onlinerakeshk

Jul 26 2024, 18:09

नवादा :- बालू लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक जख्मी।
नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड नंबर 03 के पास बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान बाघीवरडीहा गांव के हुसैन व जख्मी की पहचान हाशिम के रूप में की गयी है। दोनों‌ आवश्यक काम से नवादा आ रहे थे।

घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार होने में सफल रहा। सूचना के आलोक में पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना परिवार वालों को उपलब्ध करायी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

onlinerakeshk

Jul 24 2024, 16:42

नवादा :- हिसुआ के महावीर स्थान मोहल्ले में क्रिकेट खेलने के विवाद में एक किशोर को मारपीट कर किया जख्मी अस्पताल में भर्ती इलाज जारी।
नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के महावीर स्थान मोहल्ले में क्रिकेट खेलने के दौरान एक किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल लाया गया।
घायल किशोर की पहचान महावीर स्थान मोहल्ला निवासी सुजीत कुमार जैन का पुत्र सौरभ कुमार जैन के रूप में किया गया है। घायल किशोर ने बताया कि घर के पास क्रिकेट मैच खेल रहे थे।

मोहल्ले के युवक क्रिकेट मैच हार गया और हमें गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर हमें मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल किशोर का इलाज अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 24 2024, 16:38

नवादा :- काशीचक थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे पांच आरोपी को किया गिरफ्तार अग्रतर कार्रवाई जारी।
नवादा जिले के काशीचक थाना पुलिस ने मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों के विरुद्ध थाना में मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसके बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन का रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 24 2024, 16:36

नवादा :- कौवाकोल प्रखंड के रानी बाजार गांव में संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी को मारपीट कर किया घायल अस्पताल में भर्ती, इलाजरत।
नवादा जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र के रानी बाजार गांव में संपत्ति विवाद को लेकर पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया ।
जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां इलाज किया गया । वहीं घायलों की पहचान रानी बाजार गांव निवासी बंसी साव और उसकी पत्नी मंजू देवी के रूप में किया गया है ।

घायल युवक ने बताया कि अपने भाई से घर का चाबी घर में रहने के लिए मांग रहे थे। लेकिन वह चाबी भी नहीं दिया और हम दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया । फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 24 2024, 16:33

हिसुआ नरहट रोड में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी बेहतर इलाज के लिए पावापुरी किया गया रेफर।
नवादा जिले के हिसुआ नरहट रोड में ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान लखन चौधरी का पुत्र उदय चौधरी के रूप में किया गया है।

बताया जा रहा है कि युवक बाइक से घर जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। फिलहाल जख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 24 2024, 16:27

नवादा :- कौवाकोल में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आक्रोशित जोरावरडीह गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध प्रदर्शन।
कौवाकोल में इन दिनों बिजली की लचर व्यवस्था काफी दयनीय हो चुकी है। हाल यह है कि लोगों को मुश्किल से दो-तीन घंटे भी बिजली सही से नहीं मिल पा रहा है जिससे लोग कभी-कभी प्यास बुझाने के लिए पानी को तरस रहे हैं।
ऐसे में अब ग्रामीणों द्वारा इस लचर व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी गई है। प्रखंड के जोरावरडीह गांव के ग्रामीणों ने लचर विद्युत व्यवस्था से आक्रोशित होकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कौवाकोल रोह रूपौ मुख्य पथ को जोरावरडीह गांव के पास जाम कर यातायात सेवा बाधित कर दिया जिससे कई घंटे तक आवागमन बाधित हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है जिससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। जिसके कारण लोग भीषण गर्मी की तपिश झेलने के साथ-साथ बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बच गया है।

वहीं सड़क जाम छुड़ाने पहुंचे पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद एवं विभाग के अधिकारियों के 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को किसी तरह हटाया गया। तब जाकर यातायात सेवा बहाल हो सकी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 23 2024, 18:24

जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट।घटनास्थल से हुई खोखे की बरामदगी। हिसुआ थाना द्वारा की गई कार्रवाई।
मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के कांड में संलिप्त 11 अभियुक्त को नवादा पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं 01 विधि विरुद्ध किशोर को किया निरुद्ध।
जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट।घटनास्थल से हुई खोखे की बरामदगी। हिसुआ थाना द्वारा की गई कार्रवाई।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 23 2024, 15:19

नवादा:- वामपंथी दल ने निकाला आक्रोश मार्च, हत्या, लूट बलात्कार और अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ मोर्चा।
वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने नगर की सड़कों पर आक्रोश मार्च निकालकर समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया। इसके साथ ही समाहरणालय के पास रैन बसेरा में एक दिवसीय धरना दिया ।
वामपंथी दल के नेता भोलाराम ने कहा कि आज जिले में अपराध की घटना बेलगाम बढ़ता जा रहा है और महादलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। पुलिस न्याय के बजाय अपराध व अपराधियों को संरक्षण दे रही है। महंगाई से हर तबका परेशान है। जिला अकाल की चपेट में है, मजदूरों का पलायन हो रहा है।

