MANOJ GARG

Jul 26 2024, 19:05

जमसं मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी - ओमप्रकाश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है मजदूरों का हक, अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। जमसं यूनियन मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, बीएडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन हो रहा है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा गया, मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडे, रजनी देवी,शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 19:05

जमसं मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी - ओमप्रकाश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को एक दिवसीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष घीरज पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है मजदूरों का हक, अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। जमसं यूनियन मजदूरों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, बीएडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन हो रहा है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा गया, मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है जो सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडे, रजनी देवी,शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय, सहित कई लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 18:15

उपायुक्त के पहल पर बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य गति का मार्ग प्रशस्त
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य को लेकर कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा ग्राम का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या को सुना। कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सड़क निर्माण को लेकर 18 किमी भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की। उनके शिकायतों पर क्रमवार सुनवाई की। रैयतों, ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि कम देने की बात रखीं, इसी कारण वह जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा दिए जा रहें भुगतान नोटिस को प्राप्त नहीं कर रहें है। इस पर उपायुक्त ने विस्तार से रैयतों, ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि निर्धारित करने की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया। कहा कि विभाग ने आपके क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 20-21 एवं 2022 में हुए भूमी की बिक्री का दर को ही निर्धारित किया है। उपायुक्त द्वारा समझाने पर रैयतों, ग्रामीणों ने मामले को समझा और भुगतान नोटिस एवं मुआवजा राशि का वाउचर प्राप्त करने पर सहमति जताई। इसी के साथ बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य में गति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मौके पर ही रैयतों को भुगतान नोटिस का तामिला कराया गया एवं मुआवजा भुगतान को लेकर वाउचर वितरण किया गया। ग्रामीणों ने बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण - मजबूतीकरण कार्य में संबंधित एजेंसी एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं। मौके पर उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर प्रखंड प्रमुख, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, अंचलाधिकारी कसमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 26 2024, 18:08

तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का हुआ गठन
बोकारो - राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ईश्वर दयाल महतो की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति का गठन कर सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कोटपा 2003 की विभिन्न धाराओं का अनुपालन एवं तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के साथ तम्बाकू मुक्त पंचायत करने हेतु जानकारी दी गई। बैठक की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम द्वारा कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं का अनुपालन करने हेतु गठित जिला, अनुमण्डल व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला परामर्शी द्वारा बीडीओ से प्रखण्ड स्तरीय छापामारी दस्ता को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया। साथ ही पंचायत को कैसे तम्बाकू मुक्त कर सकते है, किन किन कानूनों का अनुपालन करना है। इसकी जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू नियंत्रण करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। साथ ही ग्रामीण स्तर पर मुखिया अपने स्तर पर तम्बाकू के दुष्प्रभाव सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। अंचल पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि सबसे पहले प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति के लोग कोटपा 2003 के विभिन्न धाराओं के प्रति जन जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करे। यदि फिर भी कोई इसका पालन नही करता है तो कोटपा-2003 के विभिन्न धाराओं के अनुपालन न करने पर कार्रवाई की जाये। वहीं बैठक में सदस्य के रूप में उपस्थित रहे सीडस संस्था के प्रतिनिधि रिम्पल झा ने सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु पंचायत की मैपिंग कैसे करना है। इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। मौके पर प्रखण्ड स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति के सदस्य के साथ कार्यालय कर्मी एवं छोटेलाल दास उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 22:20

कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो बोकारो ने वीर शहीदो को याद किया
बोकारो - भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बोकारो जिला के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदो को याद किया गया। कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, बोकारो जिलाध्याक्ष जयदेव राय, भाजयुमो बोकारो जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार,भाजयुमो फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित सिंह के नेतृत्व मे फुसरो के कैलाश सिंह पेट्रोल पंप से मशाल जूलूस निकालते हुए नगर परिषद कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पहुंच कर दीप जलाकर वीर शहीदो को याद किया। बोकारो जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाया था। यह दिवस वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है। भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने कहा कि भारत का सबसे यादगार युद्ध कारगिल युद्ध भारत के लिए एक यादगार जीत थी। यह युद्ध दुनिया के सबसे कठिन ऊंचाई वाले युद्धों में से एक था। 8 माउंटेन डिवीजन ने इस युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जनरल वीपी मलिक के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ बाहर किया था। यह जीत भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के 140 करोड़ लोगों को गर्व महसूस कराने वाला दिन है। हर साल 26 जुलाई को यह दिन पूरा देश सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला था। यह दिवस उन सभी वीर भारतीय सैनिकों को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने इस युद्ध में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता दिखाने वाली 8 माउंटेन डिवीजन के लिए यह साल खास है। 25 साल पहले इस डिवीजन ने दुश्मनों को धूल चटाई थी। भाजयुमो फुसरो नगर अध्यक्ष सुमित सिंह ने कहा कि जब हम कारगिल युद्ध की रजत जयंती मना रहे है तो हमें यह याद रखना होगा कि मेरे डिवीजन का बड़ा हिस्सा नियंत्रण रेखा पर तैनात है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसा कुछ दोबारा न हो। पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। कारगिल युद्ध मई और जुलाई 1999 के बीच लड़ा गया था। पाकिस्तान से घुसपैठियों ने LOC के भारतीय हिस्से पर कब्जा कर लिया था। भारतीय सेना और वायु सेना ने बहादुरी से उनसे मुकाबला किया और कई सामरिक चौकियों पर फिर से कब्जा कर लिया। इससे घुसपैठियों को बाकी चौकियों से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, भाजपा फुसरो नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी व रमेश स्वर्णकार भाजयुमो महामंत्री सूरज सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 18:51

