तनिष्क शो रूम लूट के करीब है पूर्णिया पुलिस , दो को किया गया डिटेन

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को हुई लूट की घटना के दूसरे दिन पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि लूट के बाद हुए अनुसंधान से कई इनपुट मिले हैं जिस आधार पर दो लोगों को डिटेन किया गया है और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे ।उन्होंने बताया कि यह बाहर का गैंग है जिसके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है । लिहाजा पुलिस की अलग-अलग पांच टीम काम कर रही है । वहीं एसटीएफ के एडीजी अमृत राज पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं । श्री वर्मा ने बताया कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
तनिष्क शोरूम लूट की घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली । क्या कर रही है पूर्णिया पुलिस- पप्पू यादव


पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स में 3 करोड़ 71 लाख रुपए के आभूषण की हुई लूट के बाद आज पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव तनिष्क ज्वेलर्स पहुंचे। जहां उन्होंने घटना का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तनिष्क ज्वेलर्स लूट का सवाल नहीं है। इससे पहले पटना, हाजीपुर, दरभंगा ,कटिहार समेत कई जगह बड़ी लूट की घटनाएं हो चुकी है। पूर्णिया में तनिष्क ज्वेलर्स में दिन के 12:00 बजे सरेआम लूटकर अपराधी चले जाते हैं। डीएम एसपी के आवास से 500 मीटर दूर दिनदहाड़े डकैती की इतनी बड़ी घटना होती है। लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस क्या कर रही है। आखिर क्यों पुलिस का डर खत्म हो गया। अपराधी सरेआम अपराध कर रहे हैं । सरकार क्या कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे यहां के किसी स्टाफ का भी हाथ है।
पुरण देवी मंदिर के कार्यालय का उद्घाटन अध्यक्ष सदर एसडीओ ने किया




पूर्णिया की पौराणिक एवं प्रसिद्ध मंदिर माता पुरण देवी के वैधानिक कार्यालय का उद्घाटन पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ राकेश रमण ने कमेटी मेंबर के साथ पिता काटकर किया। माता पुरण देवी मंदिर के नई कमेटी का गठन हाल फिलहाल ही न्यास समिति द्वारा किया गया है जिसमें कई सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

        मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सदर एसडीओ होते हैं हर जिले में इसलिए यहां के सदस्य एसडीओ यहां के पदेन अध्यक्ष हैं ।उपाध्यक्ष मृगेंद्र कुमार देव तथा सचिव पूनम मिश्रा है। अन्य सदस्यों में डॉक्टर आलोक कुमार, मनोज सिंह,राजकुमार यादव,विजय शंकर , आतिश सनातनी इत्यादि कई लोग हैं। कार्यालय उद्घाटन के वक्त सभी मेंबरों के अलावे अन्य शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान माता पुरण देवी न्यास समिति का एक प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर अध्यक्ष को सम्मानित किया गया। मंदिर में संध्या आरती के बाद सैकड़ो लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। माता पुरण देवी मंदिर के कैंपस में कई विवाह भवन है जिसमें दूर-दूर से आए हुए लोग ठहर कर अपने बच्चे बच्चियों के शादी करवाते हैं।
            यहां पर गाड़ी पूजन से लेकर मुंडन एवं बलि प्रथा की व्यवस्था है। नई कमेटी बनने के बाद मंदिर में निरंतर नए-नए कामों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे मंदिर में आने वाले हर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत मिल सके। इसके लिए कूपन काउंटर सहित कार्यालय भी बनाया गया है जहां से मंदिर की व्यवस्था का बेहतरीन ढंग से संचालन किया जाएगा। पारदर्शिता के लिए मंदिर परिसर में लगने वाले विभिन्न कार्यों के धनराशि की बोर्ड लगाई गई है जिसे लोग पढ़ कर उसी हिसाब से अपना काम कर सकेंगे। मंदिर के चारों ओर बिजली की संपूर्ण व्यवस्था की गई है । अब रात्रि में चारों तरफ रोशनी ही रोशनी है। मंदिर प्रांगण स्थित दिव्य तालाब की सफाई करवाई गई है और उसमें भी नई योजना के अनुसार कई कार्य किए जाने का कार्यक्रम तैयार किया गया है। सीसीटीवी की निगरानी में अब पूरा मंदिर प्रांगण है। मंदिर में प्रवेश और निकास द्वारा बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मौके पर शहर के अन्य कई वरिष्ठ लोग मौजूद थे। जिनमें वीरांगना ग्रुप की पंकज कुमारी सहित अन्य महिलाएं, डाक्टर ए के गुप्ता,पूर्व डीएसपी सरोज कुमार,आदित्य केजरीवाल, नंदकिशोर सिंह,नवीन सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर परिमल सिंह, पंकज मिश्रा, राकेश कुमार लाल, मिंटू सिंह,अरविंद कुमार झा,जय चौधरी,प्रमोद कुमार,उज्ज्वल गुप्ता,दीपक झा,रूबी चंद्रवंशी, ब्रजेश भास्कर,राहुल राज,कुंदन मंडल,गौतम सिंह,विजय कुमार इत्यादि मौजूद थे।
पूर्णिया में बिजली की आँख मिचौनी से लोग परेशान ,सड़क पर उतर कर रहे है विरोध


