डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों सभी जरुरी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
डेस्क : प्रदेश में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे बीमारी के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी से सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में डेंगू एवं चिकनगुनिया से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। दोनों का प्रसार बढ़ने से पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ने मुकम्मल तैयारी कर ली है। राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय, सदर अस्पताल के साथ-साथ प्रखंड स्तर के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों पर डेंगू जांच किट, ब्लड प्लेटलेट्स और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों में 2, जिला अस्पताल में 10 और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 20 मच्छरदानी युक्त डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था की गई है। आवश्यकता अनुसार सभी सरकारी संस्थानों में डेडिकेटेड बेड की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। सभी जिलों में एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
साथ ही जिलों में डेंगू प्रभावित जगहों को चिन्हित कर बीमारी बढ़ने के कारणों का पता लगाने का आदेश दिया गया है। राज्य के हवाई अड्डों, स्टेशनों एवं बस स्टैंडों पर रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) गठित कर संभावित डेंगू मरीजों की खोज की जाएगी। डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अंतर विभागीय समन्वय स्थापित होगा। जिलों को पोर्टेबल थर्मल फॉगिंग मशीन की स्थिति का आकलन कर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया है।
Jul 29 2024, 12:38