Purnea

Jul 28 2024, 12:32

पूर्णिया के विभिन्न व्यवसाई संगठनों ने तनिष्क लूट कांड की निंदा की और 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम,होगा विरोध


शुक्रवार 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए तीन करोड़ 70 लाख के आभूषण की डकैती के बाद पूर्णिया की व्यवसाययों में दहशत का माहौल है। आज व्यावसायिक संगठनों ने बैठक कर प्रेस वार्ता की । जिसमें मुख्य रूप से चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन, ज्वेलर्स संगठन, बार एसोसिएशन, आईएमए समेत कई संगठनों ने प्रशासन और सरकार से जल्द इस घटना में अपराधियों पर कार्रवाई करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग की ।


         चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेंद्र संचेती , ज्वेलर्स संगठन के संयोजक प्रहलाद कुमार उर्फ मुन्ना, इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि पूर्णिया में पिछले कुछ दिनों में व्यवसाईयों के साथ अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है। तनिष्क ज्वेलर्स में दिनदहाड़े जिस तरह की घटना हुई है ऐसे में प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े होते हैं । उन लोगों ने डीजीपी को भी इसके लिए आवेदन दिया है। और पूर्णिया पुलिस प्रशासन और बिहार सरकार से मांग करती है कि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी हो नहीं तो वे लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जो व्यवसायी टैक्स देते हैं और उस टैक्स से पूरा देश चलता है। आज वही दहशत के साए में है। अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यवसायी बिहार से पलायन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Purnea

Jul 28 2024, 11:25

बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा अपराधियो को इनकाउंटर की जरूरत है ।


बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने आज पूर्णिया के तनिष्क शोरूम का दौरा कर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज पूर्णिया पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर लूट कांड की अधतन स्थिति की जानकारी लेंगे । साथ ही पटना जाकर डीजीपी से भी मुलाकात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश देंगे । उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को को एनकाउंटर करने की जरूरत है ताकि दूसरा अपराधी का हौसला बुलंद ना हो सके । इस बाबत डीजीपी से भी बात करेंगे ।

Purnea

Jul 27 2024, 18:40

तनिष्क शो रूम लूट के करीब है पूर्णिया पुलिस , दो को किया गया डिटेन

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को हुई लूट की घटना के दूसरे दिन पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि लूट के बाद हुए अनुसंधान से कई इनपुट मिले हैं जिस आधार पर दो लोगों को डिटेन किया गया है और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।उन्होंने बताया कि यह बाहर का गैंग है जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है । लिहाजा पुलिस की अलग-अलग पांच टीम काम कर रही है । वहीं एसटीएफ के एडीजी अमृत राज पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं । श्री वर्मा ने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Purnea

Jul 27 2024, 15:31

तनिष्क शोरूम लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली । क्या कर रही है पूर्णिया पुलिस- पप्पू यादव


पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स में 3 करोड़ 71 लाख रुपए के आभूषण की हुई लूट के बाद आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तनिष्क ज्वेलर्स लूट का सवाल नहीं है। इससे पहले पटना, हाजीपुर, दरभंगा ,कटिहार समेत कई जगह बड़ी लूट की घटनाएं हो चुकी है। पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स में दिन के 12:00 बजे सरेआम लूटकर अपराधी चले जाते हैं। डीएम एसपी के आवास से 500 मीटर दूर दिनदहाड़े डकैती की इतनी बड़ी घटना होती है। लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस क्या कर रही है। आखिर क्यों पुलिस का डर खत्म हो गया। अपराधी सरेआम अपराध कर रहे हैं । सरकार क्या कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे यहां के किसी स्टाफ का भी हाथ है।

Purnea

Jul 27 2024, 13:02

पुरण देवी मंदिर के कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष सदर एसडीओ ने किया




पूर्णिया की पौराणिक एवं प्रसिद्ध मंदिर माता पुरण देवी के वैधानिक कार्यालय का उद्घाटन पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ राकेश रमण ने कमेटी मेंबर के साथ पिता काटकर किया। माता पुरण देवी मंदिर के नई कमेटी का गठन हाल फिलहाल ही न्यास समिति द्वारा किया गया है जिसमें कई सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

        मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ होते हैं हर जिले में इसलिए यहां के सदस्य एसडीओ यहां के पदेन अध्यक्ष हैं ।उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार देव तथा सचिव पूनम मिश्रा है। अन्य सदस्यों में डॉक्टर आलोक कुमार, मनोज सिंह,राजकुमार यादव,विजय शंकर , आतिश सनातनी इत्यादि कई लोग हैं। कार्यालय उद्घाटन के वक्त सभी मेंबरों के अलावे अन्य शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान माता पुरण देवी न्यास समिति का एक प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। मंदिर में संध्या आरती के बाद सैकड़ो लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। माता पुरण देवी मंदिर के कैंपस में कई विवाह भवन है जिसमें दूर-दूर से आए हुए लोग ठहर कर अपने बच्चे बच्चियों के शादी करवाते हैं।
            यहां पर गाड़ी पूजन से लेकर मुंडन एवं बलि प्रथा की व्यवस्था है। नई कमेटी बनने के बाद मंदिर में निरंतर नए-नए कामों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे मंदिर में आने वाले हर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके। इसके लिए कूपन काउंटर सहित कार्यालय भी बनाया गया है जहां से मंदिर की व्यवस्था का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाएगा। पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर में लगने वाले विभिन्न कार्यों के धनराशि की बोर्ड लगाई गई है जिसे लोग पढ़ कर उसी हिसाब से अपना काम कर सकेंगे। मंदिर के चारों ओर बिजली की संपूर्ण व्यवस्था की गई है । अब रात्रि में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी है। मंदिर प्रांगण स्थित दिव्य तालाब की सफाई करवाई गई है और उसमें भी नई योजना के अनुसार कई कार्य किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में अब पूरा मंदिर प्रांगण है। मंदिर में प्रवेश और निकास द्वारा बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मौके पर शहर के अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे। जिनमें वीरांगना ग्रुप की पंकज कुमारी सहित अन्य महिलाएं, डाक्टर ए के गुप्ता,पूर्व डीएसपी सरोज कुमार,आदित्य केजरीवाल, नंदकिशोर सिंह,नवीन सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर परिमल सिंह, पंकज मिश्रा, राकेश कुमार लाल, मिंटू सिंह,अरविंद कुमार झा,जय चौधरी,प्रमोद कुमार,उज्ज्वल गुप्ता,दीपक झा,रूबी चंद्रवंशी, ब्रजेश भास्कर,राहुल राज,कुंदन मंडल,गौतम सिंह,विजय कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Purnea

Jul 27 2024, 10:09

पूर्णिया में बिजली की आँख मिचौनी से लोग परेशान ,सड़क पर उतर कर रहे है विरोध


पूर्णिया में बिजली की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है लिहाजा लोग अब रोड पर उतरने को मजबूर है। अबाध विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर सुबह छह बजे से ही लोग जनता चौक के मुख्य चौराहा को जाम कर दिया है। रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सृकूली वाहन मालवाहक वाहन और सरकारी स्कूल में काम करनेवाले शिक्षकों को भी जाने से रोका जा रहा है। एक तरफ यह सड़क श्रीनगर प्रखंड को जोड़ता है वहीं दूसरी तरफ पूर्णियां विश्वविद्यालय गिरजा चौक और ध्रुव उद्यान की ओर जाती है। वाहन लेकर आनेवाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सरकारी स्कूल में काम करनेवाली महिला शिक्षकों ने कहा कि जाम से हमलोगों को दिक्कत आ रही है। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने पर हाजिरी नहीं बनेगी और एक दिन का वेतन कट जाएगा। डायल 112 की टीम पहुंची। मगर लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हैं। लोग विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से स्थायी निदान की मांग.कर रहे हैं।

Purnea

Jul 26 2024, 18:07

पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली नही बनने दिया जाएगा : संतोष कुशवाहा
 

तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चिंताजनक है।हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है।एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुचाने की कोशिश की जा रही है।लेकिन यह सुशासन है ,किसी भी सूरत में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी और न ही पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनने दी जाएगी।

       इस लूट कांड का भी ससमय और सटीक उद्भेदन होगा।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने तनिष्क लूटकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बात को समझने की जरूरत है कि अचानक अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हो गए।हाल के दिनों में धार्मिक आवरण में भी असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है।जो लोग पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं ,वे बताएं कि क्या दो महीने में ही वही पूर्णिया पुलिस अब नकारा हो गई है ?

