dinanath96

Jul 27 2024, 16:38

इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने धनबाद में किया अपने रिटेल स्टोर का शुभारंभ
धनबाद : सस्ती कीमत पर पूरे भारत से साड़ियों के व्यापक संग्रह के लिए प्रसिद्द बंगाल की अग्रणी रिटेल चेन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज ने धनबाद में अपने नए स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर का उद्घाटन इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापिका प्रतिभा दुधोरिया के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज की संस्थापिका प्रतिभा दुधोरिया ने कहा कि आधी सदी से अधिक की विरासत के साथ भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज पूर्वी भारत में सबसे बड़ी सिल्क साड़ी रिटेल चेन है। यह ब्रांड गुणवत्ता, शिल्प कौशल और ग्राहक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज का उद्देश्य सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है। भारतीय सिल्क हाउस एजेंसीज की तेजी से बढ़ती खुदरा श्रृंखला अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे देश में रिटेल पदचिह्न स्थापित करने की प्रतिबद्धता के साथ, हम अपने ग्राहकों की शुभकामनाओं के साथ बढ़ने और विस्तार करने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साड़ी के साथ, हम एक विरासत को आगे बढ़ाते हैं जो दशकों तक फैली हुई है। यह शिल्प कौशल की विरासत है, जो पीढ़ी से पीढ़ी तक पारित होती है, प्रत्येक धागा लचीलापन, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गौरव की कहानी कहता है। धनबाद में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो हम नई यादें बनाने और नई सफलता बुनने की उम्मीद करते हैं। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज के निदेशक दर्शन दुधोरिया एवं लिपिका दुधोरिया ने बताया कि गुणवत्ता और शिल्प कौशल के लिए गहरी नजर के साथ हम बेहतरीन कपड़े और वस्त्र प्राप्त करने के लिए पूरे भारत में बुनाई समुदायों के साथ मिलकर काम करते हैं। वाराणसी की जटिल बनारसी सिल्क साड़ियों से लेकर पश्चिम बंगाल की जीवंत बलूचरी साड़ियों तक, हमारी अलमारियों पर प्रत्येक टुकड़ा एक अनूठी कहानी कहता है और अपने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है। इंडियन सिल्क हाउस एजेंसीज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो भारतीय एथनिक वियर के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन है।

dinanath96

Jul 27 2024, 16:32

पहला कदम के पैरंट्स टीचर्स मीटिंग में दिव्यांगों की सर्वांगीण विकास की हुई चर्चा
धनबाद:नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो के सर्वांगीण विकास की चर्चा और विचार विमर्श  किया गया।यह मीटिंग माता पिता को अपने बच्चे के शिक्षक के साथ सकारात्मक संबंध विकसित करने का अवसर दिलाती है।  आज की मीटिंग बच्चो  के बेहतर विकास के लिए पैरेंट्स के लिए रही जिसमें काफी पैरेंट्स ने हिस्सा लिया दिव्यांग बच्चो के लिए खेल में काफी अवसर मिल रहे है इस पर विस्तार से चर्चा हुई।सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि अभिभावक बच्चो की शिक्षा में जितने साथ रहेंगे वे बच्चे स्कूल में और उसके बाद भी सफल रहेंगे।पैरेंट्स टीचर मीटिंग का उद्देश्य शिक्षक और अभिभावक का  टीम वर्क शैक्षणिक  परिणामों में सुधार करता है और बच्चो के बेहतर सामाजिक और भावनात्मक विकास को सक्षम बनाना था। इस मीटिंग में जिस बच्चो के सर्टिफिकेट बने उन्हें भी डिस्ट्रीब्यूट किया गया।

