अब एक साथ खेलेंगे परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। परिषदीयऔर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब संयुक्त रूप से खेलों में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। इसे लेकर स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। खेलकूद में बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इनका संपूर्ण ब्योरा भी वेब पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों की अलग-अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं होती थीं।

अब परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को संयुक्त रूप से खेलों का अभ्यास कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का चयन कर पोर्टल पर इनके नाम अपलोड किए जाएंगे। इस डाटा में खिलाड़ी छात्र-छात्राओं से जुड़ी उनके नाम, कक्षा के साथ उनके प्रशिक्षक, स्पोर्ट उपकरण, खेलकूद की सुविधा की जानकारी दी जाएगी।

बजट से 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे':मंत्री दयाशंकर सिंह बोले-इंटर्नशिप योजना से यूपी में 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख न‌ए उद्यमी तैयार होंगे। बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख न‌ए उद्यमी तैयार होंगे।

बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई हब और स्कोप व्यवस्था में अपडेट करने की घोषणा की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसमें 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड रुपए मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय मार्ग मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा। दयाशंकर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19.848 करोड़ रुपए दिए गए। झांसी से दतिया तक 23 किलोमीटर की लाइन पर तीन ट्रैक बनाए जाएंगे। इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर उनको संबोधित किया। जिला कार्यालय में पहुंचने के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने उनका स्वागत किया।

*भदोही में अवैध कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई, नियम के तहत ही होगा संचालन*

भदोही जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमन कुमार ने कहा कि जिले में कुल 10 कोचिंग संस्थान पंजीकृत हैं। इसके अलावा अवैध तरीके से अगर कहीं कोचिंग का संचालन हो रहा है तो उसकी जांच करा कर कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभाग से पंजीकृत 10 कोचिंग हैं। इसके साथ ही जिले में कहीं भी अवैध तरीके से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है उसकी जांच प्रिंसिपल समेत गठित टीम द्वारा की जाएगी। अगर बिना मान्यता और पंजीयन के कोचिंग का संचालन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालन के लिए एक अच्छा हवादार कक्ष होना चाहिए, पीने का पानी , शौचालय , अग्निशमन प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यालय समय के दौरान कोचिंग का संचालन नहीं होना चाहिए। विद्यालय संचालन के पूर्व या बाद में ही कोचिंग का संचालन होना चाहिए। ऐसे में अगर नियम का उल्लंघन करते हुए कोचिंग संचालक पाए गए उनके पंजीकृत निरस्त करते हुए विधि कार्रवाई की जाएगी।

*मूंसीलाटपूर जिला स्टेडियम में बॉक्सिंग व रेसलिंग हॉल बनेगा, स्वीमिंगपूल और जिम का भी होगा निर्माण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मूंसीलाटपूर जिला स्टेडियम में अब स्वीमिंगपूल, उच्चीकृत जिम, बॉक्सिंग और रेसलिंग हॉल भी व्यवस्था होंगी। जिलाधिकारी विशाल सिंह की पहल पर खेल विभाग इन चारों के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करा रहा है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद इसे खेल निदेशालय भेजा जाएगा। जहां मंजूरी मिलते ही सुविधाएं जुटाई जाएगी।

जिले में सबसे स्टेडियम का निर्माण हुआ है तब से क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी आदि खेलों में जनपद ने विकास किया है। विभिन्न खेलों में जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। कुछ खेल ऐसे हैं जिसमें प्रशिक्षु आते तो है लेकिन उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है। स्वीमिंगपूल, बॉक्सिंग और रेसलिंग जैसे खेलों के प्रशिक्षण है लेकिन खेल की व्यवस्था नहीं होने से खिलाड़ियों का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पा रहा है। उनकी परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है। स्टेडियम में उनके लिए सुविधाएं जुटाने की तैयारी चल रही है।

जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने बताया कि मौजूदा समय में स्टेडियम स्वीमिंगपूल, उच्चीकृत जिम तथा बॉक्सिंग और रेसलिंग में अभ्यास के लिए हाल नहीं है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने स्वीमिंगपूल,जिम ,बाक्सिंग तथा रेसलिंग कोर्ट निर्माण के लिए 35 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। बाद में डीएम के निर्देश पर फिर से प्रस्ताव तैयार करने का काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मिलने के बाद उसे खेल निदेशालय को भेजा जाएगा। वहां स्वीकृति मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

