*विद्युत विभाग को चेतावनी,आर-पार की होगी लड़ाई*
*डर और भय अब खत्म,नही हैं सांसद वो* *एक सांसद के जाते ही बिजली विभाग की मनमानी,बिजली के पड़े लाले* *चार दिन में दूसरी रात अँधेरे में बीती में नहीं,5 जून से स्थिति खराब* *उमस भरी गर्मी से शहरवासी परेशान* *बिजली आने की कोई गारंटी नहीं,लेकिन बिल की पूरी गारंटी* *कब आई कब गई बिजली,किसी कोई पता नहीं,कई गुना हो रही विद्युत कटौती*       *चेतावनी* *तिकोनिया पार्क में होगा 1 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन!* *विद्युत कटौती के विरोध में होगा प्रदर्शन* *सुल्तानपुर सपा पूर्व विधायक अनूप संडा की अगुवाई में होगा प्रदर्शन:सूत्र*
*कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की हुई मौत,घायल लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर,बीती रात कोतवाली चांदा थानाक्षेत्र में कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गयी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल कोतवाली चांदा थानाक्षेत्र के "बड़ा केवटाना सोनावा गावँ" में बीती रात का मामला है। सूत्रों की माने तो गांव के कुछ माननीय लोगों ने खबर को दबाने का भरपूर प्रयास किया। वही इस घटना में घायल होने वाले अन्य घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के अगले दिन सुबह लगभग 11 बजे एक राजपत्रित अधिकारी ने इसका निरीक्षण किया। वही कच्चा मकान गिर जाने से दो बच्चों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। वही घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम पड़ा हुआ है। जबकि पीड़ित परिवार लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा था। दादुपुर गांव निवासी अबरार के घर सन्नाटा पसरा हुआ है,सुल्तानपुर दुबेपुर ब्लॉक के करीब बंधुआ कला थाना अंतर्गत दादूपुर गांव में जूते की सिलाई करने वाला अबरार भी अपनी गरीबी पर आंसू बहा रहा। वह बीते कई सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भाग दौड़ कर रहा है। इस बीच उसका घर बरसात में गिर गया। उसके आंगन में तो अब सीधे बारिश की बूंदे टपकती हैं। लेकिन उसके अबोध बच्चे उसी पानी में खेलते कूदते हैं। बगल की शेष बची दीवार वर्षा से गल गयी हैं। जबकि वह तिरपाल से छावं किया है और इसके अलावा उसके पास कोई आसारा नहीं है। उसने बीते दिन शहर के उच्च अधिकारियों से मिलकर एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की थी। अब देखना यह होगा कि इसका नंबर कब आता है या फिर केवल उम्मीद बन कर ही रह जायेगी❓
*बाबा जनवारी नाथ धाम में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक सात दिनों से लगातार चल रहा रूद्राभिषेक*
सुल्तानपुर,बाबा जनवारी नाथ धाम में हुआ सामूहिक रूद्राभिषेक सात दिनों से लगातार चल रहा रूद्राभिषेक कार्यक्रम। 21 परिवार हुए शामिल,हुई हर हर महादेव के उद्घघोष के साथ हुई महाआरती लंभुआ । सिद्ध पीठ प्रसिद्ध बाबा जनवारी नाथ धाम में सावन मास के सातवें दिन भी सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम धाम में स्थित पं त्रिभुवन दत्त पाण्डेय सभागार सम्पन्न हुआ। रविवार को दो पालियों में 21 परिवार इस रूद्राभिषेक आयोजन में शामिल हुए। दोनों पालियों में महाआरती व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयोजन में आठ आचार्यो की टोली ने संगीतमय कार्यक्रम से उपस्थित शिवभक्तों व लोगों का मन मोह लिया। धाम में मंगला आरती के प्रधान आचार्य पं रवि शंकर शुक्ल के नेतृत्व में सुबह साढ़े छः बजे से पार्थिव शिवलिंग का पूजन शुरू हुआ। बाद में दुग्धाभिषेक, रुद्राष्टक, श्रृंगार भस्म आरती व शिव आरती भी की गई। यजमान विनोद मिश्रा पूर्व (डी आई जी), मोनिका सिंह , अंशु श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव प्रेमनाथ शुक्ला, शिवेन्द्र विक्रम सिंह, रमाशंकर मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह, उपासना चौरसिया डाक्टर नरेन्द्र बहादुर सिंह धर्मेन्द्र दूबे सरिता मिश्रा दिनेश सिंह सतीश पांडेय सर्वेश प्रवेश शुक्ल चंद्र शेखर आदि आदि अपने परिवार की मंगल कामना के लिए धाम परिसर में आयोजित सामूहिक रूद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल हुए। रूद्राभिषेक के प्रधान आचार्य ने सभी यजमानों को प्रसाद भी वितरित किया। