एडीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
फ़तेहपुर  जिला अस्पताल में ब्याप्त खामियों व अनियमितताओं समेत दलालों के हस्तक्षेप के आये दिन सामने आ रहे मामलो को संज्ञानरत रखते हुए गुरुवार को एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई, महिला वार्डो की साफ सफाई व अन्य ब्यवस्थाओं को परखा साथ ही जांच रिपोर्ट रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, व स्टॉक रजिस्टर का बारीकी से सत्यापन किया। उन्होंने अस्पताल कर्मियों को ब्यवस्थाओं की बेहतरी के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से मुखातिब हो उनसे उनकी समस्याओं के बावत विस्तृत जानकारी हासिल कर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत जानकारी हासिल की।
प्रसूताओं को मिलने वाले नाश्ते व आहार की गुणवत्ता की भी जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल में तैनात डॉक्टरों व अन्य कर्मियों की ब्यवहार शैली के बावत भी विस्तृत जानकारी हासिल की। जिसको लेकर मरीजों व उनके तीमारदारों ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि डॉक्टरों द्वारा दवाएं व जांचे बाहर की लिखी जाती हैं। जिस पर उन्होंने नाराजगी ब्यक्त करते हुए सीएमएस को कड़ी फटकार लगाते हुए मरीजों को दवाएं व जांचे अस्पताल के अंदर से देने व कराने के निर्देश दिए और आइंदा शिकायत की दशा में सख्त कार्यवाही के लिए चेताया। इस दौरान उन्हें अस्पताल के अलग अलग वार्डो में सन्दिग्ध लोग दिखाई पड़े। जो कि निरीक्षण टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। एडीएम श्री सिंह ने संदिग्धों से सख़्ती के साथ पूछताछ करने के निर्देश दिए जिनसे देर शाम तक पूछताछ जारी रही। उन्होंने जिला अस्पताल के सीएमएस सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने चेम्बरो मे दलालों बाहरी ब्यक्तियो को हरगिज प्रवेश न करने दें। और न ही बाहर के किसी पैथोलॉजी अथवा मेडिकल स्टोर संचालक को अन्यथा की दशा में सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीएमएस समेत अस्पताल में तैनात समस्त डॉक्टर व महिला पुरुष स्टॉफ कर्मी मौजूद रहे।

कारगिल विजय दिवस पर युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस
फतेहपुर में भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो कि 60 दिनो तक चलने के उपरान्त 26 जुलाई को भारत विजय के साथ समाप्त हुआ। कारगिल विजय की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेतृत्व मे आम जन मानस द्वारा मसाल जुलूस का आयोजन किया गया। भारतीय जवानो के सम्मान मे वर्मा चौराहे से पटेल नगर चौराहे तक भारत माता कि जय के नारो के साथ विजय ज्योति के रुप मे मसाल जुलूस निकाला गया।  जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता भारत शांति पुर्ण ढंग से हल करने का घोषणा पत्र का उलंघन करते हुए पाकिस्तान अपने सैनिको और अर्ध सैनिक बलो को छिपा कर नियन्त्रण रेखा के पार भेजने लगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनने के बाद अंततः भारत सरकार के तत्कालीन प्रधानमन्त्री अटलबिहारी बाजपेई ने आपरेशन विजय के नाम से दो लाख सैनिको को कारगिल क्षेत्र मे भेजा। इस युद्ध मे 527 सैनिको ने अपने जीवन का बलिदान देते हुये भारत को विजयश्री दिलायी। बताया कि विजय दीप 25 घण्टे तक जलता रहेगा साथ ही 26 जुलाई को सुबह से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिताओं के बाद प्रेक्षाग्रह मे पूर्ण समापन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रवासी रुद्र मिश्र, जिला महामन्त्री प्रसून तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चन्देल, आशीष तिवारी, गौरव अग्रहरी, सावन गुप्ता, सत्यम बाजपाई, कुलदीप मौर्य, अनुभव शुक्ला, आशुतोष पाल, सत्यम अग्रवाल, अमित गुप्ता, घनश्याम राजपूत, निर्भय यादव, सत्यम अग्रवाल, आदित्यंश सिंह, सूचित सिंह, राज पटेल, गौरव, बिपिन, पीयूष, शिवम, आशीष, गौरव, शिशिर, आदित्य, तनिष्क, आर्यन, आदर्श, सुधांशु, सुयश अंबेडकर आदि मौजूद रहे।