        इतिहास गवाह है कि जब भी अपराधियों को राजनीतिक सरपरस्ती मिली है उसके हौसले बढ़े हैं।लेकिन, यह नीतीश राज है ,अमन विरोधी फन कुचले भी जाएंगे।आज व्यवसायी ,डॉक्टर और अमन पसंद लोग संशय में हैं।मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आप सब बेफिक्र रहें, आपके साथ प्रशासन खड़ी है।
       श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों के पास सभी समस्या का अचूक इलाज है,ऐसे लोग कभी 24 घण्टे में तो कभी 03 महीने में समस्या को जड़ से खत्म करना का दावा करते रहते हैं।ऐसे लोगों की असलियत भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है और आने वाला समय मे ऐसे लोग की कथनी और करनी का फर्क भी सामने आ जायेगा।

Purnea

Jul 26 2024, 16:14

पूर्णिया तनिष्क शो रूम में लगभग दो करोड़ जे सोना और डायमंड की लूट , सूचना देने वाले को दिया जाएगा 3 लाख का पुरस्कार


पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े सोने और डायमंड की लूट के बाद पूर्णिया पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं । वहीं फॉरेंसिक टीम अपराधियों के फिंगरप्रिंट इकट्ठा कर रही है । साथ ही अलग-अलग टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट का आकलन किया जा रहा है अब तक हुए आकलन के अनुसार लगभग दो करोड रुपए के सोना और डायमंड की लूट सामने आई है ।उन्होंने कहा कि इस लूट की सूचना देने वाले व्यक्तियों के नाम और गोपनीय रखे जाएंगे और पुलिस द्वारा 3 लाख इनाम दी जाएगी । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

Purnea

Jul 26 2024, 13:40

पूर्णिया में तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट


पूर्णिया से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है , बताया जा रहा है कि अपराधी खरीदारी करने के नियत से अंदर घुसा था एक-एक कर पांच से छह की संख्या में अपराधी अंदर घुसा और धीरे-धीरे सभी एकजुट होकर शुरू में काम कर रहे सभी कर्मी को बंधक बना लिया और करोड़ों के डायमंड,नेकलेस लूटकर फरार हो गया, बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में अपराधी आए थे. वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक, sdpo, कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन में जुट गई है . आपको बता दे कि शहर के लाइन बाजार काफी भीड़ भरा इलाका माना जाता है, फिर भी अपराधी बेकोफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, कही ना कहीं पूर्णिया पुलिस के लिए एक चुनौती सबित होगा.

Purnea

Jul 25 2024, 07:00

रामपुर बेलवा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर सदर विधायक ने जताई संवेदना




पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रामपुर बेलवा महादलित टोला के एक ही परिवार के तीन लोगों की एकाएक बीमार होने से हुई मृत्यु पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। रामपुर बेलवा महादलित टोला में कैप कर रही मेडिकल एवं डब्लूएचओ टीम द्वारा किये जा रहे जाँच एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रोगी की स्वास्थ्य की जानकारी विधायक ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से वार्ता कर लिया | चिकित्सक के अनुसार सीजनल वायरल या फ़ूड प्वाईजनिंग के कारण भी ऐसी स्थिति बनती है |सही बीमारी लिए गए सैम्पल जाँच रिपोर्ट के उपरांत स्पष्ट होगा |प्रशासन द्वारा वर्तमान में उस टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फोगिंग कराया गया है।प्रखंड स्वास्थ प्रभारी के अनुसार 150 से ज्यादा लोगों की गयी मेडिकल जाँच में सब सामान्य आया है | विधायक ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उक्त स्थान पर विशेष निगरानी एव जरूरी चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने को कहा ।विधायक ने पंचायत के मुखिया निरंजन उड़ाव से स्थानीय जानकारी प्राप्त की तथा टोला वासी से अफवाह से बचने तथा जरूरत पर डॉक्टर से सम्पर्क करने की अपील की है |