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह रामकेश सिंह पँ विपिन शुक्ल, पं राहुल तिवारी, पँ शाश्वत, पँ आशीष तिवारी, पँ सौरभ मिश्र, पँ आनन्द उपाध्याय सुधांशु जी आदि मौजूद रहे। संगीतकार पँ बैकुंठनाथ तिवारी ने अपने भक्तिमय संगीत भाव से उपस्थित शिवभक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ट्रस्ट की तरफ से व्यवस्था में तेजस वरनवाल रामकेश सिंह अनीता , प्रमोद मिश्रा,आशीष बरनवाल, अभिषेक साहू व शिवम बरनवाल भी मौजूद रहे।
*क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त नजर आए विधायक और लिखा मुख्यमंत्री वी ऊर्जा मंत्री को पत्र*
सुल्तानपुर

विद्युत व्यवस्था की सुधार के लिए दो दिनों पूर्व ही मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री से की मुलाकात,पत्र सौंप बदहाल विद्युत व्यवस्था को सही करवाने की उठाई मांग।

*मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री ने किया विधायक सुल्तानपुर को आश्वस्त।* सुल्तानपुर विधानसभा में बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक सुल्तानपुर और पूर्व मंत्री विनोद सिंह बेहद नाराज हैं। लगातार विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने उन्होंने बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए, लेकिन जब ऐसे लोगों से बात न बनी तो उन्होंने दो दिनों पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्रवासियों का दर्द बयां किया। उन्होंने पत्र देकर सुल्तानपुर की विद्युत व्यवस्था सही करवाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री को सौंपे गए पत्र में विधायक विनोद सिंह ने लो वोल्टेज, कम विद्युत आपूर्ति और अघोषित विद्युत कटौती का जिक्र तो किया ही, साथ ही पिछले दिनों 11 जुलाई और 22 जुलाई को जिला प्रशासन के साथ बैठक कर बदहाल विद्युत व्यवस्था सही करवाने संबंधी बैठक का भी जिक्र किया ताकि लापरवाह अधिकारियों की कारगुज़ारी भी शासन तक पहुंचाई जा सके। बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जल्द ही क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था सुधारने और रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति जारी करवाने की बात कही है।
*देर रात एसपी सोमेन बर्मा की चली तबादला एक्सप्रेस, दर्जनो उपनिरीक्षकों की कार्यक्षेत्र में किया बदलाव*
सुल्तानपुर …..
सुलतानपुर,जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के लिए एसपी सोमेन बर्मा ने शनिवार की देर रात एक झटके में बड़ा एक्शन लिया। अचानक एसपी के लिए गए फैसले के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या तबादले के बाद कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त होगी कि नहीं ? वहीं शास्त्री नगर से उपनिरीक्षक राकेश कुमार ओझा को प्रभारी चौकी अलीगंज, थाना बन्धुवाकला और प्रभारी चौकी रूपी का पुरवा लम्भुआ से उपनिरीक्षक अनिल सक्सेना को प्रभारी चौकी वलीपुर थाना बल्दीराय भेजा गया है। बल्दीराय थाने की वल्लीपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार गुप्ता को थाना धनपतगंज का प्रभार दिया गया है।
*वादा किया राहुल ने पूरा,रामचेत को भेजी सिलाई मशीन,बदले में राम चेत ने भेजे दो जोड़ी तोहफे में जूते*
