देवघर- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से श्रद्धालु की सुविधा को देखते हुए 32 सूचना केंद्र बनाए गए।
देवघर:
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के सफल संचालन को लेकर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 32 सूचना केन्द्र बनाये गये हैं। इन सभी सूचना केन्द्रों में मोबाईल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं से त्वरित सम्पर्क स्थापित करते हुए उनके परिजनों से मिलाया जा सके। साथ ही मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की सूचना व सहायता हेतु कुल 32 सूचना केन्द्रों का फोन नंबर जारी किया गया है, जो निम्न है-दुम्मा-8757141096, कलकतीय- 8757141096, आध्यात्मिक भवन-8757147095, बांक-8757147144, सरासनी-8757141140, खिजुरिया-8757141265, रांगा मोड़ 8757141162-, बाघमारा-8757147335, कोठिया-8757147630, भुरभूरा-8757141181, देवघर कॉलेज रेलवे स्टेशन-8757147659, हिन्दी विद्यापीठ-8757142518, नेहरू पार्क-8757147713, फुट ओवर ब्रिज-8757141229, सुविधा केन्द्र बाबा मंदिर-8757147570, भट्ठर धर्मशाला-8757147708, शिवगंगा गोलघर-8757142569, पुराना मीना बाजार-8757142531, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन-8757142566, जसीडीह रेलवे स्टेशन-8757141217, आर एल सर्राफ-8757147369, बीएड कॉलेज-8757147461, तिवारी चौक-8757142557, जलसार चिल्ड्रेन पार्क-8757142515, सरकार भवन मोड़-8757147159, सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट-8757147198, कालीबाड़ी-8757147361, नंदन पहाड़-8757147316, बरमसिया-8757147720, कुमुदनी घोष रोड-8757147516 एवं देवघर एयरपोर्ट देवघर 8757142430 है।
Jul 25 2024, 22:04