विक्षिप्त किशोर को पुलिस ने भेजा चाइल्ड लाइन
फतेहपुर । रात को भटकते हुए एक किशोर को ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। 112 पुलिस किशोर को कोतवाली ले गई। जहां से बुधवार को उसे चाइल्ड लाइफ लाइन भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव में मंगलवार की रात एक 14 वर्षीय किशोर भटकते भटकते पहुंच गया। लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ लग गई, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर को कोतवाली ले गई जहां से उसे चाइल्ड लाइफ लाइन भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार किशोर ना बोल सकता है ना ही सुन सकता है। मानसिक रूप से अस्वस्थ भी दिखाई देता है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन जानकारी नहीं हो पाई।
खेतों में शौच के लिए गई महिला के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी
फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 21 जुलाई 2024 की शाम जब वह शौच के लिए खेतों में गई थी, तब गांव के प्रीतम सिंह पुत्र राम बरन और उनके साथी संजय पुत्र रामसिंह ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और छेड़खानी की।
पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। घटना की सूचना मिलने पर जब पीड़िता का लड़का और पति मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने उक्त लोगों के घर परिजनों से शिकायत की, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बताया कि उसने थाना बकेवर में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उल्टा, मुसाफा चौकी थाना बकेवर पुलिस द्वारा उन्हें समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। मामले की जांच जारी है।

सागर कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी पर उठे सवाल: भारतीय किसान महिला मोर्चा ने की शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
फ़तेहपुर जिले के सागर कॉन्वेंट स्कूल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम से शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूल प्रबंधक पक्की रसीद नहीं देते और बच्चों को स्कूल से निकाल देते हैं। डीएम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
फतेहपुर जिले में बिजली समस्या को लेकर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के सैकड़ो किसानो ने ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर टोल प्लाजा के सामने जमकर प्रदर्शन किया फिर धरने में बैठ गए और बांदा टांडा हाइवे को आधा घंटे तक जाम रखा। किसानों के धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार अमृत कुमार और बिजली एसडीओ अभिनव कुमार, ललौली थाना प्रभारी बच्चेलाल प्रसाद ने मौके पर पहुचकर किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने मांग करते हुए बताया कि जनपद में लोवोल्टेज और बिजली कटौती की गंभीर समस्या है जिसकी वजह से धान की रोपाई प्रभावित है जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि डबल ग्रुप की बिजली दी जाए।बिजली विभाग के जिम्मेदार किसानों के प्रति गंभीर नही है। इनके उदासीन रवैये की वजह से बिजली समस्या और किसानों की समस्याओं का निराकरण नही हो रहा है। कई सालों से उपकेंद्रों में जमे हुए लाइनमैन और एसएसओ (आपरेटर) को दूसरे उपकेंद्रों में ट्रांसफर किया जाए। किसानो ने जिलाधिकारी के नाम से संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अमृत कुमार को सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। इस मौके पर
जिला संगठन मंत्री रवि शंकर पटेल, कमलेश मिश्रा, भानू पटेल, श्याम किशोर पटेल, प्रकाश पटेल, राजू, सरोज पटेल, रामचन्द्र, अमरपाल, कल्लू पटेल, विकास विश्वकर्मा समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
धाता मे बिजली समस्या को हुआ चक्का जाम

तहसील खागा क्षेत्र में किसानों को धान की रोपाई के लिए बिजली पर्याप्त नहीं मिल पा रही है जहां सैकड़ों किसानों की धान की बेढ़ (नर्सरी) सूख गई है बिजली न मिलने के कारण किसान अपनी धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है। क्षेत्र मे अक्सर लाइन टूट कर गिर जाती है। तहसील अध्यक्ष किसान यूनियन अखिलेश सिंह ने कहा कि जब बिजली कर्मचारियों को फोन मिलाते हैं तो फोन नहीं उठाते। गुस्साए लोगों ने चक्का जाम करते हुए विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जमकर नारेबाजी की, को अधिकारी न्याई है, वो हमारा भाई है। जो अधिकारी गुंडा है उसके लिए हमारा डंडा है, और ये तो अभी अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। धरने के बाद तहसीलदार जगजीत को ज्ञापन देकर किसान संगठन ने धरना समाप्त किया।

