झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी सदन के अंदर और बाहर हंगामा


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन के अंदर और बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ, मुस्लिम तुष्टिकरण और पाकुड़ के कॉलेज हॉस्टल के छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया।

झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पाकुड़ की घटना को लेकर भाजपा विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो हंगामा कर रहे विधायकों से सीट पर बैठने का आग्रह करते रहे, लेकिन विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ।

 

हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पाकुड़ की घटना का जिक्र करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बीते 18 जुलाई को एक आदिवासी परिवार को पीटा गया। इसका वीडियो भी है। अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आदिवासी हॉस्टल के छात्र आंदोलन करने को तैयार हुए। लेकिन प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बेरहमी से पीटा। उनमें से कई का इलाज चल रहा है।

 

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण संथाल परगना में रोज घटनाएं हो रही हैं। न्यायालय ने भी कहा है कि डेमोग्राफी चेंज हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करे। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार थी, तब क्या कर रहे थे? इस बार भाजपा वाले बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाह रहे हैं।

 

कांग्रेस की ही शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अगर बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं तो यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है, आखिर केंद्र की मिनिस्ट्री क्या कर रही है? झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को बांट रहे हैं।

झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला तूल पकड़ा


राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने संथाल परगना के डेमोग्राफी पर खोला रिपोर्ट का पिटारा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल के कई जिलों में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। संथाल परगना में घुसपैठियों के मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने भी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पूरे संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की नजर है।

बांग्लादेशी मुसलमान वहां कि आदिवासी युवतियों से शादी कर उनकी जमीन हड़प रहे हैं। स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि बांग्लादेशी मुसलमानों के करण वहां के आदिवासी समुदाय के लोग उनके खिलाफ न तो कुछ बोल पा रहे हैं और न ही उनके खिलाफ थाना में एसटी केस दर्ज करा पा रहे हैं। मैं आपके समक्ष कुछ उदाहरण  प्रस्तुत कर राजी हूं, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि बांग्लादेशी मुसलमान कैसे संथाल परगना की भोली-भाली आदिवासी युवतियों से शादी कर डेमोग्राफी को चेंज कर रहे हैं।

 संथाल परगना में बेटी, रोटी और माटी लूटी जा रही है। उनकी जमीन गलत तरीके से खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा की साहिबगंज और गोड्डा में बांग्लादेशी घुसपैठ कर आदिवासियों और संथाल समाज के लोगों को निशाना बना रहे हैं , आयोग की टीम को क्षेत्र भ्रमण में पता चला कि साहिबगंज के बरहेट में आदिवासियों की 12 एकड़ भूमि, जहां जाहेरथान था उसे कब्रिस्तान बनाने की तैयारी थी। आयोग के संज्ञान में मामला आने के बाद उसे रद्द करने का आदेश दिया गया है , इस तरह कई जमीन वहां लूटी और हड़पी जा रही है ।  

आशा लकड़ा ने पाकुड़ में हुई घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि पाकुड़ में दो दिन पहले आदिवासी हॉस्टल में 150 पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से आदिवासी छात्रों की पिटाई कर दी। शराब के नशे में धुत एक पुलिस कर्मी घटना से पूर्व आदिवासी हॉस्टल पहुंचा और उसने एक गायब लड़की के हॉस्टल में होने की बात कही थी। इसके संबंधित पुलिस कर्मी ने 150 पुलिस कर्मियों को बुलाकर आदिवासी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। आयोग की ओर से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, डीसी और एसपी को नोटिस जारी कर तीन दिनों में विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

पाकुड़ में आदिवासी हॉस्टल पर देर रात हमला, कई छात्र हुए जख्मी, भाजयुमो ने रांची में किया पुतला दहन


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : पाकुड़ के कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में कल देर रात पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प। पुलिस के पिटाई से लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गये हैं। जिसका इलाज पाकुड़ के सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं थाना प्रभारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, नागेंद्र कुमार, एक चालक और एक जवान भी घायल हुए हैं। पाकुड़ की यह घटना अब राजनीतिक रंग ले चुका है।

