*भदोही में अवैध कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई, नियम के तहत ही होगा संचालन*
भदोही जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमन कुमार ने कहा कि जिले में कुल 10 कोचिंग संस्थान पंजीकृत हैं। इसके अलावा अवैध तरीके से अगर कहीं कोचिंग का संचालन हो रहा है तो उसकी जांच करा कर कोचिंग संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभाग से पंजीकृत 10 कोचिंग हैं। इसके साथ ही जिले में कहीं भी अवैध तरीके से कोचिंग का संचालन किया जा रहा है उसकी जांच प्रिंसिपल समेत गठित टीम द्वारा की जाएगी। अगर बिना मान्यता और पंजीयन के कोचिंग का संचालन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालन के लिए एक अच्छा हवादार कक्ष होना चाहिए, पीने का पानी , शौचालय , अग्निशमन प्रमाण पत्र होना अति आवश्यक है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विद्यालय समय के दौरान कोचिंग का संचालन नहीं होना चाहिए। विद्यालय संचालन के पूर्व या बाद में ही कोचिंग का संचालन होना चाहिए। ऐसे में अगर नियम का उल्लंघन करते हुए कोचिंग संचालक पाए गए उनके पंजीकृत निरस्त करते हुए विधि कार्रवाई की जाएगी।
Jul 28 2024, 16:04