*निजी अस्पताल के मरीजों को भी मिल सकेगी सरकारी एबुलेंस की सुविधा, सरकारी अस्पताल में शिफ्ट हो रहे मरीजों को मिलेगा लाभ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी अब सरकारी एबुलेंसों का लाभ मिल सकेगा। निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में रेफर होने पर उन्हें 108 और 102 नंबर की एबुलेंसों की सेवाएं मिल सकेंगी। एबुलेंस निजी अस्पताल के चार से पांच किमी दायरे में स्थित सरकारी अस्पताल में मरीजों को पहुंचाएगी। जिले में कुल 138 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलती है, लेकिन महंगे इलाज के कारण कुछ ही समय में मरीज के तीमारदार उन्हें सरकारी अस्पताल में लाना चाहते हैं। इन दिनों जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से बढ़ी हैं। खासकर जिला अस्पताल में न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं, बल्कि संसाधन भी बढ़े हैं।

निजी अस्पतालों के मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट होने के लिए अगर उन्हें निजी एबुलेंस मिलती है तो उन्हें इसका भुगतान करना होता है, लेकिन अब निजी अस्पताल के मरीजों को सरकारी एबुलेंस की सुविधाएं भी मिल सकेंगी। जिले में 108 और 102 नंबर की कुल 38 एंबुलेंस संचालित हैं। अब इन एबुलेंसों की मदद से निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकेगा।

जिले के 20 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन बड़े सरकारी अस्पताल हैं। इसमें जिला चिकित्सालय, सौ शय्या अस्पताल, एमबीएम भदोही है। इसके अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज, भदोही, गोपीगंज, औराई, सुरियावां और डीघ है। 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। अब इन अस्पतालों में निजी अस्पतालों से आने के लिए मरीजों को निशुल्क सरकारी एबुलेंस मिल सकेंगे।

हत्या का सनसनीखेज खुलासा: धोखे से हत्या कर कुएं में फेंका था राहुल का शव, हत्यारों ने बताई पूरी कहानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के लालापुर जखांव निवासी राहुल हत्याकांड में आखिरकार चार महीने बाद पुलिस के हाथ सफलता लगी। राहुल का गला दबाकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि अंधेरे में धोखे के कारण राहुल की गलती से गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।लालापुर जखांव निवासी कमलाशंकर बिंद ने 12 मार्च को तहरीर दिया कि उसका भतीजा राहुल पुत्र रमाशंकर आठ मार्च को शिव बारात देखने के लिए गया था, लेकिन घर नहीं लौटा। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू किया। 12 मार्च को कबूतरनाथ मंदिर के समीप स्थित कुएं में राहुल का शव बरामद हआ।

परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिसके बाद एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक को निलंबित कर दिया। घटना के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीमों ने साक्ष्य संकलन में पाया गया कि युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ाकर घटना में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी करन वनवासी निवासी गोपपुर, किशन बिंद निवासी गोपपुर को ककराही रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आठ मार्च की रात में जुलूस निकालते समय बाबू बिंद एवं अन्य व्यक्तियों से उनका विवाद हो गया। जिसका बदला लेने के लिए वह बाबू बिंद एवं उसके लड़के की तलाश कर रहे थे।

घटना के दिन बाबू बिंद के लड़के ने काला कपड़ा पहना हुआ था। जुलूस में भीड़ और अंधेरा होने के कारण काला कपड़ा पहने एक युवक आता दिखाई दिया। जिसे वे बाबू बिंद का लड़का समझकर गला दबाकर हत्या कर दिए और शव को कुएं में फेंक दिए। बाद में पता चला कि जिसकी उन लोगों ने हत्या की है, वह राहुल बिंद है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, चंद्रदेव राम, मनोज यादव, योगेश कुमार, सुनील अहिरवार आदि रहे।

भदोही में प्राथमिक विद्यालय का BSA ने किया निरीक्षण:बच्चों की कम उपस्थिति पर जताई नराजगी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने विकासखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य भाला का निरीक्षण किया। निरीक्षक से विद्यालय में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षक के दौरान बीएसए ने लापरवाही पर प्रधानाचार्य को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा।