पूर्णिया में बिजली की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है लिहाजा लोग अब रोड पर उतरने को मजबूर है। अबाध विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर सुबह छह बजे से ही लोग जनता चौक के मुख्य चौराहा को जाम कर दिया है। रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। सृकूली वाहन मालवाहक वाहन और सरकारी स्कूल में काम करनेवाले शिक्षकों को भी जाने से रोका जा रहा है। एक तरफ यह सड़क श्रीनगर प्रखंड को जोड़ता है वहीं दूसरी तरफ पूर्णियां विश्वविद्यालय गिरजा चौक और ध्रुव उद्यान की ओर जाती है। वाहन लेकर आनेवाले लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। सरकारी स्कूल में काम करनेवाली महिला शिक्षकों ने कहा कि जाम से हमलोगों को दिक्कत आ रही है। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने पर हाजिरी नहीं बनेगी और एक दिन का वेतन कट जाएगा। डायल 112 की टीम पहुंची। मगर लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हैं। लोग विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से स्थायी निदान की मांग.कर रहे हैं।
पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली नही बनने दिया जाएगा : संतोष कुशवाहा
 

तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चिंताजनक है।हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है।एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुचाने की कोशिश की जा रही है।लेकिन यह सुशासन है ,किसी भी सूरत में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी और न ही पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनने दी जाएगी।

       इस लूट कांड का भी ससमय और सटीक उद्भेदन होगा।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने तनिष्क लूटकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बात को समझने की जरूरत है कि अचानक अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हो गए।हाल के दिनों में धार्मिक आवरण में भी असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है।जो लोग पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं ,वे बताएं कि क्या दो महीने में ही वही पूर्णिया पुलिस अब नकारा हो गई है ?

        इतिहास गवाह है कि जब भी अपराधियों को राजनीतिक सरपरस्ती मिली है उसके हौसले बढ़े हैं।लेकिन, यह नीतीश राज है ,अमन विरोधी फन कुचले भी जाएंगे।आज व्यवसायी ,डॉक्टर और अमन पसंद लोग संशय में हैं।मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आप सब बेफिक्र रहें, आपके साथ प्रशासन खड़ी है।
       श्री कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों के पास सभी समस्या का अचूक इलाज है,ऐसे लोग कभी 24 घण्टे में तो कभी 03 महीने में समस्या को जड़ से खत्म करना का दावा करते रहते हैं।ऐसे लोगों की असलियत भी धीरे-धीरे सामने आने लगी है और आने वाला समय मे ऐसे लोग की कथनी और करनी का फर्क भी सामने आ जायेगा।
पूर्णिया तनिष्क शो रूम में लगभग दो करोड़ जे सोना और डायमंड की लूट , सूचना देने वाले को दिया जाएगा 3 लाख का पुरस्कार


पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े सोने और डायमंड की लूट के बाद पूर्णिया पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं । वहीं फॉरेंसिक टीम अपराधियों के फिंगरप्रिंट इकट्ठा कर रही है । साथ ही अलग-अलग टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट का आकलन किया जा रहा है अब तक हुए आकलन के अनुसार लगभग दो करोड रुपए के सोना और डायमंड की लूट सामने आई है ।उन्होंने कहा कि इस लूट की सूचना देने वाले व्यक्तियों के नाम और गोपनीय रखे जाएंगे और पुलिस द्वारा 3 लाख इनाम दी जाएगी । अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है।
पूर्णिया में तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट


पूर्णिया से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तनिष्क ज्वैलरी शोरूम से करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है , बताया जा रहा है कि अपराधी खरीदारी करने के नियत से अंदर घुसा था एक-एक कर पांच से छह की संख्या में अपराधी अंदर घुसा और धीरे-धीरे सभी एकजुट होकर शुरू में काम कर रहे सभी कर्मी को बंधक बना लिया और करोड़ों के डायमंड,नेकलेस लूटकर फरार हो गया, बताया जा रहा है कि 6 की संख्या में अपराधी आए थे. वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक, sdpo, कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंच कर खोजबीन में जुट गई है . आपको बता दे कि शहर के लाइन बाजार काफी भीड़ भरा इलाका माना जाता है, फिर भी अपराधी बेकोफ होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, कही ना कहीं पूर्णिया पुलिस के लिए एक चुनौती सबित होगा.
रामपुर बेलवा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर सदर विधायक ने जताई संवेदना




पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के रामपुर बेलवा महादलित टोला के एक ही परिवार के तीन लोगों की एकाएक बीमार होने से हुई मृत्यु पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। रामपुर बेलवा महादलित टोला में कैप कर रही मेडिकल एवं डब्लूएचओ टीम द्वारा किये जा रहे जाँच एवं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती रोगी की स्वास्थ्य की जानकारी विधायक ने जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन से वार्ता कर लिया | चिकित्सक के अनुसार सीजनल वायरल या फ़ूड प्वाईजनिंग के कारण भी ऐसी स्थिति बनती है |सही बीमारी लिए गए सैम्पल जाँच रिपोर्ट के उपरांत स्पष्ट होगा |प्रशासन द्वारा वर्तमान में उस टोला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं फोगिंग कराया गया है।प्रखंड स्वास्थ प्रभारी के अनुसार 150 से ज्यादा लोगों की गयी मेडिकल जाँच में सब सामान्य आया है | विधायक ने प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उक्त स्थान पर विशेष निगरानी एव जरूरी चिकित्सा व्यवस्था बनाये रखने को कहा ।विधायक ने पंचायत के मुखिया निरंजन उड़ाव से स्थानीय जानकारी प्राप्त की तथा टोला वासी से अफवाह से बचने तथा जरूरत पर डॉक्टर से सम्पर्क करने की अपील की है |
केंद्रीय बजट में पूर्णिया पर दिया गया विशेष ध्यान ,भाजपा जिला अध्यक्ष


केंद्रीय बजट में बिहार में विशेष ध्यान देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए पूर्णिया भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमान राकेश कुमार ने बजट का स्वागत किया उन्होंने बताया प्रधानमंत्री जी के द्वारा बिहार को जो सड़क निर्माण पावर प्रोजेक्ट औद्योगिक विकास पर्यटन बाढ़ की समस्या से निराकरण पर बल देते हुए जो बिहार पर घोषणा की है वह सराहनीय है