छात्रावास में घुसकर छात्रों पर किए गए बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में लालपुर चौक में झारखंड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया। मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा लगातार झारखंड में जेएमएम कांग्रेस की सरकार के नेतृत्व में छात्रों पर लाठी चार्ज और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जा रही हैं। इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा किसी को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन लाठी डंडा सबको दिया। जिस तरीके से पाकुड़ की घटना घटित हुई है इसको लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है। वही भाजयुमो कार्यकताओं ने हेमंत सोरेन और सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। 

भाजयुमो रांची जिला अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा जिस तरीके की घटना पाकुड़ में हुई है यह डेमोक्रेसी के लिए काला अध्याय है। लगातार ऐसे लोगों के ऊपर इस सरकार में कार्रवाई की जा रही है जो समाज के लिए काम करना चाह रहे हैं । आज संथाल के क्षेत्र में जिस तरीके से डेमोग्राफी बदल रही है बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेशियों का घुसपैठ झारखंड में हो रहा है और इस सरकार में उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : पाकुड़ के कुमार कालीदास मेमोरियल कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में कल देर रात पुलिस और छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प। पुलिस के पिटाई से लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गये हैं। जिसका इलाज पाकुड़ के सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं थाना प्रभारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, नागेंद्र कुमार, एक चालक और एक जवान भी घायल हुए हैं। पाकुड़ की यह घटना अब राजनीतिक रंग ले चुका है।

छात्रावास में घुसकर छात्रों पर किए गए बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में लालपुर चौक में झारखंड सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया। मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा लगातार झारखंड में जेएमएम कांग्रेस की सरकार के नेतृत्व में छात्रों पर लाठी चार्ज और बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जा रही हैं। इस सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगा किसी को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन लाठी डंडा सबको दिया। जिस तरीके से पाकुड़ की घटना घटित हुई है इसको लेकर पूरे आदिवासी समाज में आक्रोश है। वही भाजयुमो कार्यकताओं ने हेमंत सोरेन और सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। 

भाजयुमो रांची जिला अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा जिस तरीके की घटना पाकुड़ में हुई है यह डेमोक्रेसी के लिए काला अध्याय है। लगातार ऐसे लोगों के ऊपर इस सरकार में कार्रवाई की जा रही है जो समाज के लिए काम करना चाह रहे हैं । आज संथाल के क्षेत्र में जिस तरीके से डेमोग्राफी बदल रही है बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेशियों का घुसपैठ झारखंड में हो रहा है और इस सरकार में उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर विभिन्न युवा आदिवासी संगठन रांची की सड़कों पर निकलेगी बाइक रैली


रैली के माध्यम से क्या संदेश देंगे जान यहां

रिपोर्टर जयंत कुमार 

 रांची ; राजधानी रांची के विभिन्न आदिवासी युवा संगठन के द्वारा आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर रांची की सड़कों पर बाइक रैली निकालेगी। "संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसम्बर 1994" को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाने को ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके बाद देश में आदिवासी दिवस मनाया जाने लगा।  

इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से आदिवासी समाज अपने अपने तरीके से व्यापक स्तर पर कई कार्यक्रम करते है। आदिवासी युवाओं ने भी झारखंड में आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार एवं शोषण को लेकर चिंता जाहिर की।

 कहां राज्य में आदिवासियों के लिए बने सपीटी - सीएनटी एक्ट, पेसा कानून, आदिवासियों का आरक्षण जैसे कई कानून राज्य में है फिर भी इसे सही तरीके से लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि हम युवा आदिवासी बाइक रैली के माध्यम से रांची के आदिवासियों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

विधानसभा सत्र से पहले सदस्यता समाप्त करने पर झामुमो के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम हुए नाराज

कहा सोची समझी साजिश के तहत किया गया 

लोबिन हेम्ब्रम ने भी माना कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने विधायक लोबिन हेम्ब्रम और जेपी पटेल की सदस्यता समाप्त कर दी है। स्पीकर न्यायाधिकरण ने दल-बदल कानून के तहत गुरुवार को यह बड़ी कार्रवाई की। 

