धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन लोगों को मिलेगी बिजली की सुविधा
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन लोगों को मिलेगी बिजली की सुविधा
ज़रूरतमंदो को मदद के लिए माड़वाड़ी महिला समिति हमेशा तत्पर किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिया सहयोग : नीलिमा अग्रवाल
धनबाद: शनिवार को मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा एक अनोखी पहल दिखने को मिली जहा जरूरतमंद धर्मेंद्र को उनकी धर्मपत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए ₹11000 का धनराशि का सहयोग दिया गया। इसके लिए धर्मेंद्र ने मारवाड़ी महिला समिति के सारे सदस्याओं का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। जिसकी जानकारी सरायढेला शाखा की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने दी। इस मौके पर सचिव मीतू तुलस्यान, कोषाध्यक्ष एकता,नीला, निशा, ज्योति,श्वेता, मंजू,संगीता, बीना मौजूद थी।
माड़वाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा ने धर्मेंद्र को पत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिया सहयोग ज़रूरतमंदो को मदद के लिए समिति हमेशा तत्पर है:नी
धनबाद: शनिवार को मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद धर्मेंद्र को उनकी धर्मपत्नी का किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के लिए ₹11000 का धनराशि का सहयोग दिया। इसके लिए धर्मेंद्र ने समिति की सारी सदस्याओं का हार्दिक आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।इसकी जानकारी सरायढेला शाखा की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल ने दी। इस मौके पर सचिव मीतू तुलस्यान, कोषाध्यक्ष एकता,नीला, निशा, ज्योति,श्वेता, मंजू,संगीता, बीना मौजूद थी।
*एस.एन.ए. स्पर्श के संबंध में पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण*
धनबाद: ट्रेजरी बिलिंग सिस्टम में लागू किए जाने वाली नई प्रणाली झारखंड एस.एन.ए. स्पर्श (सिंगल नोडल एजेंसी) को लेकर शनिवार को जिला कोषागार पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर श्री पंकज कुमार ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
जिला कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि ट्रेजरी सॉफ्टवेयर में परिवर्तन किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अन्य राज्यों की तरह झारखंड में एस.एन.ए. स्पर्श लागू किया जाना है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पी.एम.एफ.एस.) से फंड मैनेजमेंट किया जाता था। वहीं राज्य सरकार द्वारा इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (आई.एफ.एम.एस.) से फंड का अलॉटमेंट और बजट कोषागार द्वारा किया जाता था। इसके बाद ई - कुबेर से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भुगतान किया जाता था।
अब पी.एम.एफ.एस., आई.एफ.एम.एस. और ई - कुबेर के स्थान पर झारखंड एस.एन.ए. स्पर्श लागू किया जाएगा। ट्रेजरी बिलिंग की नई प्रणाली से केंद्र एवं राज्य सरकार, दोनों का नियंत्रण रहेगा और डाटा का आसानी से सत्यापन किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नियाज अहमद, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोषागार के आकाश कुमार, सतेन्द्र कुमार के अलावा आपूर्ति, भवन, मत्स्य सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे
मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा का सावन मेला 4 अगस्त को
धनबाद:मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा आगामी 4 अगस्त को एक दिवसीय सावन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी समिति ने अग्रसेन भवन, हीरापुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। प्रेस वार्ता में समिति की प्रेसिडेंट नीलिमा अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात वर्षो से समिति मेले का आयोजन करते आ रही हैं। इसकी तैयारी में हमारी शाखा की सभी सदस्याएं सक्रिय है। मेले का उद्घाटन राज सिन्हा द्वारा किया जाएगा। मेले में 20 स्टाल लगाएं जायेंगे। मेले के स्टालों का मुख्य आकर्षण खूबसूरत राखीयां, लड्डू गोपाल की पोशाक, गिफ्ट, डेकोरेटिव आइटम्स,आर्टिफिशल ज्वेलरी,कुर्ती, बेड शीट्स साथ ही विभिन्न खानेपीने के स्टाल लगेंगे।प्रेस वार्ता में समिति की प्रेसिडेंट नीलिमा अग्रवाल,सचिव मीतू तुलस्यान,कोषाध्यक्ष एकता गांगेसरिया,निशा गोयल,संगीता अग्रवाल,नीला गोयल,स्वेता छपोलिका,मंजू सांवरिया,ज्योति अग्रवाल,बीना मोदी समेत अन्य सदस्याएं मौजूद थी।
इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने धनबाद में किया अपने रिटेल स्टोर का शुभारंभ