बोकारो जिला परिवहन विभाग ने वाहनों का चलाया जाँच अभियान, वसूला 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने जिले क़े बियाडा क्षेत्र में, बालीडीह टॉल प्लाजा एवं बेरमो फुसरो रोड में बड़ी वाहनो का जाँच अभियान चलाया। जांच के क्रम में पाया कि अधिकतर वाहनो में बिना वैधमार्ग परमिट, ओवरलोड, ओवरसाइज, पॉल्युशन, फ़िटनेस एवं इंश्योरेंस पेपर फेल पाया गया, जिसके कारण उक्त वाहनों से जुल्माना लिया गया।

12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन लिया गया जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने बताया कि जिले क़े बियाडा क्षेत्र में, बालीडीह टॉल प्लाजा एवं बेरमो फुसरो रोड में बड़ी वाहनो की जांच के क्रम में लगभग 60 से 70 वाहनों की जांच किया, जिसमें 12 वाहनों से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये फाइन लिया गया तथा उक्त सभी वाहनों को अंतिम वार्निंग दिया गया कि इसे जल्द से जल्द सुधार कर ले अन्यथा संबंधित वाहन स्वामियों के विरुध आर्थिक एवं दंडात्मक नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 18:01

मजदूरो के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा - कमलेश
बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो में सीसीएल जनता मजदूर संघ बीएंडके क्षेत्र मे एक दिवसीय समीक्षा बैठक कल्याण मंडप करगली मे गुरुवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम की अघ्यक्षता क्षेत्रिय अध्यक्ष राहुल कुमार और संचालन मोहम्मद खुर्शीद ने किया। यूनियन नेताओ ने कहा कि बीएंडके क्षेत्र मे संजय उद्योग और बीकेबी सहित अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति तो बद से बदतर है। ठेका मजदूरों की हाजिरी फार्म बी व सी रजिस्टर में नहीं बनती। इनका वीटीसी व आइएमइ नहीं कराया जाता है, जो सरासर माइंस एक्ट का उल्लंघन है। ठेका मजदूरों का पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है। उन्हें हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता। कहा कि कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। कोयला निकासी को न तो पर्याप्त उपकरण, मशीनरी है और न ही स्टाफ है। प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन करने से मतलब है। डीजीएमएस के नियमों का प्रबंधन उल्लंघन कर कोयला उत्पादन कर रही है। बीएंडके क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक से रखा। कहा कि उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है तो फिर मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि ठेका मजदूर की बदौलत ही सीसीएल का कोयला उत्पादन दिनो दिन बढ़ रही है। सीसीएल प्रबंधन और ठेकेदार के गठजोड ने ठेका मजदूर की हालत बंधुआ मजदूर जैसी कर दी है। मजदूरो के साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। कहा कि हमारा संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है। रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह ने कहा कोयला उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बद से बदतर है. चाहें उनके मजदूरी भुगतान का मामला हो या फिर अन्य सुविधा का. एक भी एग्रीमेंट को आज तक प्रबंधन ने सही रूप से लागू नहीं किया। सभी समस्याओ पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि उचित फोरम पर वार्ता कर समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस दौरान रीजनल कमेटी के सदस्यों ने करगली फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। मौके पर। सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रीजनल उपाध्यक्ष गोल्डन प्रसाद यादव, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव विकास सिंह और अघ्यक्ष घीरज पांडेय सहित शंकर नायक ,राजेश नायक ,संतोष कुमार, विनोद कुमार शर्मा,भुलन सिंह,उज्जवल मुखर्जी, मैनाक मुखर्जी,कृष्णा राम, एमके मंडल देवाशीष बनर्जी, हरिलाल, मनोज प्रताप सिंह राजेश यादव ,आरिफ असलम ,पुष्पांजलि तिवारी सहित सैकंडो लोग मौजूद थे।

