भदोही में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,नहर में डूबा था युवक, परिजन बोले-हमारे बेटे की हत्या हुई है
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के दुगार्गंज तिहारे पर आज सुंदरपुर के ग्रामीणों ने अपने बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने समझा- बुझाकर चक्का जाम समाप्त कराया। परिजनों ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भी सौंपा। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर पुलिया पर अपने दोस्तों के साथ पप्पू उम्र 22 वर्ष स्नान करने गया था।
नहाने समय नहर में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पीपलगांव के पास नहर में उतराता मिला था। जिसको लेकर परिजनों ने रविवार को ज्ञानपुर के दुगार्गंज तिहारे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना पाते ही मौके पर थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा - बुझाकर चक्का जाम शांत कराया। बता दें पूरा मामला गोपीगंज कोतवाली का है। थाना प्रभारी अरुण कुमार दूबे ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली जाकर अपनी समस्या बताएं तब जाकर किसी तरह परिजन गोपीगंज कोतवाली गए। परिजनों ने कहा कि हमारे बेटे की हत्या हुई है, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज किया जाए।
Jul 29 2024, 16:16