जल जीवन मिशन से संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ, जल ही जीवन है हर घर में जल जरूरी
दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर ।जल जीवन मिशन हर घर जल योजना से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम खलीलाबाद विकासखंड के सभागार कच्छ में शुभारंभ किया गया प्रदेश सरकार की चलाई जा रही बहु उपयोगी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के संबंध में सभागार कक्ष में दो दिवसीय कार्यशाला किया गया शुभारंभ ।
महिलाओं को इस योजना के बारे में जन-जन प्रचार प्रसार के लिए लोगों को उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के तहत नियुक्त किए गए प्रशिक्षक तुषार श्रीवास्तव द्वारा शासन के इस भाइयों बहु उपयोगी योजना के बारे में पानी की समस्या व उसकी गुणवत्ता के बारे में लोगों को विधिवत जानकारी दी गई । अर्विन्द् वर्मा द्वारा बताया गया कि पीने पानी का गुणवत्ता मानक के अनुरूप होना चाहिए, पीने के पानी तक गांव के सभी लोगों को बराबर बराबर मात्रा में वितरण होना चाहिए, परियोजना बनाने में ग्राम वासियों की समुचित भागीदारी न होना, अपनेपन की भावना का अभाव होना जिससे प्रचलन वह रखरखाव में समस्याएं आना निर्माण अधिनियम परियोजनाओं के बीच में ही विवाद होना हो जाना आज तमाम तरह की शिकायतें सुनने में आती हैं।
इस संबंध में बताया गया कि दूषित पानी से होने वाली बीमारियो के बारे में समय से पहले पीने वाले पेयजल को जांच पड़ताल अवश्य कर ले जिसके लिए सीजन में दो बार जांच करना नितांत आवश्यक है पहली मर्तबा गर्मी शुरू होने के पहले दूसरी तरफ बरसात होने के बाद अपने हैंडपंप या पीने वाले पानी को समय-समय पर जांच कराते रहना चाहिए कार्यक्रम में खलीलाबाद विकासखंड के एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह सहित आंगनवाड़ी की सैकड़ो महिलाएं व जल मिशन,इस दौरान डी.सी.ओपी तिवारी , सी. बी. एंड टी - इन्द्र दूबे, डी. पी. एम. यू - विवेक पाण्डेय,तथा ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Jul 26 2024, 09:41