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र के शुरू होने से ठीक पहले आए इस फैसले से लोबिन हेम्ब्रम काफी नाराज नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मेरी सदस्यता रद्द की गई है। लोबिन हेम्ब्रम को विधायकी समाप्त करने के खिलाफ कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। 

दरअसल बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन पार्टी में रहते हुए विगत लोकसभा चुनाव में दल के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़े थे, जबकि मांडू के भाजपा विधायक जेपी पटेल हजारीबाग संसदीय सीट से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसी तरह विधायक चमरा लिंडा भी पार्टी के विरुद्ध निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इसी को लेकर लोबिन हेम्ब्रम ने कहा की कार्रवाई सिर्फ हम दोनों पर ही क्यों चमड़ा लिंडा पर क्यों नहीं मैं तो पार्टी छोड़कर नहीं निर्दलीय चुनाव लड़ा था ऐसे में यह दसवीं अनुसूची में भी नहीं आता है। 

भाजपा के साथ-साथ अब लोबिन हेंब्रम भी बांग्लादेशी घुसपैठ का दावा करते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की भी यह जिम्मेदारी बनती है। बॉर्डर से अगर अंदर घुस जाते हैं तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है उन्हें चिन्हित करना। लोबिन ने कहा कि घुसपैठ के कारण झारखंड में आदिवासियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है। उनकी जमीन भी लूटी जा रही है।

मुंडा समाज के सात एकड़ जमीन पर दबंगों का जबरन कब्जा।

पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ ने एक प्रभावशाली व्यक्ति पर संरक्षण देने का लगाया आरोप


अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिला में भी आदिवासियों का जमीन पर दबंगों का कब्जा । मुंडा समाज के सात एकड़ भूमि पर कर लिया गया है कब्जा, ग्रामीणों ने की पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी के साथ जाकर जिला समाहरणालय में गढ़वा डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा से की शिकायत।मामला गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र उदयपुर पंचायत के सबाने गांव के मुंडा परिवार का है ।

जो सात एकड़ भूमि पर पंचायत के एक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर लिया है। मुंडा परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी से किया। पूर्व विधायक ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे। 

मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा से ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए पहल करने की बात कही। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि झारखंड में आदिवासी, गरीब, दलित व शोषित लोग ही सुरक्षित नहीं है। एक प्रभावशाली व्यक्ति पर संरक्षण देने का आरोप लगाया है। 

 उन्होंने कहा कि रमकंडा के सबाने गांव में मुंडा परिवार को मंत्री के ही संरक्षण प्राप्त व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा है। उक्त भूमि पर पहले तालाब का निर्माण कराया। जिसके बाद वह मछली पालन कर खुद ही फायदा ले रहा है। वहीं पूरे सात एकड़ भूमि पर कब्जा जमा लिया है। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार आदिवासी की हितैशी की बात करती है और आदिवासी को ही दबाया जा रहा है। गढ़वा-के एक जनप्रतिनिधि पर दिन रात लूटने का आरोप लगाया। वहीं इनके आदमी भी भोली-भाली जनता को परेशान कर रहे हैं। 

अंग्रेजो ने गढ़वा व पलामू के लोगों को जितना परेशान नहीं किया होगा। उतना कुछ लोग कर रहे हैं। 

गढ़वा का दुर्दशा के कारण चारो तरफ हाहाकार मची हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के कारण आदिवासी परिवार का जमीन नही लूट जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अगर जिला प्रशासन से न्याय मिला, तो बाध्य होकर राज्यपाल और केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मिलेंगे । लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की आखिर कब तक आदिवासियों को दबाया जायेगा और उनके जमीन को कब तक लूटा जायेगा । यह अब झारखण्ड की सरकार ही बेहतर बता सकती है ।सच बात यह है कि झारखण्ड को बिहार से अलग भी इसलिए किया गया था की बिहार रहते आदिवासियों का विकास नहीं हो सकता लेकिन झारखंड बनाने के बाद भी आखिर क्यों आदिवासियों का हक और उनके जमीन को लुटा जा रहा है ।