धनबाद : सस्ती कीमत पर पूरे भारत से साड़ियों के व्यापक संग्रह के लिए प्रसिद्द बंगाल की अग्रणी रिटेल चेन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने धनबाद में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर का उद्घाटन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापिका प्रतिभा दुधोरिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापिका प्रतिभा दुधोरिया ने कहा कि आधी सदी से अधिक की विरासत के साथ भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज पूर्वी भारत में सबसे बड़ी सिल्क साड़ी रिटेल चेन है। यह ब्रांड गुणवत्ता, शिल्प कौशल और ग्राहक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज का उद्देश्य सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है। भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज की तेजी से बढ़ती खुदरा श्रृंखला अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे देश में रिटेल पदचिह्न स्थापित करने की प्रतिबद्धता के साथ, हम अपने ग्राहकों की शुभकामनाओं के साथ बढ़ने और विस्तार करने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साड़ी के साथ, हम एक विरासत को आगे बढ़ाते हैं जो दशकों तक फैली हुई है। यह शिल्प कौशल की विरासत है, जो पीढ़ी से पीढ़ी तक पारित होती है, प्रत्येक धागा लचीलापन, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव की कहानी कहता है। धनबाद में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो हम नई यादें बनाने और नई सफलता बुनने की उम्मीद करते हैं। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के निदेशक दर्शन दुधोरिया एवं लिपिका दुधोरिया ने बताया कि गुणवत्ता और शिल्प कौशल के लिए गहरी नजर के साथ हम बेहतरीन कपड़े और वस्त्र प्राप्त करने के लिए पूरे भारत में बुनाई समुदायों के साथ मिलकर काम करते हैं। वाराणसी की जटिल बनारसी सिल्क साड़ियों से लेकर पश्चिम बंगाल की जीवंत बलूचरी साड़ियों तक, हमारी अलमारियों पर प्रत्येक टुकड़ा एक अनूठी कहानी कहता है और अपने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारतीय एथनिक वियर के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है।
पहला कदम के पैरंट्स टीचर्स मीटिंग में दिव्यांगों की सर्वांगीण विकास की हुई चर्चा
धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो के सर्वांगीण विकास की चर्चा और विचार विमर्श किया गया।यह मीटिंग माता पिता को अपने बच्चे के शिक्षक के साथ सकारात्मक संबंध विकसित करने का अवसर दिलाती है। आज की मीटिंग बच्चो के बेहतर विकास के लिए पैरेंट्स के लिए रही जिसमें काफी पैरेंट्स ने हिस्सा लिया दिव्यांग बच्चो के लिए खेल में काफी अवसर मिल रहे है इस पर विस्तार से चर्चा हुई।सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि अभिभावक बच्चो की शिक्षा में जितने साथ रहेंगे वे बच्चे स्कूल में और उसके बाद भी सफल रहेंगे।पैरेंट्स टीचर मीटिंग का उद्देश्य शिक्षक और अभिभावक का टीम वर्क शैक्षणिक परिणामों में सुधार करता है और बच्चो के बेहतर सामाजिक और भावनात्मक विकास को सक्षम बनाना था। इस मीटिंग में जिस बच्चो के सर्टिफिकेट बने उन्हें भी डिस्ट्रीब्यूट किया गया।
एशियन सेंटर फॉर न्यूरो सर्जरी ब्रेन ट्यूमर एवं गंभीर चोटों का अत्यधिक उन्नत हॉस्पिटल
धनबाद: एशियन जालान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एशियन सेंटर फॉर न्यूरोसर्जरी विभाग में भारत के अनुभवी एवं विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. नवोदय कुमार जिंदल ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी व नसों का दबाब, सर्वाइकल फिक्सेशन, पार्किंसन, स्ट्रोक, ट्रामा रोड एक्सीडेंट व अन्य दुर्घटनाओं से हुई दिमाग में गंभीर चोट की समस्याओं के परामर्श व सफल इलाज के जाने-माने प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन है। सर्जरी से पहले अत्याधुनिक तकनीकी युक्त सिटी स्कैन, एमआरआई, इइजी व हर जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट का उपयोग करते हैं। एशियन अस्पताल में शनिवार को न्यूरो सर्जरी की नवीनतम अनुसंधान और सफल एवं सुरक्षित इलाज की चुनौतियों पर विशेष बैठक में अस्पताल के सेंटर हेड डॉ. सी राजन, डॉ. नवोदय कुमार जिंदल, मो. ताजुद्दीन समेत अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे। इस दौरान डॉक्टर जिंदल ने बताया कि पिछले 7 वर्षों में उन्होंने खुली सर्जरी, माइक्रो सर्जरी,एंडोस्कोपिक सर्जरी, क्रोनिक दर्द निवारण प्रक्रियाएं,न्यूनतम इन्नोवेटिव सर्जरी चिकित्सा के अलावा ट्रामा के