*निजी अस्पताल के मरीजों को भी मिल सकेगी सरकारी एबुलेंस की सुविधा, सरकारी अस्पताल में शिफ्ट हो रहे मरीजों को मिलेगा लाभ*
भदोही- जिले के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी अब सरकारी एबुलेंसों का लाभ मिल सकेगा। निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में रेफर होने पर उन्हें 108 और 102 नंबर की एबुलेंसों की सेवाएं मिल सकेंगी। एबुलेंस निजी अस्पताल के चार से पांच किमी दायरे में स्थित सरकारी अस्पताल में मरीजों को पहुंचाएगी। जिले में कुल 138 निजी अस्पताल पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलती है, लेकिन महंगे इलाज के कारण कुछ ही समय में मरीज के तीमारदार उन्हें सरकारी अस्पताल में लाना चाहते हैं। इन दिनों जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से बढ़ी हैं। खासकर जिला अस्पताल में न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं, बल्कि संसाधन भी बढ़े हैं।
निजी अस्पतालों के मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट होने के लिए अगर उन्हें निजी एबुलेंस मिलती है तो उन्हें इसका भुगतान करना होता है, लेकिन अब निजी अस्पताल के मरीजों को सरकारी एबुलेंस की सुविधाएं भी मिल सकेंगी। जिले में 108 और 102 नंबर की कुल 38 एंबुलेंस संचालित हैं। अब इन एबुलेंसों की मदद से निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया जा सकेगा।
जिले के 20 लाख आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तीन बड़े सरकारी अस्पताल हैं। इसमें जिला चिकित्सालय, सौ शय्या अस्पताल, एमबीएम भदोही है। इसके अलावा छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज, भदोही, गोपीगंज, औराई, सुरियावां और डीघ है। 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। अब इन अस्पतालों में निजी अस्पतालों से आने के लिए मरीजों को निशुल्क सरकारी एबुलेंस मिल सकेंगे।
Jul 27 2024, 15:58