अब एक साथ खेलेंगे परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। परिषदीयऔर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब संयुक्त रूप से खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसे लेकर स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इनका संपूर्ण ब्योरा भी वेब पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं होती थीं।
अब परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से खेलों का अभ्यास कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन कर पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किए जाएंगे। इस डाटा में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से जुड़ी उनके नाम, कक्षा के साथ उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट उपकरण, खेलकूद की सुविधा की जानकारी दी जाएगी।
Jul 28 2024, 16:07