भारत विकास परिषद, नैमिष प्रान्त की संस्कृति शाखा ने किया वृहद पौधारोपण
![]()
लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा ने अपने वृहद वृक्षारोपण को पूरा करते हुए आज यहां मैनीपुरवा गांव स्थित सिंह फॉर्म हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरणीय संदेश दिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह ने किया।
गौरतलब है की विगत 10 जुलाई को भारत विकास परिषद के संस्थापना दिवस के अवसर पर आशीर्वाद होटल सभागार में शाखा द्वारा संपन्न हुई साधारण सभा में शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने संस्कृति शाखा की तरफ से 1100 पौधारोपण कर धरा श्रंगार का संकल्प लिया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैनीपुरवा गांव के सिंह फॉर्म हाउस में विगत 12 जुलाई से शाखा सदस्य , अन्य पर्यावरण प्रेमी लगातार प्रयासरत हैं। समाचार लिखे जाने तक यहां 800 पौधे रोपे जा चुके हैं।
गत सप्ताह तेज बारिश के बाद धूप एवम् छिटपुट बूंदाबादी से बढ़ी बेतहाशा उमस भरी गर्मी के बीच आज शुरू हुए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवम् स्वामी विवेकानंद को श्रद्धा नमन कर हुई। छायादार, फलदार एवम् औषधीय वृक्षों के पौध रोप कर संस्कृति शाखा पदाधिकारियों ने ग्लोबल वार्मिंग का जिक्र करते हुए पर्यावरणीय संदेश भी दिए। शाखाध्यक्ष एडवोकेट सिंह ने बताया कि 1100 वृक्षारोपण का संकल्पित लक्ष्य आगामी दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, शाखा का प्रयास रहेगा की 1100 की जगह 1200 से अधिक पौधे रोप कर इसे वृक्षारोपण का एक वृहद रूप दिया जा सके। कार्यक्रम का समापन सिंह फॉर्म हाउस में प्रकृति की गोद बैठकर सूक्ष्म जलपान एवम् मैंगो पार्टी के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बीवीपी संस्कृति शाखा शाखाध्यक्ष एडवोकेट आर्येन्द्र पाल सिंह, सचिव रुपाली शुक्ला कुमार, कोषाध्यक्ष राजशेखर, मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर रमा रमण मिश्रा, डॉक्टर माया देवी, नीलम गुप्ता, राधा मिश्रा, माला शास्त्री, मोनी पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, शिशिर अवस्थी आदि सक्रिय तौर पर उपस्थित रहे।





लखीमपुरखीरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खीरी लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की बात कहकर नरेन्द्र मोदी को बदनाम कर रही हैं। पिछड़े वर्गों के आरक्षण पर डाका डालने का काम सपा और कांग्रेस ने किया। भाजपा को फिरसे बहुमत मिलने पर इस संविधान विरोधी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त करके हम पिछड़ा वर्ग को देने का काम करेंगे। खीरी लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

लखीमपुर खीरी। जिले थाना मैगलगंज पुलिस ने अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर एक अभियुक्त नोखे कंजड़ पुत्र जुगाड़ू को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
Jul 27 2024, 16:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.0k