दो दिन पूर्व सुलतानपुर दीवानी एमपी-एमएलए कोर्ट आए पेशी के बाद दिल्ली घर वापस लौटते समय राहुल गांधी का काफिला अचानक गुप्तारगंज विधायक नगर चौराहे पर रुक गया था। वह सीधे रामचेत मोची की दुकान पर पहुंचे और उनसे उनका हाल-चाल जाना। राहुल ने पूछा किस तरह से जूते-चप्पल बनाते हैं। राम चेत ने हाथों से सिलाई करके दिखाया। राहुल के दुकान पर आने से रामचेत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह तत्काल उनके स्वागत में दो बोतल स्प्राइड (कोलड्रिंक) लेकर आया और उन्हें पिलाया। जाते-जाते राहुल ने किया एक वादा और फिर हो गए रवाना,जिसे उन्होंने 24 घंटे में किया वादा पूरा। रहने को ठीक से घर नहीं,पानी पीने को नल नही,खाने को राशन नहीं,लेकिन अब लगता है कि मोची रामचेत के दिन बहुरने वाले हैं। क्योंकि अब राहुल गांधी की टीम ने देर शाम शनिवार को दुकान पर पहुंचकर जूते सिलने की मशीन सहित जीवन यापन के लिए नकद राशि भी दी। वहीं,रामचेत ने इसके बदले राहुल गांधी को दो सुंदर जोड़ी जूते भेजे। शुक्रवार को न्यायालय में पेश होने आए रायबरेली सांसद व कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुप्तारगंज कस्बे के विधायक नगर चौराहे पर रामचेत की दुकान पर रुके थे। उन्होंने कारोबार के बारे में बहुत कुछ जानकारी लेने के साथ साथ ही चप्पल और जूते की सिलाई भी की थी। जाते समय मदद का वादा किया था और वह शनिवार को राहुल गांधी की पहुंची टीम ने सिलाई मशीन एवं नकद धनराशि प्रदान की। इससे रामचेत का खुशी का और भी ठिकाना न रहा। उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
*आखिर राम चेत है कौन और क्या है उनकी कहानी,क्यों राहुल गांधी को राम चेत ने दिया आशीर्वाद,जाने पूरा मामला*
सुल्तानपुर में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद सुर्खियों में आये मोची रामचेत की हालत बेहद दयनीय है। जूता चप्पल की मरम्मत कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले रामचेत और उसके परिवार को अब तक ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ न के बराबर मिला है। ऐसे में राहुल से मुलाकात के बाद क्या अब रामचेत के दिन बहुरेंगे इसका इंतजार सभी को है। इनसे मिलिए ये हैं रामचेत। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे पर जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले रामचेत शुक्रवार को उस समय पूरे देश में सुर्खियों में आ गए जब मानहानि के मामले में कोर्ट में पेशी पर सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी का काफिला अचानक इनकी छोटी से गुमटी पर रुक गया। करीब आधे घंटे तक इनकी गुमटी पर रुके राहुल गांधी ने न सिर्फ रामचेत से परिवार का हाल चाल लिया बल्कि तमाम विषयों पर बात चीत भी की। साथ ही रामचेत से चप्पल और जूता बनाने की शिक्षा भी ली। वहीं अवध की माटी के रहने वाले रामचेत ने भी अपनी गरीबी के बावजूद राहुल गांधी को अपने पैसों से कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उनका स्वागत सत्कार भी किया। राहुल गांधी के जाने के बाद अब स्थानीय लोगों की निगाहों में रामचेत हीरो बन गया है,तमाम चैनलों पर रामचेत और राहुल गांधी की दरियादिली की खबरें चल रही हैं, लेकिन वो हकीकत कोई नहीं देखना चाहता कि रामचेत कैसे अपना जीवन यापन कर रहा है। आइए आपको वो हकीकत दिखाते हैं जिसकी हकीकत न राहुल गांधी जानते और यूपी सरकार। ऐसे में रामचेत की वर्तमान स्थिति भी जिला प्रशासन के मुंह पर वो तमाचा है जो फाइलों मे आल इस वेल दिखाकर शासन प्रशासन ने वाहवाही लूटते हैं। ये नजारा है कूरेभार ब्लॉक के ढेसरुआ गांव का। इसी गांव के रहने वाले रामचेत की दयनीय हालत देखकर आप दंग रह जाएंगे। कहने को केंद्र और प्रदेश सरकार ऐसे गरीबों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन हकीकत में ऐसी योजनाएं धरातल पर पहुंच रही है या नहीं, रामचेत इससे अच्छा उदाहरण हो ही नहीं सकता। इनके दो बेटे है,एक तो यही साथ रहता है जबकि दूसरा अपनी माली हालत सुधारने के लिए अपना पूरा परिवार लेकर परदेश चला गया। रामचेत इसी झोपड़ी नुमा मकान में किसी तरह रहकर सर्दी,गर्मी और बरसात में जीवन व्यवतीत करते हैं। लेकिन आज तक कोई सरकारी योजना का लाभ नसीब नहीं हुआ। बेटे को एक कॉलोनी मिली है वो अपने परिवार के