*मूंसीलाटपूर जिला स्टेडियम में बॉक्सिंग व रेसलिंग हॉल बनेगा, स्वीमिंगपूल और जिम का भी होगा निर्माण*
भदोही- मूंसीलाटपूर जिला स्टेडियम में अब स्वीमिंगपूल, उच्चीकृत जिम, बॉक्सिंग और रेसलिंग हॉल भी व्यवस्था होंगी। जिलाधिकारी विशाल सिंह की पहल पर खेल विभाग इन चारों के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करा रहा है। जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद इसे खेल निदेशालय भेजा जाएगा। जहां मंजूरी मिलते ही सुविधाएं जुटाई जाएगी।
जिले में सबसे स्टेडियम का निर्माण हुआ है तब से क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी आदि खेलों में जनपद ने विकास किया है। विभिन्न खेलों में जनपद के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। कुछ खेल ऐसे हैं जिसमें प्रशिक्षु आते तो है लेकिन उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था नहीं है। स्वीमिंगपूल, बॉक्सिंग और रेसलिंग जैसे खेलों के प्रशिक्षण है लेकिन खेल की व्यवस्था नहीं होने से खिलाड़ियों का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर पर नहीं हो पा रहा है। उनकी परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है। स्टेडियम में उनके लिए सुविधाएं जुटाने की तैयारी चल रही है।
जिला उप क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने बताया कि मौजूदा समय में स्टेडियम स्वीमिंगपूल, उच्चीकृत जिम तथा बॉक्सिंग और रेसलिंग में अभ्यास के लिए हाल नहीं है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने स्वीमिंगपूल,जिम ,बाक्सिंग तथा रेसलिंग कोर्ट निर्माण के लिए 35 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। बाद में डीएम के निर्देश पर फिर से प्रस्ताव तैयार करने का काम लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मिलने के बाद उसे खेल निदेशालय को भेजा जाएगा। वहां स्वीकृति मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
Jul 27 2024, 15:59