बजट से 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे':मंत्री दयाशंकर सिंह बोले-इंटर्नशिप योजना से यूपी में 2 लाख युवा लाभान्वित होंगे
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।भदोही में उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट 2004 में उत्तर प्रदेश के लिए प्रावधान किया गया है। इस बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश की 20 लाख इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। 20 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे।
बताते चलें कि दयाशंकर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में यह उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1000 आईटीआई हब और स्कोप व्यवस्था में अपडेट करने की घोषणा की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई कॉलेज अपग्रेड होने की उम्मीद है। इसमें 3.5 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इंटर्नशिप योजना उत्तर प्रदेश में 2 लाख युवाओं को लाभान्वित करेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 40 हजार करोड रुपए मिलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश को 10 नए राष्ट्रीय मार्ग मिलेंगे।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की 2000 नई सड़कों का निर्माण होगा। दयाशंकर सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19.848 करोड़ रुपए दिए गए। झांसी से दतिया तक 23 किलोमीटर की लाइन पर तीन ट्रैक बनाए जाएंगे। इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर उनको संबोधित किया। जिला कार्यालय में पहुंचने के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने उनका स्वागत किया।
Jul 28 2024, 16:06