 यह सब अब बेहतर झारखण्ड सरकार ही बता सकता है की आखिर इस तरह के कार्य क्यो हो रहा है और कैसे विराम लगेगा ।मौके पर ग्रामीण सामगर मुंडा, सिंगराय मुंडा, रामसहाय मुंडा, कैरा मुंडा, गुंगा मुंडा, सोमा मुंडा, दशय मुंडरी, हुली देवी आदि ने बताया कि हमलोग 50 वर्षों से अधिक समय से उक्त भूमि की रसीद भी कट रही है। 

खतियान से लेकर जमीन की सभी कागजात मौजूद है। बावजूद इस जमीन पर जबरन भूमि पर कब्जा कर लिया। खेती करने पहुंचने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। हमलोगों की बातों को कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। जबकि हमलोग खेती कर ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इधर डीडीसी ने कहा कि ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने एसडीओ को मोबाइल पर बात कर जांचोपरांत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन ने किया बहिष्कार, ममता की मौजूदगी ने चौकाया

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज 27 जुलाई को दिल्ली में हो रही नीति आयोग की बैठक चल रही है।जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में नहीं हुए शामिल। 

दरअसल सभी राज्यों के इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया है। दरअसल बजट से नाराज नेताओं ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। वही चौंकाने वाली बात यह है कि इंडिया गठबंधन के ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंची हैं। वह शुक्रवार शाम ही दिल्ली के लिए रवाना हो गयी थी। 

लेकिन वह बैठक बीच में छोड़कर ही बार आ गईं। सीएम बनर्जी का कहना है कि मीटिंग के दौरान उनको बोलने से रोक दिया गया।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति आयोग के बैठक में शामिल होने को लेकर संशय पहले से ही बरकरार था।शनिवार सुबह तक जब वह बैठक में नहीं पहुंचे तो यह स्पष्ट हो गया कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि

 सीएम ने पिछले दिनों अपने दिल्ली दौरे के दौरान कहा था कि नीति आयोग की बैठक में वह जाएंगे और झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग करेंगे। 

इंडिया गठबंधन के बहिष्कार के बाद फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि, नीति आयोग की इस मीटिंग का बहिष्कार करने वाले हेमंत इकलौते मुख्यमंत्री नहीं हैं। हेमंत से पहले देश के 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार कर दिया था।

आखिर वक्त में हेमंत सोरेन ने इस मीटिंग का बायकॉट क्यों किया? यहां बड़ा सवाल उठता,, झारखंड में अब से 3 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सीधे मुकाबला हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन का भारतीय जनता पार्टी से नजर आ रहा है। हेमंत ने हाल ही में केंद्रीय बजट पर सवाल उठाया है और उनकी पार्टी बीजेपी के विरोध में कैंपेन चला रही है। जानकारों की माने तो इस स्थिति में हेमंत अगर मोदी के साथ नीति आयोग की मीटिंग में शामिल होते तो इसका गलत प्रभाव पड़ सकता था। हेमंत को झारखंड में ओडिशा जैसा खेल भी होने का डर सता रहा था। ओडिशा में बीजेपी से करीबी होने का आरोप और स्थानीय राजनीति के दांवपेच ने ओडिशा में नवीन पटनायक की सत्ता हिला दी।

जमीन माफिया कमलेश सिंह से दिनभर पूछताछ के बाद देर शाम ईडी ने किया गिरफ्तार, आज PMLA कोर्ट में करेगी पेशी


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : छठे समन के बाद कल कमलेश सिंह ईडी ऑफिस के सामने हाजिर हुए। दिनभर पूछताछ के बाद ईडी ने जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ कमलेश कुमार को शुक्रवार की रात आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। 

आज 27 जुलाई को ईडी पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश करेगी। यहां ईडी उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी। बता दे कि कमलेश के ठिकानों पर सबसे पहले ईडी ने 21 जून को छापेमारी की थी। उसके कांके रोड चांदनी चौक के समीप एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 603 सी से ईडी को एक करोड़ रुपये नकदी व 100 कारतूस मिले थे। उस दिन से ही कमलेश फरार चल रहा था। उसके खिलाफ रांची के कांके थाने में दर्ज दो प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर भी दर्ज की है।