उन्होंने बहुत ही गंभीर रूप से घायल मरीजों का ऑर्थोपेडिक एवं अन्य विभागों के विषेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ चुनौतीपूर्ण सफल सर्जरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया की हाल ही में हॉस्पिटल में आए एक मरीज का एक्सीडेंट में गंभीर चोट के कारण ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग का उन्होंने सफल सर्जरी किया,इस मरीज का अगर हॉस्पिटल आने में एक घंटा भी विलंब हो जाता तो मरीज की मृत्यु हो जाती। पिछले दिनों पाथरडीह की रहने वाली एक लड़की के सर पर छत गिर गया था और उसकी दिमाग की सारी हड्डियां फ्रैक्चर हो गई थी उसका ऑपरेट करके सॉरी फ्रैक्चर हड्डियों को निकाल दिया और महज 10 दिनों बाद बच्ची को अस्पताल से रिलीज कर किया गया अब वह बच्ची में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है और अब वह कॉन्फिडेंस पूर्वक अपना पढ़ाई लिखाई, खेलकूद और घर का अन्य सारा कार्य कर रही है। हाल ही में धनबाद के एक सज्जन, जिनका मेमोरी (याददास्त) रिस्पांस बहुत ही कम था उनको सिर्फ दवाओं और मनोवैज्ञानिक पद्धति से पूर्ण उपचार किया। अब वे मानसिक रूप से बहुत स्वस्थ है।सर्वाइकल स्पाइन उपचार के बारे में उन्होंने बताया कि कई मरीजों का जो हमेशा बिस्तर पर लेटे रहते थे उनका उन सबों का उन्होंने सफलतापूर्वक उपचार किया जिससे वह अब चल फिर रहे हैं और अपना सभी काम कर रहे हैं।आगे डॉक्टर जिंदल ने बताया कि सैकड़ों ब्रेन के मरीजों का जिनको विभिन्न कॉम्प्लिकेटेड इन्फेक्शन के कारण लंबे समय बुखार के कारण बीमार रहते थे,उनका इलाज भी उन्होंने गहनता पूर्वक जांच कर बिना सर्जरी किए सिर्फ जरूरी दवाओं से किया है। कई मरीजों के डिप्रेशन के कारण मानसिक बीमारियों का सफलता पूर्वक मनोवैज्ञानिक पद्धति एवं दवाओं से इलाज कर चुके हैं अब वे सारे मरीज सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, व अस्थमा की तरह मिर्गी भी ऐसी बीमारी है इसे कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो मिर्गी रोगियों को उन्होंने स्वास्थ्य किया है एंटी एपीलेक्टिक ट्रीटमेंट लेने के बाद मिर्गी बंद हो जाती है मिर्गी से परेशान होने की जरूरत नहीं है इलाज से इसे बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सामान्य जीवन दिया जा सकता है। अस्पताल के बैठक में उपस्थित सेंटर हेड डॉक्टर सी.राजन ने बताया कि अस्पताल के एशियन सेंटर फॉर न्यूरोसर्जरी विभाग में ब्रेन रीढ़ एवं परिधीय नसों को प्रभावित करने वाले विकारों की रोकथाम, निदान, उपचार और पुनर्वास से संबंधित है। इस विभाग में उपचार की श्रेणी में ब्रेन सर्जरी शामिल है। स्कल बेस सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, मिर्गी सर्जरी, एंडोस्कोपिक सर्जरी, हाइड्रोसेफलस सर्जरी भी की जाती है।रीढ़ की सर्जरी में सर्वाइकल और लम्बर डिस्क सर्जरी, स्पाइन ट्यूमर के लिए सर्जरी , स्पाइनल इंजरी, फ्रैक्चर,इमेज गाइडेड और कीहोल सर्जरी की जाती है।एशियन हॉस्पिटल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ न्यूरोसर्जन डॉक्टर नवोदय कुमार जिंदल इनके उपचारों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट शादाब अहमद, ऑर्थोपेडिशियन डॉ.विमल मंडल, सर्जन डॉ. बरनवाल , डॉ. सुनील नायक एवं अन्य विभागों के डॉक्टर भी मरीजों की सेवा में 24/7 उपलब्ध है।
साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल साबित हो रहा हथियार के रूप कारगर धनबाद में पकडे गए दो साइबर अपराधी
धनबाद:साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल कारगर हथियार साबित हो रहा है। इसकी मदद से किसी इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों की रियल टाइम जानकारी
पुलिस को मिल जाती है। ताज़ा मामला धनबाद का है.इस पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाईल नम्बर के सत्यापन के क्रम में दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नम्बर के सत्यापन के क्रम सायबर थाना और सरायढेला थाना की पुलिस ने सरायढेला में सुखधाम रेसीडेंसी के फ्लैट में छापामारी कर किशन कुमार और पवन कुमार दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.अपराधियों के पास से 9 मोबाईल, एटीम कार्ड 14,सिम 11 और पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है. 11 सिम में दो दो मोबाईल नम्बर पर पश्चिम बंगाल और कानपुर में साइबर ठगी का केस भी दर्ज है.डीएसपी साइबर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त डरा धमकाकर ऑनलाइन पैसे भेजनें के लिए भी मजबूर करते हैं. उन्होंने बताया इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।
Jul 28 2024, 16:15