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने भ्रमण के दौरान विद्यालय में कायाकल्प के कार्यों का अवलोकन किया। बच्चों की उपस्थिति तथा उनके लिए बनाए जा रहे दोपहर के खाने को भी देखा।साफ सफाई न पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत किया गया।

निरीक्षक में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर एक सप्ताह का समय दिया गया उपस्थित में सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण लाइफ करने के लिए लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के मनसा अनुरूप परिषदीय विद्यालय को ऊंचाई तक ले जाना हमारा पहला कर्तव्य है।

कहा कि अगर इसमें किसी भी तरह से किसी भी विद्यालय के शिक्षक द्वारा लापरवाही बरता गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इन्हें सही देना शिक्षकों का काम है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

हरियाली बढ़ाने के लिए लगाए पौधे, पांच दिन में ही सूख गए

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में पांच दिन पहले हरियाली बढ़ाने के लिए रोपे गए पौधे पर दिन में ही सूखने लगे हैं। अफसर से लेकर जन प्रतिनिधियों ने जोर शोर से पौधे लगाए थे। एक ही दिन में 13 लाख 15 हजार पौधे लगाकर रिकाॅर्ड बनाने वाले जिले ने पौधों के सूखने में रिकाॅर्ड बना दिया। पांच ही दिन में जिन पौधरोपण की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं पौधे अब देखरेख के अभाव में सूखने लगे हैं।

जिले में 24 विभागों के समन्वय से जोर शोर के साथ पौधरोपण अभियान चलाया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारी शामिल हुए। Street buzz News की टीम ने शुक्रवार अलग-अलग स्थानों पर 20 जुलाई को रोपे गए पौधों की पड़ताल की। टीम ऐसे स्थानों पर पहुंची जहां अधिकारी, नेता, समाजसेवी और ग्राम प्रधानों ने पौधारोपण किया था। वहां कई स्थानों पर पौधे दम तोड़ते नजर आए। जिले के लखनो तालाब, ग्राम पंचायत वारी, नेवादा कला, चौरी के पचपटिया, बहरी, अमवा, भूलईपुर, बरवा, अर्जुनपुर आदि सहित विभिन्न गांवों रोपे गए पौधों की पड़ताल की गई।

यहां ग्राम सभा में प्रधान की ओर से पौधरोपण कराया गया था। सभी गांव में 50 से 100 के बीच पौधरोपण किया गया था, लेकिन अधिकांश पौधे सूखने के कगार पर हैं। यहीं हाल सुरियावां नगर, गोपीगंज, भदोही, खमरिया, घोसिया आदि का है।

केस 1- ज्ञानपुर के वारी गांव में करीब 200 पौधरोपण किया गया है। इसमें से करीब 25 फीसदी पौधे सूखने के कगार पर है। पौधों के पत्ते पीले पड़ चुके थे और न ही पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड लगाए थे।

केस 2 - ज्ञानपुर मुख्यालय रोड पर लखनों तालाब के पास करीब 20 जुलाई को 150 पौधरोपण लगाए गए थे। इसमें से करीब 60-65 पौधे सूखे चुके हैं। कई गड्ढों में से पौधे ही गायब मिले।

वायरल वीडियो नहीं रोपित किए गए पौधे

ज्ञानपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग नई बाजार नगर पंचायत का बता रहे हैं। जहां एक ही स्थान पर 150 से 200 पौधे रखा गया है। एक ओर 20 जुलाई को लोगों ने पौधरोपण किया। वहीं नई बाजार नगर पंचायत अंतर्गत पौधे ले जाकर सुखाए जा रहे हैं।

मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है, जो पौधे सूखे हैं। वहां नए पौधे लगाए जाएंगे। अन्य विभाग को रोपित किए गए पौधों की सिंचाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। पौधों को सुरक्षित रखा जाएगा। - नीरज आर्य, डीएफओ, भदोही।

जिले में डेंगू के चिन्हित किए 20 हाॅट स्पाॅट







नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के राजपुरा क्रासिंग आलमपुर के साथ ज्ञानपुर पुरानी बाजार और बालीपुर समेत 20 हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। ये सभी हाॅट स्पाॅट ऐसे स्थान पर बने है‌। जहां बीते साल दो से अधिक केस मिले थे। विभाग की टीम निरंतर हाॅट स्पाॅट की निगरानी करेगी।