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लगातार समन भेज रही थी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रहा था। बीमारी का हवाला देते हुए पिछले पांच समन तक पूछताछ के लिए ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर नहीं हुआ। आखिरकार ईडी ने छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर लिया।

आज का राशिफल,27 जुलाई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

 मेष राशि : आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा. गृहस्थ जीवन में आनंद रहेगा. धन प्राप्ति और पदोन्नति का योग है. आज दिन भर शारीरिक रूप से चुस्त बने रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आपके कार्यों की प्रशंसा होगी. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी सामाजिक मान-सम्मान मिलेगा. किसी स्वजन के सहयोग से कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

शुभ अंक-4, शुभ रंग- नारंगी

वृषभ राशि : आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा. आज किसी परिजन से तकरार होने के कारण दिन भर मन खिन्न रहेगा. किसी अरिष्ट की चिंता सताएगी. शेयर सट्टे में भारी हानि के योग है. उधारी वाले व्यवहार परेशान करेंगे. किसी महिला के द्वारा भाग्योदय होगा. धन प्राप्ति के अच्छे संयोग बने हैं. वाणी पर संयम बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ, मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

शुभ अंक-2, शुभ रंग-नीला

मिथुन राशि : आज का दिन आपके अनुकूल बीतेगा. आज सरकारी कार्य भी थोड़े परिश्रम के बाद बन जाएंगे. सामाजिक व्यवहार बढ़ेगा. आकस्मिक छोटी यात्रा के योग है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. घरेलु वस्तु एवं संतानों के ऊपर खर्च करेंगे. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. लंबी दूरी की यात्रा का योग है. मंदिर या तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं.

शुभ अंक-3, शुभ रंग-नीला

कर्क राशि : आज आपका दिन शुभ रहेगा. आज कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी. पुरानी देनदारी से परेशानी भी हो सकती है. सुख के साधनों में वृद्धि करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी. सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव रहेगा. फिर भी इसका दैनिक कार्यों पर असर नहीं पड़ेगा. कर्ज आपकी चिंता का कारण बन सकता है, इसलिए सोच-समझकर कार्य करें, अनावश्यक खर्च से बचें.

शुभ अंक-5 , शुभ रंग-लाल

सिंह राशि : आज आपका दिन शुभ फलदायी रहेगा. व्यवसाय नौकरी में मनचाही उन्नति मिलने से दिन भर प्रसन्न रहेंगे. आज आपके विचारो से सभी प्रभावित रहेंगे. दलाली के व्यवसाय में निवेश से विशेष लाभ की सम्भवना है. परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते है. संध्या का समय सगे-सम्बंधियों और मित्रों के साथ सुख में व्यतीत होगा. जोखिमपूर्ण निवेश में भी लाभ होगा. वाहन सुख प्राप्त होगा. सार्वजनिक क्षेत्र में मान सम्मान मिलेगा.

शुभ अंक-1 , शुभ रंग-गुलाबी

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. आज मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी. पूजा-पाठ से मन प्रसन्न रहेगा. आज पेट सम्बंधित समस्या बड़ा रूप ना ले इसका ध्यान रखे. व्यवसाय में निवेश एवं जोखिम के कार्य हाथ में लेना हानिकर रहेगा. कारोबारी कार्य से यात्रा के योग है. पारिवारिक मामलो को ज्यादा महत्त्व नहीं देने पर मनमुटाव हो सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.

शुभ अंक-6, शुभ रंग-हरा

तुला राशि : आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा. आज सामाजिक मान-सम्मान बढेगा. आज किसी परिचित से लंबे समय बाद भेंट से हर्ष एवं लाभ होगा. दुर्व्यसनों के कारण परिवार का वातावरण ख़राब न हो इसका ध्यान रखें. आज भाग्य आपका साथ देने के लिए तत्पर है. नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक लाभ मिल सकता है. सार्वजनिक क्षेत्र में मान-सम्मान मिलेगा.