साथ रहता है। राशन कार्ड में नाम था 5 किलो राशन फ्री मिलता था लेकिन दो साल से वो भी कट गया,बिजली पानी गैस तो उसके लिए सपना ही है। वैसे तो गांव के लोगों और गांव के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की है। कागजों में ग्राम प्रधान ने गांव को चमन कर दिया होगा। लेकिन अभी तक रामचेत का विकास क्यों नहीं हुआ। उनसे सवाल हुआ तो वे अपने को नया नवेला प्रधान बता रहे हैं। वैसे करीब तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, चहेतों को लाभ भी मिल गया हो गया होगा, लेकिन रामचेत जैसे लोग अभी भी विकास से वंचित हैं। वहीं राहुल गांधी के रामचेत से मिलने पर ग्रामीणों में खुशी तो बहुत है, लोग राहुल गांधी की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं लेकिन रामचेत समेत गांव के गरीबों की स्थिति देखकर चिंता भी व्यक्त कर रहे हैं। उनकी माने तो राहुल गांधी आए, गरीब का कोल्ड ड्रिंक पिए और सुर्खियां बटोर कर चलते बने। अब कौन इसकी सुध लेगा। बहरहाल गरीबों को योजनाएं न मिलने के पीछे वे यहां के अधिकारी कर्मचारी और नेता जिम्मेदार हैं। अगर वही सही रहते तो रामचेत जैसे लोगों को झोपड़ी में सोने को मजबूर न होना पड़ता।
*सभासद के साथ पालिका अध्यक्ष ने की बैठक,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पर की गई चर्चा और गृहकर जल- कल पर पालिका अध्यक्ष द्वारा दी गई 10% की छूट*
सुल्तानपुर- नगर पालिका परिषद सुलतानपुर सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी, कर अनुभाग एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण अनुभाग से सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कर-करेत्तर वसूली एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक समस्त सभासदगण की उपस्थिति में आहूत की गयी। पालिकाध्यक्ष द्वारा वर्तमान में जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रहे विलम्ब से सम्बन्धित समस्याओं एवं कर-करेत्तर वसूली पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी, जिसमें जन्म-मृत्यु पंजीकरण लिपिक द्वारा अवगत कराया गया कि सी०आर०एस० पोर्टल के साफ्टवेयर के समुचित ढंग से न चल पाने, प्रायः सर्वर व्यस्त रहने तथा जन्म-मृत्यु पंजीकरण के नियमों की जटिलता से प्रक्रिया पूर्ण होने में समय लग रहा है, जिससे आये हुए आवेदन लम्बित पड़े हुए हैं। सभासदगण द्वारा विद्यालयों में 05 साल से कम आयु के बच्चों प्रवेश हेतु जन्म प्रमाण पत्र समय से जारी न हो पाने की बात रखी गयी। जिस पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने कहा कि 05 साल से कम आयु के बच्चों के जन्म पंजीकरण हेतु कार्यालय में प्राप्त आवेदनों में पात्र पाये गये आवेदकों को समय से पोर्टल द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत न हो पाने की स्थिति में पालिका द्वारा विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। चर्चा के दौरान आये दिन फर्जी तरीके से अधिक आयु के लोगों का जन्म प्रमाण पत्र जारी होने की खबर समाचार पत्रों में प्रसारित हो रही है, इस सम्बन्ध में भी अधिशासी अधिकारी द्वारा पटल लिपिक को निर्देशित किया गया कि 05 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के व्यक्तियों के आवेदन पर गहनता से जांचोपरान्त ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय, जिससे किसी प्रकार के फर्जीवाड़े से बचा जा सके। पालिकाध्यक्ष द्वारा कर-करेत्तर वसूली में तेजी लाये जाने हेतु एवं दाखिल खारिज प्रक्रिया समय से पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ 30 सितम्बर 2024 तक गृहकर जलकर जमा करने पर चालू वर्ष 2024-25 का गृहकर जलकर पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज, सभासदगण, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता, कर अधीक्षक सै० अख्तर मेंहदी आब्दी, लिपिक सुशील कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*युवा कांग्रेसियों ने NEET छात्रों की राहुल गांधी से करवाई मुलाकात*
