एमसीएच में होगा एलाइजा टेस्ट, आंधे घंटे में मिलेगी डेंगू की रिपोर्ट
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहली एलाइजा मशीन लगाई गई है। इससे आंधे घंटे में डेंगू जांच की रिपोर्ट मरीजों के हाथ में होगी। डेंगू की पुष्टि होने पर चिकित्सक दवा भी देंगे। पहले एलाइजा टेस्ट के लिए सैंपल भदोही सीएचसी भेजा जाता था। अब ये सुविधा यहीं पर मिलेगी। सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार ने लैबकर्मियों के साथ मशीन का डेमो किया, जो सही रहा।मानसून सीजन में डेंगू मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां तेजी से पैर पसारती हैं। पिछले साल जनपद में रिकॉर्ड डेंगू के 280 मरीज मिले थे। इसकी रोकथाम के लिए विभाग ने अभी से कमर कस लिया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही के बाद जिला चिकित्सालय में एलाइजा टेस्ट मशीन लगाई गई है। इससे डेंगू जांच की जाएगी। किसी भी व्यक्ति में डेंगू का लक्षण मिलने के बाद किट से उसकी जांच की जाएगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एलाइजा टेस्ट कराया जाता है। एलाइजा टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डेंगू की पुष्टि होती है। इसी रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक दवा भी चलाते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के गांवों में दवा का छिड़काव भी करवाते हैं। जिला चिकित्सालय में रोजाना करीब एक हजार के करीब मरीजों की ओपीडी होती है। जबकि लैब में हर दिन 1500 से 1800 की जांच की जाती है। वहीं दो से ढाई सौ मरीजों का एक्सरे भी किया जाता है।
एलाइजा मशीन का डेमो किया गया,ब्लड बैंक में मशीन रखी गई है , यही पर जांच की जाएगी। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का संचालन होने के बाद मशीन वहां पर शिफ्ट कर दी जाएगी।
डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर भदोही
Jul 28 2024, 19:38