बावजूद राहत के नाम पर कहीं कोई कार्य तक आरंभ नहीं किया जा सका है। शराब बंदी के नाम पर पुलिस गरीब महिलाओं व पुरुषों को जेल के अंदर पहुंचा रही है। ऐसे में हम चुप नहीं रह सकते। प्रदर्शन के उपरांत शिष्टमंडल के सदस्यों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 23 2024, 15:15

वारिसलीगंज के चीनी मिल की भूमि पर बनने वाले सिमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास व ककोलत जल प्रपात के किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य का करेंगे उद्घाटन।
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन 29 जुलाई को जिले में होने जा रहा है। वे वारिसलीगंज में चीनी मिल की भूमि पर बनने वाले सिमेंट फैक्ट्री का शिलान्यास व ककोलत जल प्रपात के किये गये सौन्दर्यीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।
पिछले कोरोना काल से जिले का कश्मीर ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात का आनंद सैलानी नहीं ले पा रहे थे। ऐसा सौन्दर्यीकरण कार्य में विलम्ब के कारण हो रहा था। अब देवघर से वापसी के क्रम में कांवरिया ककोलत के सौन्दर्यीकरण का आनंद ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत का सौंदर्यीकरण कार्य वन विभाग द्वारा कराया जा रहा है।
इस कारण पिछले तीन वर्षों से ककोलत सैलानियों के आने-जाने के लिए बंद था। वहां, कई कार्य कराए जा रहे हैं। वाटर फॉल के पास कुंड का निर्माण, नीचे में वृद्ध व बच्चों के लिए कुंड का निर्माण, चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, रेलिंग का निर्माण, चेंजिंग रूम का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेजयल की व्यवस्था, वेंडिंग जोन का निर्माण, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
ककोलत जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित है। पहाड़ों के उपर से गिरती जलधारा की शीतलता सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हालांकि, लम्बे समय तक यह विकास से उपेक्षित रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने यहां का दौरा किया।ककोलत सौन्दर्यीकरण के लिये करीब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। तीन चरणों में काम पूरा होना था । मई 2024 तक काम पूरा- होने का लक्ष्य था।
लेकिन बीच बीच में बाढ़ की उग्रधारा के कारण कार्य बाधित हुआ। पहली बार सीएम 30 दिसंबर 2018 को ककोलत पहुंचे थे। पिछली बार सीएम 27 मई 2022 को आए थे। तब उन्होंने कहा था कि काेरोना के कारण काम बाधित हुआ, अब काम को तेज करने का निर्देश दिया गया है।
लेकिन, मई माह में हुई बारिश की उग्रधारा ने मंसूबे पर पानी फेर दिया। निर्माण से संबंधित कई सामग्री को उग्रधारा बहा ले गयी जिससे समय पर कार्य पूरा नहीं होने के कारण ककोलत का सौन्दर्यीकरण में बिलम्ब के कारण सैलानियों के लिए खोल पाना तत्काल संभव नहीं हो पा रहा था।
अब जब मुख्यमंत्री को उद्घाटन करना है तो कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही आगमन की प्रशासनिक तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। चूंकि आगमन सड़क मार्ग से संभावित है इसलिए सड़कों का रंग रोगन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 23 2024, 15:11

नवादा :- बिजली चोरी के आरोप में छः पर जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज।
नवादा जिले के सिरदला बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कनीय अभियंता नाशीरुद्दीन अंसारी ने क्षेत्र के सांड़ मंझगांवा पंचायत के भोला कुरहा, घघट पंचायत के कोसुंभातरी गांव में सघन छापेमारी कर बिजली चोरी के आरोप में छः के खिलाफ सिरदला थाना में जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
जानकारी देते हुए कनीय अभियंता ने बताया कि कोसुंभातरी ,भोला कुरहा गांव में बिजली चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना आकलन के बाद धावा दल गठित कर कोसुंभातरी गांव में छापेमारी की गयी जिसमे दिनेश कुमार पर 10340 रूपया, महावीर प्रसाद पर 10340 रुपए, भोला कुरहा गांव के उमाकांत चौहान पर 9045 रुपए, चंदन कुमार पर 10098 रुपए, नंदलाल चौहान पर 11194 रुपए, लखन चौहान पर 12322 रुपए जुर्माना लगाते हुए, परनाडाबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।

सिरदला बिजली विभाग के कनिय अभियंता ने बताया की सभी बिजली के पीवीसी तार को काट कर अवैध रूप से एल टी लाइन से टोका लगा कर बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है । छापेमारी के क्रम में बिजली विभाग के मानव बल प्रवेश राजवंशी, नरेश कुमार चौधरी, राजेश कुमार, रूपेश कुमार, प्रवेश राजवंशी ,धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!