शुभ अंक-2,शुभ रंग-सफेद

वृश्चिक राशि : आज के दिन आप ज्यादा मेहनत करने के मूड में नहीं रहेंगे. मन में यात्रा के विचार दुविधा में डालेंगे. कार्य क्षेत्र पर किसी की लापरवाही के कारण नोंकझोंक हो सकती है. धन लाभ होते होते किसी विघ्न आने से टल सकता है. परिवारक उलझने प्रयास करने पर भी यथावत रहेंगी. धैर्य रखें नहीं तो जल्दबाजी में किया गया कार्य बिगड़ सकता है. अजनबी लोगों पर भरोसा न करें. जमीन, मकान तथा वाहन आदि के दस्तावेज में सावधानी से काम करें.

शुभ अंक-8,शुभ रंग-नारंगी

धनु राशि : आज आपका अधिकांश समय आराम में व्यतीत होगा. सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में योगदान देने से यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी. आप अपने पराक्रम से बिगड़े कार्यों को बना लेंगे. धन लाभ संतोषजनक रहेगा. गृहस्थ जीवन की जटिलताएं हल होंगी संतान की प्रगति से हर्ष होगा. आज आपको जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. आज आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवनसाथी तथा प्रिय व्यक्ति का सान्निध्य, रोमांचक और आनंददायक रहेगा. कार्यों में व्यस्त रहने की संभावना है.

शुभ अंक-4, शुभ रंग-पीला

मकर राशि : आज के दिन क्रोध अथवा अहम् की भावना बने बनाये कार्यों पर पानी फेर सकती है. आज स्त्री पक्ष से झगड़ा होने की संभावना है. आज दोपहर के बाद मेहनत का फल धन लाभ के रूप में मिल जाएगा. आज अचानक कोई शुभ समाचार या रुका हुआ धन प्राप्त होगा. शत्रु पराजित होंगे. घर में भाई-बहनों के साथ मेल-मिलाप रहेगा. स्वजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. आज आपके कार्य सफल होंगे.

शुभ अंक-, शुभ रंग-नारंगी

कुम्भ राशि : आज का दिन आपके लिए सामान्यतः शुभ ही रहेगा. सेहत छोटी मोटी तकलीफों को छोड़ अनुकूल बनी रहेगी. अधिकारियो के आपके प्रति विश्वास एवं लक्ष्य के प्रति दृढ इच्छाशक्ति से कार्य करने पर मनचाही सफलता मिलेगी. किसी अप्रत्याशित सुख मिलने से परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. आज का दिन मनोरंजन कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा. आज बुद्धि-विवेक से सफलता आपके कदम चूमेगी.

शुभ अंक-6 , शुभ रंग-हरा

मीन राशि : आज के दिन आपको प्रारब्ध अनुसार जितना मिले उसी में संतोष कर लेंगे. कुंवारे जातको को योग्य जीवन साथी मिलने की सम्भवना रहेगी. दैनिक रोजगार में आज अल्प लाभ से संतोष करना पड़ेगा. आज का दिन अनुकूल है. आज किसी को मन की बात ना बताएं ना ही किसी के ज्यादा निकट रहें. आज क्रोध व वाणी पर नियंत्रण रखना अति आवश्यक है. पारिवारिक सदस्यों के साथ नोंकझोंक के कारण मन दुखी होगा.

शुभ अंक-9, शुभ रंग-नारंगी

आज का पंचांग- 27 जुलाई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - आषाढ़

तिथि

कृष्ण सप्तमी - 09:19 पी एम तक

नक्षत्र

रेवती - 01:00 पी एम तक

योग

धृति - 10:44 पी एम तक

अशुभ काल

राहू - 09:04 ए एम से 10:46 ए एम

यम गण्ड - 02:09 पी एम से 03:51 पी एम

गुलिक - 05:40 ए एम से 07:22 ए एम

दुर्मुहूर्त - 05:40 ए एम से 06:34 ए एम, 06:34 ए एम से 07:29 ए एम

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त -12:00 पी एम से 12:55 पी एम

अमृत काल - 10:45 ए एम से 12:15 पी एम, 04:57 ए एम, जुलाई 28 से 06:28 ए एम, जुलाई 28

ब्रह्म मुहूर्त - 04:17 ए एम से 04:58 ए एम

शुभ योग

रवि योग- 05:40 ए एम से 01:00 पी एम