प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में लगे सबमर्सिबल बोरिंग की होगी जांच, शिक्षा विभाग के ACS ने पीएचईडी विभाग को भेजा पत्र
डेस्क : बिहार के सरकारी विद्यालयों में पेयजल की समस्या को दूर करने लिए सबमर्सिबल बोरिंग किया गया था, लेकिन उस बोरिंग से स्कलों में पानी नहीं मिल रहा। जिसकी वजह से स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों को पानी की संकट का समाना करना पड़ता है। अब शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में सबमर्सिबल बोरिंग की जांच करने का फैसला लिया है। जांच की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) को सौंपी गई है। शिक्षा विभाग ने पीएचईडी से 15 दिनों में जांच रिपोर्ट देने का आग्रह किया है। यह जांच रैंडम होगी। इसके लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पीएचईडी को पत्र भेजा है।
मालूम हो कि पिछले छह-सात महीने में अभियान चलाकर सरकारी स्कूलों में सबमर्सिबल बोरिंग कराई गयी ताकि, बच्चों को स्वच्छ जल नल उपलब्ध हो सके। लेकिन, विभिन्न कारणों से हर जिले के कई स्कूलों में सबमर्सिबल बारिंग का फायदा बच्चों को नहीं मिल रहा था।
औसतन हर स्कूल में ढाई लाख रुपए खर्च कर सबमर्सिबल बोरिंग करायी गई थी। सबमर्सिबल के साथ ही स्कूलों में पाइप बिछाने, छत पर टंकी बैठाने, बिजली कनेक्शन देने आदि कार्य करने थे। लेकिन, कई स्कूलों में स्थिति यह है कि बोरिंग तो कर दी गयी, पर वहां नल ही नहीं लगे हैं। ना ही पाइप बिछाई गई है। कई जगहों पर सबमर्सिबल बोरिंग की जा चुकी है, पर स्कूलों की छत पर टंकी नहीं लगी है, जिसके माध्यम से पानी की आपूर्ति नलों में की जा सके। कई जगह सबमर्सिबल बोरिंग है पर वह कारगर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के करीब 13 हजार स्कूलों में अभियान चलाकर सबमर्सिबल बोरिंग की गई है। इसकी शुरुआत छह-सात महीने पहले हुई थी। जिलों से इसकी भी शिकायत आ रही है कि कई स्कूलों में बोरिंग कामयाब नहीं हैं, जिस कारण ठीक से पानी नहीं आ रहा है। उक्त 13 हजार स्कूलों के अलावा ऐसे भी स्कूल हैं, जहां पर पूर्व की विभिन्न योजनाओं से नल से जल की आपूर्ति हो रही है। विभाग का निर्देश था कि खासकर जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक है, वहां सबमर्सिबल लगाई जाय। विभाग ने यह भी तय किया है कि हर स्कूल में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे। इन शौचालयों में नल से पानी की आपूर्ति अनिवार्य रूप से होगी। दिन में कई बार शौचालयों की सफाई करायी जाएगी।
Jul 29 2024, 19:21