dinanath96

Jul 27 2024, 16:30

एशियन सेंटर फॉर न्यूरो सर्जरी ब्रेन ट्यूमर एवं गंभीर चोटों का अत्यधिक उन्नत हॉस्पिटल
धनबाद: एशियन जालान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एशियन सेंटर फॉर न्यूरोसर्जरी विभाग में भारत के अनुभवी एवं विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन डॉ. नवोदय कुमार जिंदल ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी व नसों का दबाब, सर्वाइकल फिक्सेशन, पार्किंसन, स्ट्रोक, ट्रामा रोड एक्सीडेंट व अन्य  दुर्घटनाओं से हुई दिमाग में गंभीर चोट की समस्याओं के परामर्श  व सफल इलाज के  जाने-माने  प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन है। सर्जरी से पहले अत्याधुनिक तकनीकी युक्त सिटी स्कैन, एमआरआई, इइजी व हर जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट का उपयोग करते हैं। एशियन अस्पताल में शनिवार को न्यूरो सर्जरी की नवीनतम अनुसंधान और सफल एवं सुरक्षित इलाज की  चुनौतियों पर विशेष बैठक में अस्पताल के सेंटर हेड डॉ. सी राजन, डॉ. नवोदय कुमार  जिंदल, मो. ताजुद्दीन समेत अन्य डॉक्टर्स उपस्थित थे। इस दौरान डॉक्टर जिंदल ने बताया कि पिछले 7 वर्षों में उन्होंने खुली सर्जरी, माइक्रो सर्जरी,एंडोस्कोपिक सर्जरी, क्रोनिक दर्द निवारण प्रक्रियाएं,न्यूनतम इन्नोवेटिव सर्जरी चिकित्सा के अलावा  ट्रामा के उन्होंने बहुत ही गंभीर रूप से घायल मरीजों का ऑर्थोपेडिक एवं अन्य विभागों के विषेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ चुनौतीपूर्ण सफल सर्जरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया की हाल ही में हॉस्पिटल में आए एक मरीज का एक्सीडेंट में गंभीर चोट के कारण ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग का उन्होंने सफल सर्जरी किया,इस मरीज का अगर हॉस्पिटल आने में एक घंटा भी विलंब हो जाता तो मरीज की मृत्यु हो जाती। पिछले दिनों पाथरडीह की रहने वाली एक लड़की के सर पर छत गिर गया था और उसकी दिमाग की सारी हड्डियां फ्रैक्चर हो गई थी उसका ऑपरेट करके सॉरी फ्रैक्चर हड्डियों को निकाल दिया और महज 10 दिनों बाद बच्ची को अस्पताल से रिलीज कर किया गया अब वह बच्ची में कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है और अब वह कॉन्फिडेंस पूर्वक अपना पढ़ाई लिखाई, खेलकूद और घर का अन्य सारा कार्य कर रही है। हाल ही में धनबाद के एक  सज्जन, जिनका मेमोरी (याददास्त) रिस्पांस बहुत ही कम था उनको सिर्फ दवाओं और  मनोवैज्ञानिक पद्धति से पूर्ण उपचार किया। अब वे मानसिक रूप से बहुत स्वस्थ है।सर्वाइकल स्पाइन उपचार के बारे में उन्होंने बताया कि कई मरीजों का जो हमेशा  बिस्तर पर लेटे रहते थे उनका उन सबों का उन्होंने सफलतापूर्वक उपचार किया जिससे वह अब चल फिर रहे हैं और अपना सभी काम कर रहे हैं।आगे डॉक्टर जिंदल ने बताया कि सैकड़ों ब्रेन के मरीजों का जिनको विभिन्न कॉम्प्लिकेटेड इन्फेक्शन के कारण लंबे समय बुखार के कारण बीमार रहते थे,उनका इलाज भी उन्होंने गहनता पूर्वक जांच कर बिना सर्जरी किए सिर्फ जरूरी दवाओं से किया है। कई मरीजों के डिप्रेशन के कारण मानसिक बीमारियों का सफलता पूर्वक मनोवैज्ञानिक पद्धति एवं दवाओं से इलाज कर चुके हैं अब वे सारे मरीज सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, व अस्थमा की तरह मिर्गी भी ऐसी बीमारी है इसे कंट्रोल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सैकड़ो मिर्गी रोगियों को उन्होंने स्वास्थ्य किया है एंटी एपीलेक्टिक ट्रीटमेंट लेने के बाद मिर्गी बंद हो जाती है मिर्गी से परेशान होने की जरूरत नहीं है इलाज से इसे बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सामान्य जीवन दिया जा सकता है। अस्पताल के बैठक में उपस्थित सेंटर हेड डॉक्टर सी.राजन ने बताया कि अस्पताल के एशियन सेंटर फॉर न्यूरोसर्जरी विभाग में ब्रेन रीढ़ एवं परिधीय नसों को प्रभावित करने वाले विकारों की रोकथाम, निदान, उपचार और पुनर्वास से संबंधित है। इस विभाग में उपचार की श्रेणी में ब्रेन सर्जरी शामिल है। स्कल बेस सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, मिर्गी सर्जरी, एंडोस्कोपिक सर्जरी, हाइड्रोसेफलस सर्जरी भी की जाती है।रीढ़ की सर्जरी में सर्वाइकल और  लम्बर डिस्क सर्जरी, स्पाइन ट्यूमर के लिए सर्जरी , स्पाइनल इंजरी,  फ्रैक्चर,इमेज गाइडेड और कीहोल सर्जरी की जाती है।एशियन हॉस्पिटल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ न्यूरोसर्जन डॉक्टर नवोदय कुमार जिंदल इनके उपचारों के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट शादाब अहमद, ऑर्थोपेडिशियन डॉ.विमल मंडल, सर्जन डॉ. बरनवाल , डॉ. सुनील नायक एवं अन्य विभागों के डॉक्टर भी मरीजों की सेवा में 24/7 उपलब्ध है।