       बिहार में सड़क निर्माण और कनेक्टिविटी के लिए 26000 करोड रुपए आवंटन किए जाने पर एवं बिहार में तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया उन्होंने बताया कि पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट बनाने के बाद पटना से पूर्णिया की दूरी कम हो जाएगी इस एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से ना सिर्फ पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया बल्कि कोसी और मिथिलांचल के साथ साथ नेपाल से पटना का सीधा जुड़ाव हो जाएगा इस एक्सप्रेसवे से वैशाली समस्तीपुर बेगूसराय खगड़िया सहरसा मधेपुरा पूर्णिया को विशेष रूप से लाभ मिलेगा बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे बिहार से उत्तर प्रदेश के कई शहरों और दिल्ली एवं हरियाणा के बीच की दूरी कम हो जाएगी इसका निर्माण होने से बक्सर से भागलपुर का सफर केवल चार घंटा पूरा किया जा सकेगा

          साथ ही साथ पटना से लखनऊ की दूरी मात्र 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी इस एक्सप्रेसवे से बक्सर भोजपुर सासाराम अरवल जहानाबाद गया औरंगाबाद नवादा जमुई से पूरा बांका एवं भागलपुर का विशेष रूप से लाभ मिलेगा बक्सर में गंगा नदी पर दो लाइन के पुल का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर बोधगया में महाबोधि कॉरिडोर एवं विष्णुपद कॉरिडोर बनाने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा केंद्रीय बजट में जो बिहार में नए एयरपोर्ट से मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स स्टेडियम विकसित करने के लिए स्वीकृति दी गई है इससे बिहार में एक अलग बदलाव भी आएगा केंद्रीय बजट में रोजगार के नए अवसर को सृजित करने के लिए जो कौशल प्रशिक्षण पैकेज रोजगार के लिए 2 लाख करोड रुपए आवंटित किए गए हैं एवं एक करोड़ युवाओं को देश की 500 बड़ी कंपनियों के कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी एवं 4.1 करोड़ युवाओं को 5 साल में रोजगार देने की जो व्यवस्था की गई है और एक करोड़ युवाओं को ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता दिया जाएगा

       इससे युवाओं को एक अलग आयाम प्राप्त होगा यह बजट जो है बिहार के लिए तो विशेष बजट है जिससे बिहार का निश्चित रूपेण विकाश होगा
पूर्णियां को गौरवान्वित करता श्रीराम सेवा संघ का देवासी में बना विशाल कांवरिया सेवा शिविर


पूर्णियां को गौरवान्वित करता श्रीराम सेवा संघ का देवासी में बना विशाल कांवरिया सेवा शिविर। श्रीराम सेवा संघ पूर्णिया ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा नगरी देवघर को जाने वाले कांवरियों के सेवा हेतु कटोरिया के देवासी में विशाल कांवरिया सेवा शिविर का निर्माण कर निशुल्क सम्यक सेवा का मिशाल कायम कर रहा है। श्रीराम सेवा संघ का कांवरिया सेवा शिविर कांवर यात्रियों की पहली पसंद बन चुकी है। इस शिविर का चुल्हा पूजन 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में बिहार सरकार के मंत्री श्रीमती लेसी सिंह एवं श्री राम सेवा संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया।

       शिविर का उद्घाटन सावन के प्रथम दिन एवं पहली सोमवारी 22 जुलाई को पूर्णियां के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं ग्रीन पूर्णियां के संस्थापक परम आदरणीय डाक्टर अनिल कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी गुप्ता द्वारा सैकड़ों श्रीराम सेवा संघ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। इस पुनीत अवसर पर श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया के प्रतिनिधि व अधिकारी अवकाश प्राप्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सरोज एवं अवकाश प्राप्त पुलिस इंस्पेक्टर श्री परिमल सिंह के साथ साथ ग्रीन पूर्णियां के वरिष्ठ अधिकारी श्री नीलम अग्रवाल जी, श्री रविन्द्र साह जी, श्री प्रदीप अग्रवाल जी, श्री रविन्द्र झा जी, श्री संजीव कुमार, श्री संजय कुमार, पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सचिव श्री विजय शंकर जी, श्री राकेश राजपूत जी सहित दर्जनों गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

