शोनीत फाउंडेशन ने सम्मान समारोह में संस्थाओं को किया सम्मानित, रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रयासों को रखना है जारी।
धनबाद:रविवार को शोनित फाउंडेशन ने धनबाद क्लब में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर शोनित फाउंडेशन के पदाधिकारी ने अशर्फी हॉस्पिटल के उदय सिंह, अशर्फी कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर गोपाल, एशियन हॉस्पिटल के सेंटर हेड सी राजन व रेड क्रॉस सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी निकिता गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । उपस्थित अतिथियों ने शोनीत फाउंडेशन के स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की एवं धनबाद में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय समाजसेवा एवं कल्याणकारी कार्य कर रहे संस्थाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
शोनित फाउंडेशन स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देकर झारखंड में रक्त की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटने के लिए समर्पित है। इसका मिशन सभी जरूरतमंद मरीजों को सुरक्षित और पर्याप्त रक्त उपलब्ध कराना है, खासकर आपातकालीन स्थितियों में। इस अवसर पर प्रवक्ता ने बताया शोनित फाउंडेशन एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है जो झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है। इसका उद्देश्य सरकार, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता और रक्त केंद्र के बीच सामंजस्य बनाए रखना है। अपने सहयोगियों और साझेदारों के सहयोग से, फाउंडेशन का लक्ष्य राज्य में आत्मनिर्भर रक्त आपूर्ति बनाना है, जिससे स्वैच्छिक दाताओं को पूरे राज्य में रक्त प्राप्त करने का विशेषाधिकार मिले: किसी भी जिले में यदि आवश्यक हो, जहां भी दान दिया गया हो।शोनीत फाउंडेशन का कार्य स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना,
व्यक्तियों को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना,रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अस्पतालों, रक्त केंद्रों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करना ,सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण रक्त संग्रह, परीक्षण और वितरण सुनिश्चित करना है ।
सोनिक फाउंडेशन की उपलब्धियों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से शुरुआत से ही लाखों यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया गया।
पूरे झारखंड में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों को कवर करते हुए कई रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।एसोसिएट ब्लड सेंटर स्थापित करने के लिए झारखंड के कई प्रमुख अस्पतालों के साथ साझेदारी की।विभिन्न अभियानों, कार्यक्रमों और मीडिया आउटरीच के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
समर्पित स्वयंसेवकों और रक्त दाताओं का एक नेटवर्क बनाया जो संस्था के मिशन का समर्थन करते हैं।शोनीत फाउंडेशन का झारखण्ड में सहयोगी रक्त केंद्रों में
नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल रांची, मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, रांची के. एम. मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बोकारो एशियन द्वारकादास जालान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, धनबाद ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जमशेदपुर राज हॉस्पिटल, रांची मां राम प्यारी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रांची एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हज़ारीबारा पारस एचईसी अस्पताल, रांची असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद है।शोनित फाउंडेशन के प्रयासों ने झारखंड में रक्त की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्था द्वारा झारखंड में रक्त बैंकिंग प्रणाली को मजबूत किया गया, रक्त संग्रह, परीक्षण और वितरण की बेहतर गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की गई। संस्था की भविष्य की योजनाएं शोनित फाउंडेशन का लक्ष्य झारखंड में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों को जारी रखना है।सहयोगी रक्त केंद्रों के नेटवर्क को अधिक अस्पतालों और स्थानों तक विस्तारित करें अधिक रक्तदान शिविर और जागरूकता अभियान आयोजित करें झारखंड में ब्लड बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करें रक्त संग्रह, परीक्षण और वितरण में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों और नवाचारों का अन्वेषण योजनाएं शामिल है। धनबाद वॉलंटरी डोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन की शोनीत फाउंडेशन में मुख्य भूमिका है। सम्मान समारोह में शोनीत फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार झा, सचिव आशा श्रेष्ठा,मीडिया प्रभारी अशरफ रजा, कोऑर्डिनेटर जोशी डेविड, जितेंद्र पांडे, शक्ति सिंह उपस्थित थे।
Jul 29 2024, 08:24