dinanath96

Jul 26 2024, 19:53

साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल साबित हो रहा हथियार के रूप कारगर धनबाद में पकडे गए दो साइबर अपराधी
धनबाद:साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल कारगर हथियार साबित हो रहा है। इसकी मदद से किसी इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों की रियल टाइम जानकारी
पुलिस को मिल जाती है। ताज़ा मामला धनबाद का है.इस पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाईल नम्बर के सत्यापन के क्रम में दो साइबर अपराधियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल नम्बर के सत्यापन के क्रम सायबर थाना और सरायढेला थाना की पुलिस ने सरायढेला में सुखधाम रेसीडेंसी के फ्लैट में छापामारी कर किशन कुमार और पवन कुमार दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया.अपराधियों के पास से 9 मोबाईल, एटीम कार्ड 14,सिम 11 और पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है. 11 सिम में दो दो मोबाईल नम्बर पर पश्चिम बंगाल और कानपुर में साइबर ठगी का केस भी दर्ज है.डीएसपी साइबर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त डरा धमकाकर ऑनलाइन पैसे भेजनें के लिए भी मजबूर करते हैं. उन्होंने बताया इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर  छापामारी की जा रही है।

dinanath96

Jul 26 2024, 19:01

एबीवीपी धनबाद जिला का सदस्यता कार्यशाला का हुआ आयोजन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया उद्घाटन
धनबाद:एबीवीपी धनबाद जिला का सदस्यता कार्यशाला हाउसिंग कॉलोनी स्थित अभाविप कार्यालय में  आयोजित किया गया।
कार्यक्रम उदघाटन  विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत सदस्यता अभियान एवं थिंक इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई व सदस्यता अभियान के निमित्त विभिन्न कॉलेज एवं नगर सदस्यता प्रमुख की घोषणा हुई।इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
एबीवीपी का सदस्य क्यों बने ? एबीवीपी छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति का भाव रखकर शैक्षणिक परिसर में कार्य करती है।
अभाविप भारत की स्वतंत्रता पूर्व और स्वतंत्रता के बाद भारत में जितने भी परिवर्तनकारी सामाजिक आंदोलन हुए, उनमें छात्रों की भूमिका बहुत अहम रही है। छात्र शक्ति, समाज को सुधारने और उसे मजबूत करने वाली घटकों में से एक है। इसलिए कहा जाता है की युवा देश के रीढ़ के हड्डी होते हैं, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल एवं जिला संयोजक अंशु तिवारी ने कहा की यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् मानता है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।जिला सदस्यता प्रमुख अखिल सिन्हा ने कहा की इस बार दीवाल लेखन और प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान रहेगा। जिला सदस्यता लक्ष्य 10,000 से ऊपर रहेगा। और विभिन्न नगर एवम कॉलेज और 10 +2 स्कूलों में इकाई अधिक से अधिक संख्या में बनाया जायेगा।
मौके पर  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर झा,कोमल कुमारी, रजिया कुमारी,विशाल ब्राहमण, रिकी श्रीवास्तव, विक्की कुमार ,अभय जायसवाल ,शुभम कुमार ,सूरज मोदी, सुभाष महतो , दिनेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह ,रोहित निषाद आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