MANOJ GARG

Jul 25 2024, 12:57

बोकारो स्टील में ठेका श्रमिकों के लिए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के समझौते पर हस्ताक्षर
बोकारो -बोकारो स्टील प्लांट में विभिन्न ठेकेदारों के अधीन काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए आज एक अहम कदम उठाते हुए सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. बोकारो स्टील प्रबंधन और बोकारो स्टील प्लांट के ठेकेदारों के पंजीकृत ट्रस्ट बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के बीच किये गए समझौते के आधार पर ट्रस्ट प्रत्येक अनुबंध श्रमिकों के लिए दस (10) लाख रुपये की वार्षिक कवरेज के साथ एक सामूहिक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का हक़दार होगा. समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) चितरंजन महापात्रा , अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा ) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (माइंस ) जयदीप दासगुप्ता , बोकारो जनरल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. बी.बी. करुणामय, मुख्य महा प्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, निदेशक प्रभारी सचिवालय के मुख्य महा प्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. समझौते पर बी.एस.एल. की ओर से हरि मोहन झा और बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार तिवारी ने हस्ताक्षर किये. बोकारो वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अन्य सदस्य जगदीश चौधरी, डी डी सिंह, अवधेश कुमार सिंह , सुनील कुमार महतो, एस एन सिंह, प्रमोद मिश्रा, जे पी सिंह, सोमनाथ पंडित, जी के सिंह उपस्थित थे. बी.एस.एल. के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि ठेका श्रमिकों के कल्याण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य ने सभी के प्रयासों की सराहना की और जल्द से जल्द सभी ठेका श्रमिकों को इस स्कीम में कवर करने की ज़रूरत पर बल दिया. हरि मोहन झा ने ठेका श्रमिकों के कल्याण से जुडी बी.एस.एल. की नीति और अन्य पहलों के बारे में विस्तार से बताया. ठेकेदारों की ओर से जगदीश चौधरी ने इस पॉलिसी के शीघ्र क्रियान्वयन और इसकी पारदर्शिता और सफलता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर वी.एम.बख्शी, महा प्रबंधक मानव संसाधन प्रांजलि, महा प्रबंधक मानव संसाधन सोनी सिंह, महा प्रबंधक मानव संसाधन तथा पंकज कुमार, वरीय प्रबंधक मानव संसाधन उपस्थित थे.

MANOJ GARG

Jul 24 2024, 20:59

बोकारो सीएसआर के तहत बीएसएल करेगा एंटी टी बी किट का वितरण
बोकारो - बोकारो के परिक्षेत्रीय गाँवों में टी बी से पीड़ित चार सौ से अधिक मरीज़ों के बीच बीएसएल अपने सीएसआर के तहत एंटी टी बी किट का नि:शुल्क वितरण करेगा. इस अभियान के लिए बीएसएल और पीरामल स्वास्थ्य के बीच 24 जुलाई को इस्पात भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता ज्ञापन पर बीएसएल की और से एसीएमओ डॉ आर के गौतम तथा पीरामल स्वास्थ्य की और से सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन पथनम रेब्बा ने हस्ताक्षर किया. इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक (एच आर) राजन प्रसाद, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) हरि मोहन झा, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी आर के सुधांशु, बीजीएच के वरीय चिकित्सक, वरीय प्रबंधक (सीएसआर) नीरज त्रिपाठी, उप प्रबंधक (सीएसआर) अशोक कुमार इत्यादि उपस्थित थे. पीरामल स्वास्थ्य की और से सीनियर प्रोग्राम डायरेक्टर नितिन पथनम रेब्बा, मैनेजर (ऑपरेशन) शैलेन्द्र सहाय इत्यादि उपस्थित रहे. इनके अलावा जिला टी बी अधिकारी डॉ जफरुल्लाह, डॉ ए के झा, हेमंत कुमार झा, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम ऑफिसर नितिन, आर रंजन, नितिन कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित रहे. इस समझौता ज्ञापन के तहत बीएसएल पीरामल स्वास्थ्य के माध्यम से चिन्हित परिक्षेत्रीय गाँवों में 400 से अधिक टी बी मरीज़ों को अगले छ: माह के दौरान एंटी टी बी किट नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य की टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी के जरिए परिक्षेत्रीय गांवों में स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करती रही है. इस मौके पर उपस्थित अधिशासी निदेशक (एच आर ) राजन प्रसाद ने कहा कि बीएसएल अपने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान करती रही है और इस नए पहल के भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. डॉ करूमामय ने हाई प्रोटीन युक्त एंटी टी बी किट को टी बी मरीज़ों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अहम बताया. पीरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधियों ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे और एंटी टी बी किट के विषय में जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत भी टी बी उन्मूलन पर विशेष बल दिया जा रहा है.

MANOJ GARG

Jul 24 2024, 20:43

पीसीपीएनडीटी टीम ने अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों को निरीक्षण के दौरान किया सील
बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार बुधवार को चास स्थित संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लीनिकों का पीसीपीएनडीटी की टीम ने निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता एवं सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने किया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा.अरविंद कुमार,नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी, एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर समेत अन्य उपस्थित थे। टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर में भारी अव्यवस्था पाया। मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया। एसडीओ, सीएस ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकार्ड का भी मिलान किया। मामले में गड़बड़ी को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरे को सील कर दिया गया। अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी के नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था, अब अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध आगे कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का निरीक्षण करेगी। जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी।