉलेज रेलवे स्टेशन-8757147659, हिन्दी विद्यापीठ-8757142518, नेहरू पार्क-8757147713, फुट ओवर ब्रिज-8757141229, सुविधा केन्द्र बाबा मंदिर-8757147570, भट्ठर धर्मशाला-8757147708, शिवगंगा गोलघर-8757142569, पुराना मीना बाजार-8757142531, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन-8757142566, जसीडीह रेलवे स्टेशन-8757141217, आर एल सर्राफ-8757147369, बीएड कॉलेज-8757147461, तिवारी चौक-8757142557, जलसार चिल्ड्रेन पार्क-8757142515, सरकार भवन मोड़-8757147159, सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट-8757147198, कालीबाड़ी-8757147361, नंदन पहाड़-8757147316, बरमसिया-8757147720, कुमुदनी घोष रोड-8757147516 एवं देवघर एयरपोर्ट देवघर 8757142430 है।

bablusah00004

Jul 23 2024, 09:59

देवघर रूपा फाउंडेशन की ओर से कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। निशुल्क सेवा शुरू।
देवघर: पुराना मीना बाजार स्थित नगर भवन में रूपा फाउंडेशन द्वारा संचालित निशुल्क कांवरिया भोजन शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक नारायण दास रूपा फाउंडेशन के डायरेक्टर कुंज बिहारी अग्रवाल ताराचंद जैन सुरेश साह श्यामसुंदर धानुका प्रोफेसर राम नंदन सिंह आदि ने संयुक्त रूप से भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पंडित प्यारे लालजी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। मंच संचालन रामसेवक गुंजन ने किया। इस अवसर पर विधायक ने रूपा फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कांवरियों की सेवा में प्रतिवर्ष संस्था कार्यरत रहती है। जिसमें लाखों कांवरिया श्रद्धालु भोजन मेडिकल की सुविधा मसाज चाय सभी कुछ की निशुल्क सेवा ले सकते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि पूरे सावन यह शिविर चालू रहेगा। जहां  निशुल्क चिकित्सा चाय शिकंजी उपलब्ध रहेगी। मौके पर विनोद डालमिया सुरेश प्रसाद सिंह मनीष धानुका मनीष पांडे अजीत पाहुजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। इसके साथ ही रूपा फाउंडेशन शिविर की सेवा शुरू की गई ।

bablusah00004

Jul 23 2024, 08:01

देवघर-शिवगंगा सरोवर में लेजर शो के माध्यम से दिखाया जाएगा बाबा मंदिर से जुड़ा इतिहास:- उपायुक्त विशाल सागर

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला,कई मायनों में खास है। इस कड़ी में आज दिनांक 22.07.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शिवगंगा में लेजर शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नवीन कुमार, नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, श्री आशीष अग्रवाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे इसके अलावे मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मेले में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लेजर शो का आयोजन मेला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभूति बाबा धाम देवघर में प्राप्त हो सके। आहे उन्होंने कहा कि शिवगंगा सरोवर में वाटर प्रोजक्टर के द्वारा आयोजन किया जा रहा है, जहां बाबा मंदिर से जुड़े इतिहास के साथ-साथ बाबा मंदिर, शिवलिंग की स्थापना और देवघर से जुड़े इतिहास को दर्शाया जा रहा है। इस औलोकीक लेजर शॉ का प्रसारण श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केन्द्र बना हुआ है, जिसका आनंद संध्या बेला में देवघर आनेवाले देवतुल्य श्रद्धालु ले सकते हैं।

bablusah00004

Jul 23 2024, 07:52

देवघर-झारखंड के पर्यटन के साथ साथ अध्यात्म से भी रूबरू कराएगा शिवलोक परिसर:- उपायुक्त विशाल सागर
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुविधा व बेहतर अनुभूति प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक 22.07.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने शिवलोक परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भव्य त्रिलोक दर्शन जीवंत प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रदर्शनी में बने कलाकृतियों, बाबा मंदिर का दिव्य प्रारूप, झारखंड के सांस्कृतिक रंगरूप के अलावा त्रिलोक का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोग आकाश, पाताल लोक के साथ-साथ पृथ्वी लोक का एक साथ दर्शन हेतु बनाये गए जीवंत विभिन्न कलाकृतियों व कलाकारों के कार्यों की सराहना की। इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार के दिशा निर्देश में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को एक नई अनुभूति के साथ किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। जहाँ श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगो के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ-साथ संध्या बेला भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो। शिवलोक परिसर में प्रकृति से प्रेम भाव को दर्शाते हुए झारखंड से प्रकृति पर्व की महत्ता को बताने का प्रयास किया है। साथ ही शिवलोक के मध्य में होगा बैद्यनाथ मंदिर का दिव्य प्रारूप बनाया गया है। आगे झारखंड में मनाये जाने वाले कर्मा, सरहुल, बंधना, बट सावित्री पूजा जैसे पर्व-त्योहार के स्टॉल लगाये गए हैं। इसके अलावा शिवलोक के मुख्य मंच के पीछे दीवार पर श्रद्धालुओं को समुद्र मंथन का दृश्य देखने के अलावा समुद्र में मंथन के पश्चात अपार द्रव्य, संपत्ति, देवी आदि भगवान नारायण ने देवराज इंद्र को खोया हुआ उनका एरावत हाथी, सप्त ऋषियों को अनुरोध कर उन्हें कामधेनु गाय आदि का प्रारूप बनाया गया हैं। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर,आशीष अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।