dinanath96

Jul 26 2024, 19:01

एबीवीपी धनबाद जिला का सदस्यता कार्यशाला का हुआ आयोजन विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर  किया गया उद्घाटन
धनबाद:एबीवीपी धनबाद जिला का सदस्यता कार्यशाला हाउसिंग कॉलोनी स्थित अभाविप कार्यालय में  आयोजित किया गया।
कार्यक्रम उदघाटन  विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत सदस्यता अभियान एवं थिंक इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई व सदस्यता अभियान के निमित्त विभिन्न कॉलेज एवं नगर सदस्यता प्रमुख की घोषणा हुई।इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री ने  छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
एबीवीपी का सदस्य क्यों बने ? एबीवीपी छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति का भाव रखकर शैक्षणिक परिसर में कार्य करती है।
अभाविप भारत की स्वतंत्रता पूर्व और स्वतंत्रता के बाद भारत में जितने भी परिवर्तनकारी सामाजिक आंदोलन हुए, उनमें छात्रों की भूमिका बहुत अहम रही है। छात्र शक्ति, समाज को सुधारने और उसे मजबूत करने वाली घटकों में से एक है। इसलिए कहा जाता है की युवा देश के रीढ़ के हड्डी होते हैं, जिसके कंधे पर देश का भविष्य टिका होता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय संयोजक नीरज निखिल एवं जिला संयोजक अंशु तिवारी ने कहा की यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। विद्यार्थी परिषद् मानता है कि छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है।जिला सदस्यता प्रमुख अखिल सिन्हा ने कहा की इस बार दीवाल लेखन और प्रचार प्रसार पर विशेष ध्यान रहेगा। जिला सदस्यता लक्ष्य 10,000 से ऊपर रहेगा। और विभिन्न नगर एवम कॉलेज और 10 +2 स्कूलों में इकाई अधिक से अधिक संख्या में बनाया जायेगा।
मौके पर  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोर झा,कोमल कुमारी, रजिया कुमारी,विशाल ब्राहमण, रिकी श्रीवास्तव, विक्की कुमार ,अभय जायसवाल ,शुभम कुमार ,सूरज मोदी, सुभाष महतो , दिनेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह ,रोहित निषाद आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

dinanath96

Jul 26 2024, 18:55

कारगिल दिवस पर शहीदों को एनसीसी कैडेटों ने  माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
धनबाद: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के समाशी पदाधिकारी सेना मेडल से सम्मानित कर्नल संजय कंडवाल द्वारा निर्देशित पीके राय कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज एवं पी अकैडमी धनबाद एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बुधवार 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर धनबाद में शहीद हुए शशिकांत पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पीके रॉय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन संजय कुमार सिंह, सहायक जगबंधु रवानी एवं 36 झारखंड बटालियन के पदाधिकारी सूबेदार ध्यान सिंह,सूबेदार श्याम सिंह,हवलदार नरेन्द्र सिंह एवं उपर्युक्त स्कूलों एवं कॉलेज के साथ 60 छात्रों ने हिस्सा लिया।