गर्भपात कराने के बाद पीड़िता के परिवार को धमका रहा आरोपी,दुष्कर्म के बाद खुलेआम घूम रहे आरोपी का दुस्साहस
फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग किशोरी को हवस का शिकार बना डाला था जिससे उसको गर्भ आ गया जिसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। अब पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।   बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अधेड़ ने विगत कुछ माह पूर्व एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना डाला था। पीड़िता नाबालिग किशोरी ने परिजनों को न बताकर मामले को दबा दिया था लेकिन कुछ माह बाद नाबालिग किशोरी के छह माह का गर्भ ठहर गया तब परिजनों को जानकारी हुई तो आरोपी ने धमकाकर उसका गर्भपात करवा दिया अब पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी अमर सिंह ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद गर्भपात प्रकरण की जांच चल रही है। इस मामले में पीड़ित के भाई ने रविवार को चांदपुर थाने में लिखित शिकायत दी है जिसने कहा है कि अमर सिंह पुत्र सूबेदार ने उसकी बहन के साथ दुराचार किया है फिर जबरन एक निजी हॉस्पिटल में गर्भपात करा डाला है। अब मामले को दबाने और किसी से शिकायत न करने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। किशोरी के भाई ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस बावत चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है जाँच प्रेषित कर दी गयी है जाँचकर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी।

14 वर्षीय छात्रा का अपहरण, तीन पर एफआईआर
फतेहपुर जिले में स्कूल गई 14 वर्षीय छात्रा रहस्मय ढंग से गायब हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को दी तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है जो शनिवार को अपने विद्यालय चांदपुर थाना के अंतर्गत वृज बिहारी शिक्षण संस्थान न्योरी जलालपुर पढ़ने गई थी। देर शाम तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का शक उसकी एक सहेली पर हुआ है जिस पर पिता अखिलेश ने जनपद बांदा के अतर्रा निवासी दामिनी, उसके पिता प्रवीण कुमार, भाई अमरीश के खिलाफ पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि तीन लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।

मंदिर से घंटे उड़ा ले गए चोर,सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोड हाईवे में रानीपुर के समीप गंगा प्रसाद यादव का मंदिर है जहां से चोरों ने घंटो को चुरा लिया है। गंगा प्रसाद ने बताया एक घंटा 10 किलो का पीतल का, अन्य चार छोटे घंटे पीतल के थे। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह 4 बजे घंटे खोलकर बाइक से ले जाते दो चोर दिखाई पड़ रहे हैं। गंगा प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी है।
16 जुलाई को मंदिर के पास ही हाजीपुर मोड में राजू के कारखाना से लोहा चोरी हुआ था। राजू के कारखाने में कैमरे लगे हुए हैं। शिवालय से घंटे चोरी की घटना भी इन्हीं कैमरों में कैद हुई है।

पेड़ लगाने को लेकर विवाद में भाई ने भाई की हत्या की
फतेहपुर जिले के राक्तपुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। घटना 21 जुलाई 2024 की शाम लगभग 3:30 बजे की है। मृतक चन्द्रप्रकाश के बेटे ने इस घटना की जानकारी दी।
मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता चन्द्रप्रकाश और उसकी मां कुसुम कली प्रधान द्वारा दिए गए अमरूद के पेड़ को खेत में लगाने गए थे। वहां पहुंचते ही उसके चाचा कृष्ण पाल और उनके छोटे बेटे विपिन ने पेड़ लगाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और उसके पिता पर हमला कर दिया।
मृतक के बेटे के अनुसार, उसके पिता पिछले दो-तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे। उसने बताया कि कृष्ण पाल ने उसके पिता का गला दबा दिया और विपिन ने उनके सीने पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय उसकी मां ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। मृतक के बेटे ने यह भी बताया कि इस घटना को गांव के कई लोगों ने देखा।इस मामले में पुलिस अधीक्षक से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।