बीते साल रिकॉर्ड 280 मरीज मिले थे। इस आंकड़े को देखते हुए विभाग तैयारियों में लगा हुआ है। मानसून सीजन शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों के साथ बस्तियों में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। खासकर मलिन बस्तियों और गंदगी वाले इलाकों में यह समस्या सबसे अधिक होती है। डेंगू के मरीज गंदे या पुराने हो चुके पानी में ही पनपते हैं। ऐसी बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी होती है। 




बीते साल जिले में रिकॉर्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। बीते एक दशक में सबसे अधिक डेंगू मरीज मिलने पर इस बार विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। डेंगू के रोकथाम को लेकर शुरू से ही तैयारियां चल रही है। एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान में भी गांव-गांव ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किए जाने के साथ - साथ लोगों को संक्रामक बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 




अब विभाग ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है। जहां बीते साल दो से अधिक डेंगू मरीज मिले थे। इन सभी स्थानों को हाॅट स्पाॅट चिन्हित करते हुए विभाग यहां विशेष निगरानी रखेगा। बीते साल भदोही, ज्ञानपुर,न‌‌ई बाजार, खमरिया, घोसिया के इलाकों में ही 100 मरीज मिले थे। ऐसे में इन स्थानों पर हाॅट स्पाॅट सबसे अधिक है।




यहां बनाएं बने हाॅट स्पाॅट 







स्वास्थ्य विभाग ने भदोही नगर में 

राजपुरा क्रासिंग, आलमपुर, पुरखापुर, पचभैया, दरोपुर, छेड़ीबीर, न‌ई बाजार में न‌ई बाजार,औराई के सहसेपुर, उगापुर, ज्ञानपुर में पुरानी बाजार, वार्ड नंबर पांच और नौ के बालीपुर, सीतामढ़ी, सुरियावां नगर, मोढ़, घोसिया और खमरिया जैसे स्थान हाॅट स्पाॅट के रुप में चिह्नित है। 







बीते साल डेंगू मरीज मिलने के बाद इस बार विशेष तैयारी के तहत 20 हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी रहेंगी। जिससे डेंगू पर नियंत्रण रखा जा सके। 







राम‌आसरे पाल 




जिला मलेरिया अधिकारी

विश्व ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस पर आयोजित हुआ राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन दिवस के अवसर पर बाढ़ आपदा से बचाव व सुरक्षा हेतु राज्य स्तरीय फ्लड मॉक एक्सरसाईज का आयोजन अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन, जिलाधिकारी विशाल सिंह की उपस्थिति व देख-रेख में सीतामढ़ी घाट पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को बाढ़ से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

वर्ल्ड ड्राउनिंग प्रिवेन्शन डे एक वैश्विक कार्यक्रम है जो डूबने के कारण खोई जिन्दगियों को याद करने के साथ ही जल व उसके आप-पास सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है। बाढ़, मॉक एक्सरसाईज के दौरान डूबने से होने वाली मृत्यु के कारणों को पता लगाना और रोकथाम हेतु सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। डूबने से होने वाली मानवीय, सामाजिक तथा आर्थिक क्षति असहनीय है । लेकिन इसे पूरी तरह से रोका जा सकता है।

डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए साक्ष्य आधारित किफायती रणनीतियों को लागू करके डूबने के खतरे को काफी कम किया जा सकता है। मॉक रिहर्सल के दौरान दर्शकों को सुरक्षित बचाव व पुर्नाजीवन तकनीतियों की जानकारी देना जैसे सीपीआर व मूंह से सांस लेने का प्रशिक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने उपस्थित नाविको, गोताखोरो के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें जल जीवन रक्ष मित्र के रूप में उनकी प्रसंशा किया। कहा कि आप लोग एक सजग जल प्रहरी के रूप में स्थानीय स्तर पर 24 घण्टे उपलब्ध रहकर डूबते व बाढ़ में फसे व्यक्तियों की जान को बचाते है। यह बहुत की मानवीय, नैतिक व पूर्ण्य कर्म है।