*चौराहे पर ई रिक्सों की जाम बनी दुर्घटना का शबब
अधिकारी नही दे रहे ध्यान*
कृष्णपाल (के डी सिंह)*
पिसावां (सीतापुर ) थानाक्षेत्र के कुतुबनगर दधनामाऊ रोड व मिश्रिख- पिसावां रोड़ पर आवागमन व्यवस्था बदहाल हो गई हैं।
कुतुबनगर चौकी के मेन चौराहे में सड़क के दोनों वोर ऑटो रिक्शा वाहनों की पार्किंग कर दी जाती है। पार्किंग होने से चौराहे की सड़क सकरी हो जाती है जिससेयातायात व्यवस्था बदहाल हो जाती है । सुबह से शाम तक चौराहे पर ऑटो रिक्शो की पार्किंग रहती है।
इन रास्तों पर रोज लगभग सैकडों छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते है बीच रोड पर खड़े वाहनों की वजह से कई बार गिर कर चोटिल भी हो जाते है । ऑटो रिक्शा चालक यहां पर सवारी के इंतजार में घंटों खड़े रहते हैं।
चौराहे में सवारियों के इंतजार में लगभग दो दर्जन ऑटो रिक्शा खड़े रहते हैं जिसके कारण चौराहा ऑटो स्टैंड में तब्दील होता जा रहा है। जिम्मेदारों द्वारा अगर इस ओर ध्यान नही दिया गया तो किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है
Jul 29 2024, 12:29