dinanath96

Jul 26 2024, 16:43

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे धनबाद बैलगाड़ियां टाउनशिप में सुने लोगों की समस्याएं ।
धनबाद(झरिया):  देश के कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी देश की कोयला राजधानी धनबाद पहुंचे जहां उन्होंने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया, पौधा रोपण किया जिसके बाद के भू-धसान अग्नि प्रभावित क्षेत्र सिजुआ का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को जाना। जिसके बाद देश की सबसे बड़ी पुनर्वास स्थल बेलगड़िया टाउनशिप गए जहां स्किल डेवलपमेंट के तहत चल रहे सिलाई सेंटर पंहूचे। वही बैलगाड़ी टाउनशिप पहुंचने पर पुनर्वासित लोगों ने कोयला मंत्री से मिलकर वहां की बुनियादी समस्या से अवगत कराया और इसके समाधान की किए। जिसपर कोयला मंत्री ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कहने पर हम धनबाद पहुंचे हैं बैलगाड़ी टाउनशिप पहुंचकर लोगों से विस्थापन की समस्या को जाना, बिस्थापन में जो समस्या आ रही है उसको जाना, जो भी समस्याएं आ रही है उसे झारखंड सरकार के साथ मिलकर दूर किया जाएगा।

dinanath96

Jul 26 2024, 16:06

उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई हाई कोर्ट/ सुप्रीम कोर्ट में लंबित केसों एवं विभिन्न आयोग से संबंधित लंबित रिपोर्ट की समीक्षा
धनबाद:  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में  उच्च न्यायालय में लंबित केस, सर्वोच्च न्यायालय में लंबित केस एवं विभिन्न आयोगों से संबंधित लंबित रिपोर्ट की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में की गई।
बैठक में उच्च न्यायालय झारखंड में जिले के वादों को ससमय निबटारा के लिए उपायुक्त ने लंबित वादों की विभागवार व अंचलवार समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि उच्च न्यायालय के मामलों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन के कार्य में तेजी लाई जाए। न्यायालय के लंबित मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब संज्ञान में देने की भी बात कही, ताकि ससमय उसका हल निकाला जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को लंबित म्यूटेशन, लंबित भू मापी को जल्द निष्पादन हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, सरकारी योजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अंचलाधिकारियों को सभी माइनिंग प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण कर खनन क्षेत्र की एरिया मापी कर 5 अगस्त तक रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, डीसीएलआर श्री संतोष गुप्ता, डीएलएओ श्री राम नारायण खलखो, खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर समेत सभी अंचल अधिकारी एवं विधि शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

dinanath96

Jul 26 2024, 15:59

*उपायुक्त ने किया बीओआई एक्सटेंशन ब्रांच का उद्घाटन*
धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को बैंक ऑफ़ इंडिया, मिश्रित भवन (एक्सटेंशन ब्रांच) का उद्घाटन कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर किया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया, एफ़.जी.एम.ओ., रांची के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि एक्सटेंशन ब्रांच में अन्य शाखाओं की तरह नया अकाउंट, लोन, एटीएम, कैश डिपोजिट सहित सभी तरह की बैंकिंग सेवा ग्राहकों को प्रदान की जाएगी।

मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता  विनोद कुमार, बैंक ऑफ़ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल विकास रंजन पटनायक, उप - आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार, कंबाइंड बिल्डिंग शाखा के वरीय शाखा प्रबंधक  राजेश कुमार कुशवाहा, आंचलिक विपणन प्रभारी कवलप्रित सिंह, एक्सटेंशन ब्रांच के प्रबंधक शशि शेख़र कुमार, विपणन प्रबंधक प्रशांत कुमार, राहुल प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।