जिले में डेंगू के चिन्हित किए 20 हाॅट स्पाॅट
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। भदोही के राजपुरा क्रासिंग आलमपुर के साथ ज्ञानपुर पुरानी बाजार और बालीपुर समेत 20 हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। ये सभी हाॅट स्पाॅट ऐसे स्थान पर बने है। जहां बीते साल दो से अधिक केस मिले थे। विभाग की टीम निरंतर हाॅट स्पाॅट की निगरानी करेगी।
बीते साल रिकॉर्ड 280 मरीज मिले थे। इस आंकड़े को देखते हुए विभाग तैयारियों में लगा हुआ है। मानसून सीजन शुरू होते ही ग्रामीण इलाकों के साथ बस्तियों में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है। खासकर मलिन बस्तियों और गंदगी वाले इलाकों में यह समस्या सबसे अधिक होती है। डेंगू के मरीज गंदे या पुराने हो चुके पानी में ही पनपते हैं। ऐसी बस्तियों में स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी होती है।
बीते साल जिले में रिकॉर्ड 280 डेंगू मरीज मिले थे। बीते एक दशक में सबसे अधिक डेंगू मरीज मिलने पर इस बार विभाग पहले से ही सतर्क हो गया है। डेंगू के रोकथाम को लेकर शुरू से ही तैयारियां चल रही है। एक महीने तक चलने वाले संचारी रोग अभियान में भी गांव-गांव ब्लीचिंग पाउडर और दवाओं का छिड़काव किए जाने के साथ - साथ लोगों को संक्रामक बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
अब विभाग ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है। जहां बीते साल दो से अधिक डेंगू मरीज मिले थे। इन सभी स्थानों को हाॅट स्पाॅट चिन्हित करते हुए विभाग यहां विशेष निगरानी रखेगा। बीते साल भदोही, ज्ञानपुर,नई बाजार, खमरिया, घोसिया के इलाकों में ही 100 मरीज मिले थे। ऐसे में इन स्थानों पर हाॅट स्पाॅट सबसे अधिक है।
यहां बनाएं बने हाॅट स्पाॅट
स्वास्थ्य विभाग ने भदोही नगर में
राजपुरा क्रासिंग, आलमपुर, पुरखापुर, पचभैया, दरोपुर, छेड़ीबीर, नई बाजार में नई बाजार,औराई के सहसेपुर, उगापुर, ज्ञानपुर में पुरानी बाजार, वार्ड नंबर पांच और नौ के बालीपुर, सीतामढ़ी, सुरियावां नगर, मोढ़, घोसिया और खमरिया जैसे स्थान हाॅट स्पाॅट के रुप में चिह्नित है।
बीते साल डेंगू मरीज मिलने के बाद इस बार विशेष तैयारी के तहत 20 हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की विशेष निगरानी रहेंगी। जिससे डेंगू पर नियंत्रण रखा जा सके।
रामआसरे पाल
जिला मलेरिया अधिकारी
Jul 26 2024, 17:35