       शिविर संचालन कार्यक्रम श्रीराम सेवा संघ के माननीय संरक्षक सुविख्यात पूज्य तिवारी बाबा जी महाराज एवं श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक व परम शिव भक्त हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री राणा प्रताप सिंह,संघ संचालक आतिश सनातनी,राहुल सिंह तथा प्रखर नारी शक्ति श्रीमती पल्लवी मिश्रा के कुशल नेतृत्व में किया जा रहा है। पूजन ,हवन, आरती, संध्या वंदन व्यवस्था, पूज्य तिवारी बाबा के अनुभवी व जानकार पुरोहित शिष्य बनारस के राज रिशु शास्त्री जी एक माह तक संभालेंगे। भजन संध्या आयोजन का प्रभार रोसड़ा के मुखिया श्री शंभू सिंह एवं श्री रंजीत कुशवाहा जी संभाले हुए हैं। भोजन प्रभार का दायित्व संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री विजय मंडल जी बखूबी निभा रहे हैं। कांवरियों के चौबीसों घंटे सेवा के लिए श्रीराम सेवा संघ के समर्पित कार्यकर्ता एवं अधिकारी श्री राणा प्रताप सिंह (संस्थापक),संघ संचालक श्री आतिश सनातनी, कोषाध्यक्ष श्री राहुल राज, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा व कट्टर सनातनी नारी शक्ति श्रीमती पल्लवी मिश्रा जी, वरिष्ठ सदस्य श्री मुरारी सिंह जी, राहुल सिंह, नन्द किशोर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, कुंदन मंडल,राम शर्मा,राजु चक्रवर्ती, दीपक भारती,अमन साह, गणेश रविदास, विजय राय,सुरज यादव, सन्नी राय,मिन्टू सिंह,शुभम वर्मा,गोलू जयसवाल, अविनाश साह, नवनीत सिंह,प्रिंस साह,सुमित मंडल, मनीष मंडल, विवेक शर्मा, विजय सनातनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता तन मन धन से बाबा धाम को जलार्पण के लिए जाने वाले कांवरियों के सेवा के लिए चौबिसों घंटे अपने आप को अर्पित किए हुए हैं। इन स्वयंसेवकों का सेवा और समर्पण बेमिसाल है। राणा प्रताप सिंह ने कहा कि हमें अपने संघ सेवकों पर गर्व है।श्रीराम सेवा संघ संस्थापक श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि श्रीराम सेवा संघ के कांवरिया सेवा शिविर में कांवर यात्रियों को निशुल्क आवास , भोजन, भजन ,गायन,स्नान,शौच, जलपान, फलाहार,गर्म पानी, ठंढा पानी,नींबू पानी,चाय,दवा , स्प्रे एवं मालिश की सुविधा एवं सेवा दी जा रही है। ये सेवा पूरे सावन माह तक उपलब्ध कराई जाएगी।

       बाबा भोलेनाथ एवं पूर्णिया के धर्मप्रेमी दाताओं के कृपा व सहयोग से किसी चीज की कमी नहीं रहेगी। हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन चौबिसों घंटे हमारे शिविर में रुक कर हमें सेवा का अवसर देकर हमें कृतार्थ कर रहे हैं। श्रीराम सेवा संघ के कटोरिया स्थित देवासी का कांवरिया सेवा शिविर अपने आप में सेवा, सुरक्षा और संस्कार का मिशाल कायम कर रहा है। यहां रुकने वाले श्रद्धालु एवं कांवर यात्री यहां के सेवा, सेवा भाव, समर्पण, पवित्रता, सफाई, सु व्यवस्था एवं अनुशासन से भाव विभोर होकर संघ कार्यकर्ताओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आशिर्वाद एवं भरपूर स्नेह दे रहे हैं जो कार्यकर्ताओं के लिए उर्जा का कार्य करता है। श्रीराम सेवा संघ कांवर यात्रियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने शिविर में पधार कर हमें सेवा का मौका दें यही हमारी मजदूरी और आपका आशीर्वाद होगा। हर हर महादेव।