आज जनपद सुलतानपुर में अमित शाह पर टिप्पणी मामले में न्यायालय में पेश होने आए राहुल गांधी का कांग्रेसियों ने जगह-जगह स्वागत किया। लखनऊ हवाई अड्डे से पूर्वांचल एक्सप्रेस से आने पर बाबू गंज चौराहे पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी और उपाध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेसियों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके साथ ही, NEET परीक्षा में हुई धांधली के संबंध में छात्रों को यूंका के पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी और उपाध्यक्ष मानस तिवारी ने राहुल गांधी से मिलवाया। छात्रों ने अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी जी से मांग की कि NEET परीक्षा रद्द होनी चाहिए और पुनः परीक्षा करवाई जानी चाहिए। इस पर राहुल गांधी जी ने कहा कि वे युवाओं के साथ हैं और लगातार हो रही परीक्षाओं की धांधली, पेपर लीक मामलों को सदन में पहले भी उठाते रहे हैं और आगे भी इस लड़ाई को कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक लड़ने का काम करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले सोमवार को पुनः इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। इसको लेकर NEET परीक्षा के छात्रों ने राहुल गांधी जी का धन्यवाद किया और साथ ही युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी और उपाध्यक्ष मानस तिवारी को भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी से मिलवाने पर धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेता आदित्य विक्रम सिंह, अमित पांडे, सूरज विश्वास, अतुल यादव, आर्यन तिवारी,अंशु मिश्रा, वैभव मिश्रा, प्रेम शुक्ला, राहुल सिंह, मुकेश,इजरायल, श्याम विशाल तिवारी, सूरज अग्रहरि, राहुल अग्रहरि,जब्बार प्रधान, स्वामीनाथ तिवारी, अखिलेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!
*गरीब मोची की दुकान पर पहुंचे अचानक राहुल गांधी, जाना हाल-चाल,बोले संसद में उठाऊंगा मामला*
सुल्तानपुर पहुंचे राहुल गांधी एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। सुल्तानपुर से लौटते समय वे कई दुकानों पर रुके और हालचाल लिया। वहीं मोची की दुकान पर राहुल ने रुकने के साथ साथ जूते और चप्पलों में टांके भी लगाए और बेहद आत्मीयता से बात भी की। दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज सुल्तानपुर में मानहानि के मामले अपना बयान दर्ज करवाने पहुंचे हुए थे। कोर्ट की कार्यवाही पूरी करने के बाद राहुल पुनः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जरिए लखनऊ के लिए रवाना हुए जहां से उन्हें दिल्ली जाना था, लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से पहले अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे के पास अचानक से उनका काफिला रुका और वे गाड़ी से उतरकर रामचेत नाम के एक मोची की गुमटी की ओर चल पड़े। गुमटी पर रामचेत के बगल बैठे और हालचाल लिया। रोजगार और घर की बात की, किन चीजों को गरीबों को सबसे ज्यादा आवश्यकता हैं उसपर भी चर्चा की। साथ ही जूते और चप्पलों की मरम्मत कैसे की जाती है ये भी रामचेत से सीखा। अपने बीच राहुल गांधी को देखकर राम चेत भाव विभोर हो गया। उसे तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था कि राहुल गांधी उसकी छोटी से गुमटी पर बैठे हुए हैं और चप्पलों को सिल रहे हैं। इसके बाद राम चेत ने राहुल गांधी के लिए कोल्ड ड्रिंक मंगाई और दोनों लोगों ने कोल्ड ड्रिंक भी पी। राहुल गांधी और राम चेत के बीच क्या बात हुई सुनिए राम चेत की जुबानी पूरी कहानी वहीं मोची की दुकान पर राहुल गांधी को बैठा देख लोग स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते राहुल की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और राहुल की इस दरियादिली पर खुशी जाहिर की।